Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

फर्जी कागजात बनाकर कंपनी से निकाले 9 करोड़ रुपये, तीन निदेशकों पर मामला दर्ज

 जमशेदपुर की एक निर्माण कंपनी में बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। जमशेदपुर समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने साकची थाने में कंपनी के अन्य निदेशकों अनूप रंजन, राम प्रकाश पांडेय और राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

आरोप है कि इन तीनों निदेशकों ने अप्रैल 2017 से नवंबर 2024 के बीच फर्जी कागजात बनाकर कंपनी से 9 करोड़ 6 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाल ली और इसका कोई हिसाब नहीं दिया।

आरोपियों ने कथित तौर पर बिना किसी प्रस्ताव के ब्याज और ब्याज का ब्याज निकालकर गबन किया। कंपनी की बैलेंस शीट में इस लेन-देन का कोई उल्लेख नहीं है, जिससे पता चलता है कि राशि कपटपूर्ण तरीके से निकाली गई थी। जब राजेश कुमार सिंह ने इसका विरोध किया, तो उन्हें और उनकी पत्नी को निदेशक पद से हटाने का ईमेल भेजा गया। राजेश कुमार सिंह ने कोलकाता एनसीएलटी में केस किया, जिसने कंपनी की संरचना में बदलाव पर रोक लगा दी। आरोपियों पर दस्तावेज गायब करने का भी आरोप है, जिसमें गबन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात और दो लाख रुपये नकद शामिल हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें