आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्रीय सरकार द्वारा जातीय जन गण ना कराने के ऐतिहासिक और दूरदर्शी फैसले से देश के करोड़ों वंचित और हाशिए रहे समुदायों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। आजसू पार्टी ने हमेशा से जातीय जन गण ना की मांग उठाई है और यह फैसला पार्टी दीर्घकालिक संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।यह निर्णय सामाजिक समानता न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह देश के एक एक आम जन मानस की मांग रही है इससे भविष्य का भारत बनाने में एक बड़ा आधार मिलेगा यह आजसू पार्टी की मुख्य मांग रही है आजसू पार्टी ने विगत कई वर्षों से विभिन्न मंचों जन सभाओं और आंदोलनों के माध्यम से जातीय जन गण ना की आवश्यकता पर बल दिया है।
शुक्रवार, 2 मई 2025
Home »
सरायकेला
» सरायकेला:-सरायकेला खरसावां जिला के आजसू पार्टी कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा......
सरायकेला:-सरायकेला खरसावां जिला के आजसू पार्टी कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष श्री राम रतन महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा......
सरायकेला संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें