सरायकेला मंगलवार को महा अष्टमी के अवसर पर सरायकेला नगर के पंडालों में श्रद्धालुओं को भारी भीड़ उमड़ी।
मां दुर्गा की अलौकिक छवि और आकर्षक सजावट से सजे पंडालों में भक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा पब्लिक दुर्गा मंदिर में विगत 350 वर्षों से तांत्रिक मत के अनुसार मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है परंपरागत विधि विधान से आयोजित इस पूजा में श्रद्धालुओं की विशेष आस्था और विश्वास देखने को मिला यहां दर्शन और पूजा के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। पूरे नगर को दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है आकर्षक पंडाल निर्माण और मनमोहक सजावट ने शहर को रौनक बढ़ा दी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें