Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः भारत की संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान - मनोज चौधरी

 

सरायकेला:  सरायकेला राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा पूज्य छऊ गुरुजनों एवं शिक्षाविदों का पुजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की मौके पर आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि भारत की संस्कृति में पूर्व का स्थान सबसे ऊंचा रहा है पुरातन दोहा में वर्णित है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय ।बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोविंद दियो बताया दोहे के रूप में परमात्मा ने भी गुरु को प्रथम वंदन करना बताया है आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती ने कहा कि 

गुरु भारतीय संस्कृति में हमेशा से पूजनीय रहे हैं, वे हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान और प्रकाश के मार्ग की ओर ले जाते हैं। सचिव सुदीप कवी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना गुरु के जीवन में सफलता मिलना मुश्किल है गुरु अंधकार से प्रकाश की और ले जाते हैं इस दौरान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत गुरु विजेंद्र पटनायक गुरु तरुण भोल गुरु संतोष कुमार कर (काशी) शुशील कुमार आचार्य गुरु आशिष कुमार कर को सम्मानित किया गया, गुरु आध्यात्मिक मार्गदर्शन के प्रेरणास्रोत हैं। मौके में आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी अध्यक्ष भोला महांती राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सह आर्टिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुदीप कवि उत्कल युवा एकता मंच के रूपेश साहू नीरज पटनायक गजेंद्र मोहंती विजय दोरोगा शिवनाथ मिश्रा पंकज साहू राकेश कवि एवं काफी संख्या में कलाकार मौजूद थे।








श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का मास कम्युनिकेशन विभाग: पूर्वी भारत में मीडिया शिक्षा का नया केंद्र

झारखंड के शैक्षणिक नक्शे पर तेजी से उभरता नाम श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, न सिर्फ तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में बल्कि पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में भी नई ऊँचाइयों को छू रहा है। हाल ही में, विश्वविद्यालय को झारखंड की शीर्ष 3 बेहतरीन उभरती निजी विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है, जो इसकी गुणवत्ता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

पत्रकारिता और जनसंचार विभाग यहां की सबसे चर्चित और आकर्षक विभागों में से एक है। यह विभाग छात्रों को मीडिया के हर पहलू में व्यावहारिक और अकादमिक दृष्टि से तैयार कर रहा है।

बीएजेएमसी (बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) कार्यक्रम युवा विद्यार्थियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, सोशल मीडिया, पब्लिक रिलेशन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और न्यू मीडिया के लिए तैयार करता है। इस कोर्स में समाचार लेखन, रिपोर्टिंग, फोटोजर्नलिज्म, एंकरिंग, प्रोडक्शन, एडिटिंग जैसे व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है।

इसके साथ ही एमएजेएमसी (मास्टर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) उन विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो मीडिया के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। इस पाठ्यक्रम में मीडिया रिसर्च, एडवांस्ड प्रोडक्शन टेकनीक, पब्लिक रिलेशन्स, एडवरटाइजिंग और कंटेंट डेवलपमेंट पर गहन प्रशिक्षण दिया जाता है।


जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय पीएचडी इन मास कम्युनिकेशन और रिसर्च की दुनिया में कदम रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। यहां के रिसर्च गाइड्स और संसाधन, शोधार्थियों को समाज और मीडिया के बीच के जटिल रिश्तों को समझने और नई दृष्टि से प्रस्तुत करने में सहायता करते हैं।


श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग अत्याधुनिक स्टूडियो, डिजिटल न्यूजरूम, मल्टीमीडिया लैब और अनुभवी फैकल्टी के साथ छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करता है। विभाग के नियमित इंडस्ट्रियल विज़िट, वर्कशॉप्स, सेमिनार और इंटर्नशिप के अवसर छात्रों को वास्तविक अनुभव प्रदान करते हैं। तेजी से बदलते मीडिया लैंडस्केप में, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का यह विभाग झारखंड और पूर्वी भारत के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।


श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग केवल शिक्षा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार, संवेदनशील और क्रिएटिव मीडिया प्रोफेशनल तैयार कर रहा है। यही कारण है कि आज यह विभाग न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है।

एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय "एक पौधा माँ के नाम" था।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएफएस, शबा आलम अंसारी, फील्ड डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट, डालमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, पूर्वी सिंहभूम ने भाग लिया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने आईएफएस अधिकारी बनने का सफर तय किया।


शबा आलम अंसारी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।


कार्यक्रम की शुरुआत निदेशिका डॉ. अनुपा सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को वन महोत्सव के महत्व और पौधारोपण के लाभों के बारे में बताया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया और वन संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।


इस अवसर पर शबा आलम अंसारी ने कहा कि वन संरक्षण हमारे भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को वन संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन करके वन संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को वन संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शबा आलम अंसारी के प्रेरणादायक भाषण ने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

शहीद किशन दुबे को पुण्यतिथि पर श्री परशुराम शक्ति सेना ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं ने लिया देश सेवा का संकल्प।

 

जमशेदपुर, पुलिस मेडल पर फीर गैले ट्रीआवाड मरणोपरांत से सम्मानित शहर के अमर शहीद किशन दुबे के पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्री परशुराम शक्ति सेना केंद्र कमेटी एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी ने अमर शहीद किशन दुबे के चित्र पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सीमा सुरक्षा बल के जवान शहीद किशन दुबे 9 जुलाई 2015 को सीमा पर पाकिस्तानी सेना के साथ गोलीबारी में शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री परशुराम शक्ति सेना केंद्रक कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि युवाओं को शहीद किशन दुबे के आदर्श पर चलना चाहिए और जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रथम राष्ट्री को भावना पर अमल करना होगा। इस अवसर पर शहीद किशन दुबे को माता, उनके भाई, एवं श्री परशुराम शक्ति सेना के अभिषेक पांडेय, सौरभ पाठक, राजा ओझा, वेद प्रकाश तिवारी, मनबोध मिश्रा, कार्तिक झा, ओम कार झा, आदि उपस्थित थे।








बहरागोड़ा:-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपाइयों ने किया पुरोहितों को नमन.....

 बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा:-आज भाजपा बहरागोरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्य में बीविन्न मंदिरों एबं आश्रम में पूजा करने वाले पुरोहितों को अंगवस्त्र फल एबं मिठाई दे कर नमन किया इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि जिला अध्यक्ष चांडी चरण साव उपस्थित हुए,कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी के रूप में प्रहल्लाद घोस,कबिन्द्रनाथ कुंडू,अपूर्व सुंदर दास,ननिगोपाल साव संपन्न कराये,पुरोहितों के रूप में सुमन कुमार मिश्र,दुर्गापद पाठक,तपन आचर्या,रामकुमार मिश्र को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल,अर्चना दास,शुक्ला बेरा,डोली मुर्मू,गौरी महतो,राजू महतो,दुर्गा गिरी,जगन्नाथ नायक,समिर नंदी,टुना नायक,तरुण बेरा आदि उपस्थित थे।

खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा नदी में भी जल स्तर बढ़ा

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण खरकई नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, जबकि स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और खतरे के निशान के निकट पहुंच गया है।

🔹 *खरकई नदी (आदित्यपुर पुल स्थल):*

▪️ खतरे का स्तर: 129.00 मीटर

▪️ वर्तमान जल स्तर: 129.96 मीटर

🔹 *स्वर्णरेखा नदी (मानगो पुल स्थल):*

▪️ खतरे का स्तर: 121.50 मीटर

▪️ वर्तमान जल स्तर: 120.64 मीटर

आमजन से अपील की जाती है कि वे निम्न इलाकों—नदी किनारे बसे हुए क्षेत्रों, निम्न भूमि वाले मोहल्लों आदि में विशेष सतर्कता बरतें। आवश्यकता न होने पर जलभराव/नदी के आसपास जाने से बचें।

आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन अथवा आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

⚠️ *सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।*

बुधवार, 9 जुलाई 2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी कोटि के विद्यालय को 10 जुलाई को बंद रखने का दिया गया आदेश

भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटो में जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना जतायी गई है, जिससे जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों को दिनांक 10.07.2025 को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो इसके मद्देनजर ऑनलाईन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे। आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय / संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत् कार्रवाई हेतु उत्तरदायी होंगे।



=========================

*Team PRD (East Singhbhum)*

=========================

बहरागोड़ा:-गलत रूप से अपरिभासित चौहद्दी को निरस्त करते हुए चौहद्दी का पुनः निर्धारण हो तप्तश्चात सीमांकन हो -कलन महतो*...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल थाना अंतर्गत जमीरडीहा में लक्ष्मीकांत महतो ने बहरागोड़ा अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी निजी जमीन बंटवारा करने के लिए मांग किया है. उसी के आलोक में बुधवार को मापी करने के लिए अंचल कार्यालय से अमीन और बरसोल पुलिस भी मौके पर पहुंचे. लेकिन पता चला की डीड में बर्णित चोहूदी वर्तमान में भौगोलिक स्थिति के साथ मिलन नहीं हो रहा है. जिसके चलते आज मापी संपन्न नहीं हो पाया.उसके बाद द्वितीय पक्ष प्रभंजन महतो ने एक आपत्ति जताई है की चोहूदी का पुन निर्धारण किया जाये. उसके बाद मापी किया जाये फिर सीमांकन हो. इस अबसर पर जेएलकेएम महामंत्री कलन महतो ने कहा की जमीन मापी के दौरान डीड में बर्णित चोहूदी काल्पनिक आधारित है.जो की पूर्ण रूप में परिभाषित नहीं है. इसलिए दोनों पक्ष को धारित भूमि के अनुपात सामनाता देते हुए सामान अनुपात में बटवारा कर दिया जाये. साथ ही उपायुक्त से मांग किया है की पुन एक बार चोहूदी का निर्धारण करके मापी किया जाये.

जिले के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को पद पर हटाते हुए किया डिमोशन

 

जिले के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को पद पर हटाते हुए किया डिमोशन,

Seraikella स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले के सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार को सिविल सर्जन के पद पर हटाते हुए उनकी डिमोशन कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर अजय कुमार को जमशेदपुर के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग अवर सचिव अजय कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है जिसमें झारखंड के कई जिलों में सिविल सर्जन का स्थानांतरण किया गया है ।

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के विकास के लिए उपायुक्त से मिला आर्टिस्ट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल

 

सरायकेला: सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी अध्यक्ष भोला मोहंती एवं कलाकारों ने उपायुक्त नितिश कुमार सिंह से शिष्टाचार मुलाकात की एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया मुलाकात के क्रम में विश्व प्रसिद्धि प्राप्त सरायकेला की पहचान से जुड़ा हुआ राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र की दयनीय स्थिति से अवगत कराया प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि कला केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है और कला केंद्र के पूरा परिसर जंगल का रूप ले लिया है नगर पंचायत के द्वारा कभी भी साफ सफाई नहीं की जाती है प्रतिनिधि मंडल द्वारा कला केंद्र के विकास के लिए इन विषयों को प्रमुखता से रखा गया जिसमें चैत्र पर्व 2025 के आयोजन में सहभागिता करने वाले कला केंद्र के कलाकारों को सम्मानजनक पारितोषिक राशि देने, प्रोजेक्ट को जल्द चालू करवाने, पर्यटन विभाग की राशि से जिला परिषद द्वारा राजकीय छऊ कलाकेंद्र का जीर्णोद्वार के कार्य को अविलंब शुरू करवाने जैसे अन्य विषयों पर मांग रखी उपायुक्त महोदय द्वारा सभी मांगों का नियम अनुसार जल्द निराकरण की बात कही गई मुलाकात के क्रम में राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कुमार कवि संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ कलाकार ब्रजेंद्र पटनायक संतोष कुमार कर एवं अविनाश कवि मौजूद थे।