Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 मई 2025

बहरागोड़ा:-विधायक निधि से निर्मित कार्य का माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ...

बहरागोड़ा संवाददाता 


चाकुलिया नगर पंचायत के अंतर्गत शिल्पी महल क्लब में 3 कमरा भवन निर्माण कार्य का *माननीय विधायक समीर कुमार मोहंती जी* ने नारियल फोड़कर कर किया शिलान्यास। विधायक ने कहा कि शिल्पी महल क्लब का बहुत ही पूरा मांग था विधायक जी जब भी शिल्पी महल क्लब आता था।क्लब के कमिटी ने हमेशा याद कराया।विधायक जी ने आश्वासन दिया।जल्द तीन कमरा रूम दिया जाएगा।जो आज विधायक ने नारियल फोड़कर किया पूरा किया वादा। कमिटी ने विधायक जी को धन्यवाद दिया।और आभार प्रकट किया।
शिलान्यास समारोह मे उपस्थित  रविन्द्र नाथ विश्वास,तपन पानी,दिवाकर घटवारी, दिलीप दास,संजय घोष,शक्ति पद दास,सचिन नायक,सुजीत दास,रबी दास,दिलीप ओझा,दीप चक्रवर्ती,आशीष ज्योति,मिथुन कर,उत्पल दास,पप्पू कुमार,माणिक बेरा,तरुण महतो आदि उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें