आज MBNS GROUP OF INSTITUTION, Run and Managed By Sri Acharya Gurukul Educational Trust* आसनबनी (चांडिल) के परिसर में ग्रामीण कल्याण को समर्पित एक भव्य *700+ कंबल वितरण* कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर *700 से अधिक ग्रामीणों को* कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झारखंड के *ईचागढ़ विधानसभा* क्षेत्र की माननीय *विधायिका सविता महतो* रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथियों में कॉलेज के *संरक्षक एवं काली मंदिर के महंत महंत विद्यानंद सरस्वती*, कॉलेज के गार्जियन *रामकेवल सिंह,* कॉलेज के *अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह,* *डायरेक्टर अनुपा सिंह,* जिला परिषद प्रतिनिधि *ओम लायक जी*, विधायक प्रतिनिधि *काबलू महतो जी*, ग्राम प्रधान *प्रबोध उरांव जी* तथा समाजसेवी *दिलीप महतो जी* उपस्थित रहे। सभी अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह उल्लेखनीय है कि कॉलेज द्वारा यह सामाजिक पहल पिछले चार–पाँच वर्षों से लगातार की जा रही है। पूर्व वर्षों में साड़ी, शाल, पैंट एवं शर्ट का वितरण किया जाता रहा है, जबकि इस वर्ष भीषण ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण का निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज की ओर से *श्री आचार्य गुरुकुल एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
वहीं, कॉलेज के *संरक्षक महंत विद्यानंद सरस्वती जी* ने संस्थान को भविष्य में यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ने तथा सामाजिक दायित्वों को और अधिक व्यापक स्तर पर निभाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के गार्जियन रामकेवल सिंह जी द्वारा माननीय विधायक सविता महतो जी, महंत विद्यानंद सरस्वती जी एवं ओम लायक जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, कॉलेज की डायरेक्टर अनुपा सिंह जी ने रामकेवल सिंह जी, ग्राम प्रधान प्रबोध उरांव जी एवं काबलू महतो जी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के *अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह जी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित ग्रामवासियों का हार्दिक अभिनंदन किया।* कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
MBNS ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अंतर्गत वर्तमान में निम्नलिखित शैक्षणिक संस्थान संचालित हैं
MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन*
MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी*
MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग*
MBNS इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रैजुएट स्टडीज*
इन संस्थानों के माध्यम से B.Ed., D.El.Ed., D.Pharm, B.Sc. Nursing, G.N.M., B.A., B.Com., BBA, BCA एवं Mass Communication जैसे विविध व्यावसायिक एवं शैक्षणिक पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के फोर्थ ग्रुप कर्मचारी *रवि सइस* की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही, जो प्रत्येक वर्ष इसी निष्ठा एवं समर्पण के साथ सामाजिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं।
जारीकर्ता
MBNS GROUP OF INSTITUTION, आसनबनी (चांडिल)


































