बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत कोसतडुआ गांव में अनिल दास व बड़े भाई कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा हो गया है. पूरा परिवार अभी दाने-दाने को मुमताज हो गए हैं.बताया गया की बड़े भाई कार्तिक दास का एक बेटा बिनय दास जिसकी उम्र 15 साल है. बेटी अर्चना दास का उम्र 10 साल है तथा छोटे भाई अनिल दास का बड़ी बेटी सोनाली दास उम्र 8 साल और बेटा रबी दास उम्र 1 साल है.इनदिनों घर में कमाने वाला कोई व्यक्ति नहीं रहा.छोटे भाई की पत्नि शांति लता दास ने कहा की उनका नाम राशन कार्ड में नहीं है. उसे मैया सम्मान योजना का लाभ भी नहीं मिलता है. ऐसे में परिवार कैसे चलेगा चिंता है. जमीन और गहने पति के इलाज के लिए गिरवी रखे हुए हैं. सुचना पा कर विधायक समीर महंती पीड़ित के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने प्रीत परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किया. कहा की जब बच्चे के मां-बाप दोनों की मृत्यु हो जाती है इस परिस्थिति में अगर बच्चे नाबालिग है तो सरकार का स्कीम के तहत उक्त बच्चे को हर महीने 4,000 दिया जाता है. इस स्कीम में बड़े भाई बच्चों का नाम जोड़ देने के लिए आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निजी सचिव विशाल बारिक, अशोक सेन, पिंटू दत्त,दीपक महापात्र,राकेश दास, कमल दत्त, जीतेन्द्र ओझा आदि उपस्थित थे.
रविवार, 13 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:-कोसतडुआ गांव के कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा विधायक समीर महंती ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई.........
बहरागोड़ा:-कोसतडुआ गांव के कार्तिक दास का देहांत हो जाने पर उनके पूरे परिवार पर संकट खड़ा विधायक समीर महंती ने पीड़ित के परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति संवेदना जताई.........
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें