Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025

बहरागोड़ा: कुंआ में गिरे दोनों मजदूर का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा घर, विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों का बने सहारा.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव के दो मजदूर बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भमाल गांव में कुआं पर गिर जाने के दौरान मौत हो गया था. शुक्रवार को दोनों शब झाड़ग्राम में पोस्टमार्टम होने के बाद गांव लाया गया. गांव में शब पहुंचते ही गांव के सभी लोग मृतकों के घर पहुंच गए.सभी लोगों के आँखों से आंसू थम नहीं रहे थे. ग्रामीणों के मुताबिक मृतक वृंदावन मुंडा के 9 साल का बेटा देव मुंडा और कार्तिक मुंडा का 3 साल की बेटी अर्चना मुंडा का देखभाल कौन करेगा यह सबसे बड़ी चिंता की विषय है. दोनों मृतकों के शब घर आने के बाद दोनों के बृद्धा पिता टकटकी लगाए हुए अपने बेटे की शब की और देख रहे थे. उनके अंशु थमने का नाम ही नहीं ले रहा था.
विधायक समीर मोहंती दोनों परिवारों के बीच पहुंच कर परिजनों का सहारा बने: शुक्रवार दोपहर में शब घर पहुंचने के बाद विधायक समीर मोहंती अपने टीम के साथ दोनों मृतक के घर पहुंच कर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया. परिजनों की की स्थिति देखकर विधायक भी अपनी आंसू नहीं रोक पाए. इस अवसर पर विधायक ने दोनों ही परिवारों के वृद्ध पिता का पिट पर हाथ थपथपाये हुए कहा होनी को तो कोई टाल नहीं सकता लेकिन में सदैव आपके परिवार के साथ खड़ा हूँ. बच्चों का कभी कोई परेशानी नहीं होगी. सदैव आपकी बेटा की तरह परिवार के साथ खड़ा रहूंगा. इस अवसर पर विधायक ने दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता तथा 50,50 किलो चावल प्रदान किया. उन्होंने मुआवजा के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त और डीडीसी से बात की है. जितना जल्दी हो सकेगा मुआवजा का व्यवस्था करेंगे. तथा दोनों के पत्नी को मैया सम्मान योजना की लाभ दिलाने के लिए पहल करेंगें. कहा की उक्त दोनों परिवार को सभी तरह का सहायता मुहैया कराया जाएगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा,निजी सचिव बिशाल बारीक,पिंटू दत्त, अशोक सेन, राकेश दास, कमल दत्त,जीतेन्द्र ओझा,बिस्वाजीत पाल, बिसु ओझा,दीपक महापात्र,जोदूपति राणा,सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में विकास योजनाओं पर विधायक समीर मोहंती ने अधिकारियों संग की बैठक................


बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय मे शुक्रवार को सभागार में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती और अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक मे प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की स्थिति का मूल्यांकन करना और विकास की रफ्तार को गति देना. विधायक ने विशेष रूप से अबुआ आवास योजना, पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण सड़कों की स्थिति, मईंया योजना, वृद्धा और विधवा पेंशन, तथा भूमि विवाद जैसे विषयों को बैठक में प्रमुखता से उठाया. उन्होंने अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए स्पष्ट निर्देश दिए.विधायक समीर मोहंती ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर विशेष बल देते हुए कहा कि मानसून के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन को पूरी तरह सजग रहना चाहिए.उन्होंने आवश्यक संसाधनों और कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा.बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से असित मिश्रा, रासबिहारी साउ,निर्मल दुबे,पप्पू राउत,यदुपति राणा,नाड़ू गोपाल माईति, बिषु ओझा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इन लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को साझा करते हुए समाधान की मांग रखी.

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान


जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी और मणिपाल अकेडमी हायर एजुकेशन ( माहे)की घटक इकाई मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के मध्य हुए समझौता ज्ञापन एम ओ यू के दस्तावेजों का आदान-प्रदान आज जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ Iयह कार्यक्रम जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के पूर्व ङीन एवं सलाहकार डॉ प्रदीप कुमार, वर्तमान ङीन प्रोफेसर ओ बी जी ,मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, डॉ हरीश चंद्र बंधु ,कुल सचिव जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, डॉ राजेंद्र कुमार जायसवाल ,परीक्षा नियंत्रक सह गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रह्मण्यन, जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर सैयद इरफान अली ,विभाग अध्यक्ष, कम्युनिटी मेडिसिन, प्रोफेसर जरीना बेगम ,कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं डॉ स्वाति शिखा ,एसोसिएट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज की उपस्थिति में हुआ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता ने दोनों संस्थाओं को इस समझौता ज्ञापन के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्थाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोफेसर डॉक्टर प्रदीप कुमार एवं प्रोफेसर डॉक्टर हरिश्चंद्र बंधु ने भी इस समझौते के लिए दोनों संस्थाओं को बधाई दी ।इस गतिशील समझौते से दोनों संस्थाओं के सामुदायिक आउटरीच गतिविधियों ,फैकल्टी आदान-प्रदान और शोध में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा ने दिया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी एवं शिक्षक गण ङाॅ सलोनी कुजूर, डॉ अन्नपूर्णा झा, ङाॅ कामिनी ,ङाॅ अमृता कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी ,ङाॅ सनातन दीप ,ङाॅ पुष्पलता एवं श्रीमती संचिता गुहा उपस्थित थे ।

गुरुवार, 10 जुलाई 2025

गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः भारत की संस्कृति में गुरु का सर्वोच्च स्थान - मनोज चौधरी

 

सरायकेला:  सरायकेला राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा पूज्य छऊ गुरुजनों एवं शिक्षाविदों का पुजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की मौके पर आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि भारत की संस्कृति में पूर्व का स्थान सबसे ऊंचा रहा है पुरातन दोहा में वर्णित है कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पाय ।बलिहारी गुरु आपनो, जिन गोविंद दियो बताया दोहे के रूप में परमात्मा ने भी गुरु को प्रथम वंदन करना बताया है आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला महांती ने कहा कि 

गुरु भारतीय संस्कृति में हमेशा से पूजनीय रहे हैं, वे हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान और प्रकाश के मार्ग की ओर ले जाते हैं। सचिव सुदीप कवी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि बिना गुरु के जीवन में सफलता मिलना मुश्किल है गुरु अंधकार से प्रकाश की और ले जाते हैं इस दौरान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत गुरु विजेंद्र पटनायक गुरु तरुण भोल गुरु संतोष कुमार कर (काशी) शुशील कुमार आचार्य गुरु आशिष कुमार कर को सम्मानित किया गया, गुरु आध्यात्मिक मार्गदर्शन के प्रेरणास्रोत हैं। मौके में आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी अध्यक्ष भोला महांती राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के समन्वयक सह आर्टिस्ट एसोसिएशन के सचिव सुदीप कवि उत्कल युवा एकता मंच के रूपेश साहू नीरज पटनायक गजेंद्र मोहंती विजय दोरोगा शिवनाथ मिश्रा पंकज साहू राकेश कवि एवं काफी संख्या में कलाकार मौजूद थे।








श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का मास कम्युनिकेशन विभाग: पूर्वी भारत में मीडिया शिक्षा का नया केंद्र

झारखंड के शैक्षणिक नक्शे पर तेजी से उभरता नाम श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, न सिर्फ तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा में बल्कि पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में भी नई ऊँचाइयों को छू रहा है। हाल ही में, विश्वविद्यालय को झारखंड की शीर्ष 3 बेहतरीन उभरती निजी विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है, जो इसकी गुणवत्ता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

पत्रकारिता और जनसंचार विभाग यहां की सबसे चर्चित और आकर्षक विभागों में से एक है। यह विभाग छात्रों को मीडिया के हर पहलू में व्यावहारिक और अकादमिक दृष्टि से तैयार कर रहा है।

बीएजेएमसी (बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) कार्यक्रम युवा विद्यार्थियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल, सोशल मीडिया, पब्लिक रिलेशन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और न्यू मीडिया के लिए तैयार करता है। इस कोर्स में समाचार लेखन, रिपोर्टिंग, फोटोजर्नलिज्म, एंकरिंग, प्रोडक्शन, एडिटिंग जैसे व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाता है।

इसके साथ ही एमएजेएमसी (मास्टर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) उन विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो मीडिया के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। इस पाठ्यक्रम में मीडिया रिसर्च, एडवांस्ड प्रोडक्शन टेकनीक, पब्लिक रिलेशन्स, एडवरटाइजिंग और कंटेंट डेवलपमेंट पर गहन प्रशिक्षण दिया जाता है।


जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय पीएचडी इन मास कम्युनिकेशन और रिसर्च की दुनिया में कदम रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। यहां के रिसर्च गाइड्स और संसाधन, शोधार्थियों को समाज और मीडिया के बीच के जटिल रिश्तों को समझने और नई दृष्टि से प्रस्तुत करने में सहायता करते हैं।


श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग अत्याधुनिक स्टूडियो, डिजिटल न्यूजरूम, मल्टीमीडिया लैब और अनुभवी फैकल्टी के साथ छात्रों को व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करता है। विभाग के नियमित इंडस्ट्रियल विज़िट, वर्कशॉप्स, सेमिनार और इंटर्नशिप के अवसर छात्रों को वास्तविक अनुभव प्रदान करते हैं। तेजी से बदलते मीडिया लैंडस्केप में, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का यह विभाग झारखंड और पूर्वी भारत के युवाओं के लिए एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरा है।


श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का पत्रकारिता और जनसंचार विभाग केवल शिक्षा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार, संवेदनशील और क्रिएटिव मीडिया प्रोफेशनल तैयार कर रहा है। यही कारण है कि आज यह विभाग न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है।

एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का विषय "एक पौधा माँ के नाम" था।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईएफएस, शबा आलम अंसारी, फील्ड डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट, डालमा वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, पूर्वी सिंहभूम ने भाग लिया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने आईएफएस अधिकारी बनने का सफर तय किया।


शबा आलम अंसारी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण की आवश्यकता होती है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।


कार्यक्रम की शुरुआत निदेशिका डॉ. अनुपा सिंह के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने छात्रों को वन महोत्सव के महत्व और पौधारोपण के लाभों के बारे में बताया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया और वन संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।


इस अवसर पर शबा आलम अंसारी ने कहा कि वन संरक्षण हमारे भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को वन संरक्षण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन करके वन संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एमबीएनएस समूह के शैक्षणिक विभाग और नर्सिंग विभाग के एनएसएस सेल ने वन महोत्सव के अवसर पर एक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम ने छात्रों को वन संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शबा आलम अंसारी के प्रेरणादायक भाषण ने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

शहीद किशन दुबे को पुण्यतिथि पर श्री परशुराम शक्ति सेना ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं ने लिया देश सेवा का संकल्प।

 

जमशेदपुर, पुलिस मेडल पर फीर गैले ट्रीआवाड मरणोपरांत से सम्मानित शहर के अमर शहीद किशन दुबे के पुण्यतिथि पर उनके आवास पर श्री परशुराम शक्ति सेना केंद्र कमेटी एवं जिला कमेटी के पदाधिकारी ने अमर शहीद किशन दुबे के चित्र पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सीमा सुरक्षा बल के जवान शहीद किशन दुबे 9 जुलाई 2015 को सीमा पर पाकिस्तानी सेना के साथ गोलीबारी में शहीद हो गए थे। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री परशुराम शक्ति सेना केंद्रक कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि युवाओं को शहीद किशन दुबे के आदर्श पर चलना चाहिए और जाति धर्म से ऊपर उठकर प्रथम राष्ट्री को भावना पर अमल करना होगा। इस अवसर पर शहीद किशन दुबे को माता, उनके भाई, एवं श्री परशुराम शक्ति सेना के अभिषेक पांडेय, सौरभ पाठक, राजा ओझा, वेद प्रकाश तिवारी, मनबोध मिश्रा, कार्तिक झा, ओम कार झा, आदि उपस्थित थे।








बहरागोड़ा:-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपाइयों ने किया पुरोहितों को नमन.....

 बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

बहरागोड़ा:-आज भाजपा बहरागोरा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्य में बीविन्न मंदिरों एबं आश्रम में पूजा करने वाले पुरोहितों को अंगवस्त्र फल एबं मिठाई दे कर नमन किया इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि जिला अध्यक्ष चांडी चरण साव उपस्थित हुए,कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी के रूप में प्रहल्लाद घोस,कबिन्द्रनाथ कुंडू,अपूर्व सुंदर दास,ननिगोपाल साव संपन्न कराये,पुरोहितों के रूप में सुमन कुमार मिश्र,दुर्गापद पाठक,तपन आचर्या,रामकुमार मिश्र को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल,अर्चना दास,शुक्ला बेरा,डोली मुर्मू,गौरी महतो,राजू महतो,दुर्गा गिरी,जगन्नाथ नायक,समिर नंदी,टुना नायक,तरुण बेरा आदि उपस्थित थे।

खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर, स्वर्णरेखा नदी में भी जल स्तर बढ़ा

जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण खरकई नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, जबकि स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और खतरे के निशान के निकट पहुंच गया है।

🔹 *खरकई नदी (आदित्यपुर पुल स्थल):*

▪️ खतरे का स्तर: 129.00 मीटर

▪️ वर्तमान जल स्तर: 129.96 मीटर

🔹 *स्वर्णरेखा नदी (मानगो पुल स्थल):*

▪️ खतरे का स्तर: 121.50 मीटर

▪️ वर्तमान जल स्तर: 120.64 मीटर

आमजन से अपील की जाती है कि वे निम्न इलाकों—नदी किनारे बसे हुए क्षेत्रों, निम्न भूमि वाले मोहल्लों आदि में विशेष सतर्कता बरतें। आवश्यकता न होने पर जलभराव/नदी के आसपास जाने से बचें।

आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन अथवा आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

⚠️ *सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।*

बुधवार, 9 जुलाई 2025

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी कोटि के विद्यालय को 10 जुलाई को बंद रखने का दिया गया आदेश

भारत मौसम विभाग (IMD) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटो में जिले में भीषण / लगातार भारी वर्षा की संभावना जतायी गई है, जिससे जन-जीवन एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी/निजी/अल्पसंख्यक विद्यालयों को दिनांक 10.07.2025 को अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। यह आदेश एहतियाती एवं जनहित में जारी किया गया है, जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होने कहा कि विद्यार्थियों का पठन-पाठन बाधित न हो इसके मद्देनजर ऑनलाईन कक्षा संचालित करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश यथासमय जारी किए जाएंगे। आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय / संस्थान के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत् कार्रवाई हेतु उत्तरदायी होंगे।



=========================

*Team PRD (East Singhbhum)*

=========================