Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 मई 2025

हिंद आईटीआई का 16वां वार्षिकोत्सव: आनंद चौधरी और मिथु नाथ कारक ने बढ़ाया समारोह का उत्साह

जमशेदपुर : हिंद आईटीआई ने अपने 16वें स्थापना दिवस को पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया। इस भव्य वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर के प्रसिद्ध इंजीनियर और पूर्व लायंस क्लब गवर्नर आनंद चौधरी ने शिरकत की। उनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में बीआईटी-एन-एच कंपनी के पीएलसी ऑटोमेशन विशेषज्ञ मिथु नाथ कारक भी उपस्थित रहे। नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर सुशील कुमार सिंह और हिंद आईटीआई के निदेशक व नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. । डॉ. ताहिर हुसैन ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका को बखूबी निभाते हुए आयोजन को और भी प्रेरणादायक बनाया।
इस समारोह में हिंद पावर कंसल्टेंसी के.राजा सर, आयूब सर, सतेंद्र सिंह सर, पी.के. पॉल सर, हाजी आफताब सर, बख्शी सर, मनन सर, खदीजा मैम और सायमा मैम सहित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर इस उत्सव को अविस्मरणीय बनाया।समारोह में मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र, मेडल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। 
छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षकों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को और भी रंगीन और जीवंत बनाया। , साथ ही छात्रों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया! सुशील कुमार सिंह ने संस्थान के 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड की प्रशंसा करते हुए कहा, "हिंद आईटीआई न केवल शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को उनके करियर में सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाता है। हमारे कई छात्र आज अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।"डॉ. ताहिर हुसैन ने अपने सामाजिक कार्यो के रूप में अपने योगदान से न केवल संस्थान की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि इस आयोजन में भी अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से सभी को प्रभावित किया।यह समारोह हिंद आईटीआई के 16 साल के गौरवशाली सफर का प्रतीक रहा, जिसमें संस्थान की उपलब्धियों, शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की मेहनत को सम्मानित किया गया। यह आयोजन सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और भविष्य में और अधिक सफलता प्राप्त करने का संकल्प दिलाया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें