बहरागोड़ा : गुहियापाल पंचायत अंतर्गत शांकसाई टोला के ग्रामीणों ने बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) केशव भारती को एक ज्ञापन सौंपकर जर्जर सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई है. यह ज्ञापन कांग्रेस प्रदेश कमिटी डेलीगेट तापस महापात्र के नेतृत्व में सौंपा गया. ग्रामीणों ने बताया कि शांकसाई टोला की मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है. अब स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि राह चलना भी चुनौती बन गया है.ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी भयावह हो जाती है. कीचड़ और जलजमाव से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और किसी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी दूभर हो जाता है.ग्रामीणों ने मांग की है कि बीडीओ स्वयं स्थल पर आकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण करें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं. ग्रामीणों को अब सरकारी भरोसे पर नहीं, ठोस कार्रवाई की दरकार है.इस ज्ञापन पर बिरबल राणा,राहुल राणा,दिलीप कुमार राणा, दीपक राणा, अमृत किस्कू, दिलीप किस्कू, आकाश टुडू, सीमा मंडी, पूजा टुडू, विष्णु राणा सहित और कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें