Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 13 जुलाई 2025

तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक डीजल टैंकर मालगाड़ी में अचानक लगी भीषण आग

 

तिरुवल्लूर (तमिलनाडु):  तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार को एक डीजल टैंकर मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तीव्र थी कि लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक आसमान में उठता दिखाई दिया. इस भयावह दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी में डीजल से भरे कई टैंकों में अचानक आग भड़क उठी. जैसे ही आग लगी, आसपास अफरा-तफरी मच गई. रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मालगाड़ी को तुरंत रोक दिया और दमकल विभाग को सूचित किया.दमकल की कई गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना अब तक नहीं मिली है. हालाँकि, हादसे के कारण तिरुवल्लूर सेक्शन में रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करना पड़ा है.क्या यह रेलवे की बड़ी लापरवाही है?

इस हादसे को रेलवे सुरक्षा की एक गंभीर चूक माना जा रहा है. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक रूप से तकनीकी खामी या गर्मी के कारण विस्फोट की आशंका जताई जा रही है.सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सुरक्षा मानकों और मालगाड़ियों की निगरानी पर एक बार फिर बहस तेज हो गई है।









0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें