सरायकेला : सरायकेला से कांवड़ियों का एक जत्था सुल्तानगंज के लिए रवाना हो गया है। कांवड़ यात्रा में जाने वाले सावन महीने का पहला जत्था है श्री 1008 बाबा बासुकीनाथ मंडली के महंत मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में सरायकेला कांवड़ियों का दल यात्रा पर निकला है। यात्रा से पहले कांवड़ियों ने सरायकेला के प्राचीन कुदरसाई मंदिर में बाबा बुद्धेश्वर के दर्शन पूजा-अर्चना की। इसके बाद भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ जत्था बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर गया। कावड़िया दल में मुख्य रूप से संजय अग्रवाल अभिषेक चौधरी विजय चौधरी ओम प्रकाश अग्रवाल दीपक साहू अनमोल चौधरी अनमोल सेक्सरिया अभिषेक सेक्सरिया श्री गणेश महतो जीतेन महतो राय जी दिपक मुखी चितरंजन दे अनुज कुमार साहू देवराज पटनायक बादल महादानी दिनेश अग्रवाल मनोज अग्रवाल जेठमल जोशी प्रमोद अग्रवाल अखिलेश यादव शुभम सरायवाला आयुष अग्रवाल सिंह जी राकेश नाहाटा मुकेश जी तुलसी उपाध्याय भवेश पंडा इत्यादि थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें