Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 12 मई 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में कनिका कपूर के साथ बॉलीवुड गानों पर थिरके कदम

11 मई 2025 : जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मना "बॉलीवुड नाइट" का कार्यक्रम। शाम के 5 बजे से रात के 9 बजे तक चला कार्यक्रम। बॉलीवुड सेंसेशन कनिका कपूर और डी जे कोयल हुए इस शाम में शामिल।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदनमोहन सिंह, कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कनिका कपूर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भावविचित्र और जमशेदपुरवाला "बॉलीवुड नाइट" में शामिल हुए। इसके पश्चात कनिका कपूर और बैंड को टोकन ऑफ एप्रिसिएशन दिया गया। "बेबी डॉल मैं सोने दी" के साथ कनिका कपूर ने की बॉलीवुड नाइट की धमाकेदार शुरुआत। कनिका कपूर ने छात्रों के फरमाइशों को सुनते हुए  "चीटियां कलाईयां" और "दा दा दस्से" जैसे गाने भी गाएं। कनिका के "एक दो तीन.." गाते ही छात्र इस पर झूमते और गाते दिखे।
इसके बाद डी जे कोयल ने एक से एक बॉलीवुड गाने बजाए, जिसने छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। "काला चश्मा" से लेकर "नशे सी चढ़ गई" पर झूमते दिखे विश्वविद्यालय के छात्र।
कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, फुड स्टॉल एवं अन्य कई तरह की मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से पूरे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस कॉन्सर्ट का भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा," ऐसे कल्चरल इवेंट्स के माध्यम से विद्यार्थियों को पढा़ई और मनोरंजन की गतिविधियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का अवसर प्राप्त होता है। विद्यार्थी जीवन सरल नहीं है। विद्यार्थियों का सम्पूर्ण ध्यान उनके शिक्षा पर होना चाहिए। लेकिन इस तरह के कार्यक्रम उन्हें उनकी प्रतिदिन की जीवनशैली से इतर कुछ मनोरंजन के पल प्रदान करता है। मनोरंजन संबंधित गतिविधियां भी शिक्षण प्रणाली का हिस्सा है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक परिवेश में उचित व्यवहार करने संबंधित अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम में प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा,विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा, सभी संकाय सदस्यों समेत लगभग 4000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध एंटी क्रॉप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित

भ्रष्टाचार के विरुद्ध एंटी क्रॉप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो का जिला स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित किया गया 
जमशेदपुर । एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (ACIB) द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन आदित्यपुर स्थित होटल राजप्रभा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
 इस बैठक में सभी राष्ट्रीय प्रमुखों, राज्य पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों एवं मिडिया कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना, संगठन को अधिक सुसंगठित करना तथा संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षित करना था। 
बैठक में संगठन के प्रमुख अतिथियों के रूप में मुख्य रूप से अभिजीत कुमार – संयुक्त निदेशक, मनीष कुमार शरण – राष्ट्रीय मुख्य सचिव, अविनाश कुमार – सहायक निदेशक, अनुनय श्याम कमल – राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड राज्य के प्रमुख पदाधिकारियों में शत्रुंजय कुमार – राज्य प्रमुख , अरविंद कुमार सिंह – राज्य प्रभारी , सुजीत कुमार पाठक – राज्य मुख्य सचिव , सुश्री गायत्री श्याम कमल – राज्य सचिव (महिला प्रकोष्ठ) , रंजन कुमार सिंह – राज्य सचिव (युवा प्रकोष्ठ) तथा सरायकेला खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों के पदाधिकारियों में बाबूलाल नाग – जिला प्रमुख, केशरी नंदन पांडे – जिला प्रभारी , अजीत कुमार सिंह – जिला कानूनी सलाहकार, विकास राय – जिला प्रवक्ता , सुरेश चंद्र महतो जिला अधिकारी , कमलेश ठाकुर – जिला सचिव, नागेंद्र कुमार – मीडिया प्रभारी, श्रीमती जानवी सिंह समाज सेवी सहित अन्य उपस्थित थे।

रविवार, 11 मई 2025

घरेलू कलह के लेकर बहरागोड़ा की युवक की आत्महत्या.......

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI



 बडशोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा गांव में एक युवक ने रविवार की दोपहर रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक तापस बेरा ( उम्र 22) था। उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी। परिजनों ने बताया की मृतक यूबक की मा काफी दिन पहले से आंध्रप्रदेश के विशाखा पटनम में किसी घरोई कंपनी में कार्य करती हैं। मृतक घर पर अपने पत्नी के साथ रहता था। बताया गया कि तापस बेरा हमेशा घर पर अपने मा तथा पत्नी के साथ झगड़ा करता था.बीते शनिवार भी कुछ कारण बस पत्नी के साथ कलह हुआ था उसके बाद पत्नी मालुआ गांव अपने मायके चली गई थी. रविवार सुबह तापस ने घर के पास पड़ोसी को खाना बनाने के लिए बोलकर अपना घर चला गया था. जब पड़ोसी ने दोपहर को खाना बन जाने के बाद तापस को बुलाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खुलने पर शक हुई. इसी समय बाकी लोगों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ दिया गया. फिर देखा गया कि अंदर पंखे पर रस्सी के सहारे तापस आत्महत्या कर लिया है. इसके तुरंत बाद बडशोल थाना के प्रभारी चंदन कुमार को सूचना दी गई. सूचना पाकर उन्होंने एसआई सोरेन तथा एएसआई महादेव बारला समेत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार वाले घरेलू विवाद में आत्महत्या की बात बता रहे हैं. इधर थाना प्राभारी चंदन कुमार ने कि शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया.पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी है.
  

शनिवार, 10 मई 2025

जमशेदपुर:आनंद मार्ग ,ओमप्रकाश बजाज एवं सविता बजाज पुण्य स्मृति का संयुक्त रक्तदान शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया...

संवाददाता


 जमशेदपुर : ओमप्रकाश बजाज ,सविता बजाज पुण्य स्मृति एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के संयुक्त प्रयास से 125वा मासिक रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 50 यूनिट रक्तदान किया एवं 100 पौधा वितरण किया गया. सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है-कारण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं. इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय रजक को ब्लड सेंटर में पौधा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित समीर सरकार,विमल बजाज,ललन शर्मा,हृदय नंद वर्मा ,विक्रम झा , संदीप तिवारी ,सुनील आनंद, सिद्ध कुमार उर्फ मुन्ना, मुकेश पांडे,सूर्यकुमार शुक्ला, आशीष सिंहा, आदि लोग उपस्थित रहे हैं.

jharkhand:-सेंट्रल इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिआईएफआरआई), बैरकपुर कोलकाता के संयुक्त प्रयास से स्वर्णरेखा नदी में झींगा पालन की संभावनाओं का गहन.........

 संबंधवाता:-देबाशीष नायक {BAPI}

झारखंड सरकार के मत्स्य निदेशालय और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के अंतर्गत कार्यरत सेंट्रल इनलैंड फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिआईएफआरआई), बैरकपुर कोलकाता के संयुक्त प्रयास से स्वर्णरेखा नदी में झींगा पालन की संभावनाओं का गहन अध्ययन किया गया। इस महत्वपूर्ण अध्ययन का नेतृत्व सिआईएफआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एके दास ने किया। उनके साथ वरिष्ठ वैज्ञानिक सी.एम. राषिष्ठ, वैज्ञानिक कौशलेश और सहयोगी मनीष कुजूर भी उपस्थित रहे।यह टीम पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गानूडीह बैराज के अन्तर्गत (जामशोला) पहुंची, जहां नरेगा योजना के तहत निर्मित झील व आसपास की नदी में सक्रिय महुआरों और स्थानीय मछुआरों द्वारा किए जा रहे झींगा शिकार और नदी की परिस्थिति का मूल्यांकन किया गया। टीम ने जिला मत्स्य पदाधिकारी अलका पात्रा एवं मत्स्य प्रसार पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा के सहयोग से झींगा, मछलियों और तलाब/नदी जल का सैंपल लिया। वैज्ञानिकों ने इन सैंपलों की सहायता से जल की गुणवत्ता और झींगा पालन की संभावनाओं का परीक्षण किया। प्रारंभिक अध्ययन में यह संकेत मिला है कि स्वर्णरेखा नदी में झींगा पालन की पर्याप्त संभावनाएं हैं। इसके आधार पर आगे झारखंड सरकार के मत्स्य विभाग एवं सिआईएफआरआई एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार करेंगे, जिससे स्थानीय मछुआरों को वैज्ञानिक पद्धति से झींगा पालन कर बेहतर आमदनी का अवसर प्राप्त हो सके। यह पहल न केवल नदी किनारे बसे महुआरों के पारंपरिक पेशे को नया जीवन देगी, बल्कि उन्हें स्थायी और सम्मानजनक आजीविका भी प्रदान करेगी।