seraikella
सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के उपस्थिति में जिला परिषद मधुश्री महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैद्य बालू की धंधा के खिलाफ मौर्चा, खोल दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि झारखण्ड आंदोलनकारी परिवार की बहू हूँ, मैं हमेशा सच्चाई पर चलने का कौशिश करती हूँ, लेकिन सच्चाई में आजकल अनेक तरह का बाधा, बात आलोचना कुछ लोग करते रहते हैं। मैं जब से पद पर आई हूँ, सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी जिला वासियों को लाभ के लिए हमेशा तत्पर रहती हूँ।
मैं हमेशा करप्शन के विरोध में प्रशासन से लेकर रोड तक खड़ी रहती हूँ। मेरे क्षेत्र में अवैद्य बालू की धंधा प्रतिदिन रात को होते रहता हैं। मेरे द्वारा रात 12 बजे से 02 बजे प्रशासन के साथ तिरूलडीह आदि कई क्षेत्र में छापामारी किया गया है। इस क्षेत्र में माफियाओं द्वारा अवैद्य बालु हाईवा में बुलाई की रोकथाम के लिए मैंने कई बार संबंधित पदाधिकारी को लिखित रूप से एवं प्रायः मोबाईल फोन से सूचना देने का कार्य करते आ रहे हैं, जिससे कि सरकार की राजस्व चोरी पर रोक लगाया जा सके। मैं एक सरकार के अंग के साथ एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कभी भी गलत मंशा से कोई कार्य नही करती हूँ। मैं आवासीय कार्यालय के पत्रांक-13/2025 एवं 14/2025 दिनांक-18.03.2025 को मैं स्वयं माननीय कोल्हान आयुक्त, डीआईजी एवं उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सरकार की आदेशों के अनुरूप अवैद्य बालु कारोबार में रोकथाम के लिए पत्र दिये हैं। उपायुक्त द्वारा आदेश पत्र संख्या-1140, दिनांक-25.04.2025 को संवेदनशील एरिया सिरूम चौक, मिलन चौक और ईचागढ़ थाना के समीप दण्डाधिकारी एवं वरीय दण्डाधिकारी रात के 07 बजे से सुबह के 07 बजे तक प्रतिनियुक्त किया गया है। क्षेत्र के कोई ब्ट कैमरा एवं आम जनता के सामने हजारों प्रमाण है कि रात को तिरूलडीह में कितना हाईवा चलता है। इसका भी प्रतिदिन जाँच किया जाए।
विगत 12 जुलाई को मैं अपना आवास पर थे। लगभग रात के 12.35 बजे कुकडू प्रखण्ड के ग्रामीणों द्वारा सिरूम चौक पर दो ओवरलोड बालु हाईवा को रोककर मुझे इसकी सुचना दी गई। मैं तत्काल स्थल पर पहुँचकर सबसे पहले स्थानीय कुकडू के अंचल अधिकारी को लगभग रात के 01.25 बजे फोन किया, लेकिन वे फोन रिसीभ नही किये। मैं फिर हमारे खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को फोन किये, लगभग 05.30 बजे अंचल अधिकारी घटना स्थल पहुँचे। साथ ही थाना के एएसआई और माइनिंग इस्पेक्टर पहुँच कर कानुनी कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ी को धाना ले गये। इस क्रम में दोनों गाड़ी के केवल 01-01 ड्राईवर थे, और उनलोगों से पुछताछ करने पर अपना एक का नाम-कैलाश गोप, पिता-जगन्नाथ गोप, दुसरा हलधर गोप, पिता-जगन्नाथ गोप, गाँव-जिलिंग, थाना-बागमुंडी के रहने वाला बताया गया है। सारी घटना का लाईव विडियो मेरे मोबाईल पर हैं। साथ ही विशेष सुत्र द्वारा मुझे पता चला कि हाईया मालिक द्वारा सुबह 07 बजे उसी हाईवा को तिरूलडीह सरकारी बालु घाट से उठाकर सुबह 07 बजे सिरूम चौक को दावा करते हुए मेरे लोगों को गलत सूचना देकर केस कर फसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि जब रात 12-01 बजे गाड़ी संख्या 1. जेएच 1सीई 4317 (टाटा हाइवा) 2. जेएच 0 1 सीडब्लू 4330 (टाटा हाइवा ) सिरूम चौक पर ग्रामीणों के साथ मेरे लाईव फुटेज में खड़ा है, और वही गाड़ी को सुबह 07 बजे तिरूलडीह से सरकारी बालु घाट से स्टॉक बालु दिखाया जा रहा है। उसी गाड़ी के दुसरा ड्राईवर के द्वारा केस कराया जा रहा है। यह गंभीर विषय है। मैं प्रशासन से आग्रह करती हूँ कि सारी प्रक्रिया का सही तरीके से उच्च स्तरीय जाँच किया जाए, और जो सही हो नियमानुसार कानुन के तहत कार्रवाई किया जाए।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें