Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 2 मई 2025

बहरागोड़ा:-एन एच 49 पर सड़क हादसे में ट्रक चालक हुआ बुरी तरह से घायल, उच्च चिकित्सा के लिए किया गया रेफर....

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना फ्लाईओवर के समीप एन एच 49 पर सड़क पार करते वक्त ट्रक चालक को सोलह चक्का ट्रक (OD 09 AB 0085) अपने चपेट में ले लिया. जिसे ट्रक चालक पश्चिम बंगाल राज्य निवासी गिरि सिंह(40)बुरी तरह से घायल हो गया वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने 108 एंबुलेंस द्वारा त्वरित पहल करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के उपरांत उच्च चिकित्सा हेतू पी आर एम मेडिकल कॉलेज बरिपदा रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर दूसरी छोर पर पानी लेने के लिए जा रहा था. वहीं एन एच मरम्मत का काम होने के कारण एक ही लेन पर दोनों छोर की गाड़ी आने से चालक समझ नहीं पाया. उधर ग्रामीणों ने इस सड़क हादसे के कारण एन एच मरम्मत करने वाले ठेका कंपनी तथा एन एच निर्माण के गलत रोड डिजाइनिंग व सर्विस रोड में बड़े वाहनों का चलना अधिक सड़क दुर्घटना का कारण मान रहे हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें