तिरपाल वितरण में मुख्य रूप से निरंजन राऊत, हरप्रसाद राऊत, मनोरंजन माहाकुड़ और सुधांशु माहाकुड़ शामिल थे। इन लोगों ने प्रभावित परिवारों को तिरपाल वितरित किया और उन्हें इस मुश्किल समय में मदद का आश्वासन दिया।
*सांसद की पहल*
जमशेदपुर सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल से गुहियापाल पंचायत के लोगों को काफी राहत मिली है।इससे प्रभावित परिवारों को अपने घरों की मरम्मत करने और बारिश के कारण हुए नुकसान से निपटने में मदद मिलेगी।
*प्रभावित परिवारों की राहत*
प्रभावित परिवारों ने सांसद श्री बिद्युत बरण महतो की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। परिवारों के मुश्किल समय में सांसद श्री महतो की ओर से मिली मदद से काफी राहत मिली है और अपने जीवन को फिर से पटरी पर लाने में सक्षम होंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें