सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई। अज्ञात अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र फाल्गुनी गोप और उनके साथी दुर्गा सोरेन पर हमला कर नकदी से भरा बैग लूट लिया।
घटना रांगामाटी–मिलन चौक मार्ग पर घटी। बताया जा रहा है कि फाल्गुनी गोप रोज़ की तरह बैंक का काम निपटाकर अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान बासाहातू के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया।
हमले में दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इस दौरान दुर्गा सोरेन रुपये बचाने के लिए भागे, लेकिन अपराधियों ने उनका पीछा कर लाठी से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दुर्गा सोरेन से अपराधी नकदी से भरा बैग छीनकर रांगामाटी की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दुर्गा सोरेन को अस्पताल भेजा। फिलहाल बैंक मित्र फाल्गुनी गोप सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन को पूरी तरह लापरवाह बताते हुए कहा कि क्षेत्र में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए, तो लोगों का आक्रोश और बढ़ सकता है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें