चाकुलिया नगर पंचायत के अंतर्गत शिल्पी महल क्लब में 3 कमरा भवन निर्माण कार्य का *माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती जी* ने नारियल फोड़कर कर किया शिलान्यास। विधायक ने कहा कि शिल्पी महल क्लब का बहुत ही पूरा मांग था विधायक जी जब भी शिल्पी महल क्लब आता था।क्लब के कमिटी ने हमेशा याद कराया।विधायक जी ने आश्वासन दिया।जल्द तीन कमरा रूम दिया जाएगा।जो आज विधायक ने नारियल फोड़कर किया पूरा किया वादा। कमिटी ने विधायक जी को धन्यवाद दिया।और आभार प्रकट किया।
शुक्रवार, 2 मई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-विधायक निधि से निर्मित कार्य का माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ...
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें