खरसावां के शहरी क्षेत्र के कुम्हार साई स्थित मां तारा पीठ पर प्रत्येक वर्ष की भांति मां भगवती के यहां विधि विधान पूर्वक दुर्गा पूजा हो रहा है। मां भगवती महाष्टमी रात को पूरी विधि विधान पूर्वक पंडित के द्वारा किया जाता है।
इस महाष्टमी पूजा खरसावा के प्रसिद्ध मां तारा मंदिर पर होता है और खरसावा राज प्लेस स्थित मां दुर्गा मंदिर में पूजा होता है। इस मां तारा दरबार में जो विभाग अपने मन्नत करते हैं उनकी पूरा होता है महाष्टमी के दिन भक्तों उड़ीसा, बिहार, झारखंड राज्य से भक्तों ने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना करने आते हैं अपने मन्नत पूरा होने पर बकरी की बलि मां के पीठ पर दी जाती है।
मौके पर मां तारा मंदिर के पुजारी विमला प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि मां तारा की पूजा प्रत्येक वर्ष तो होता है यह पूजा करीब 2 सौ वर्ष से हो रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के अंदर एक ही मां तारापीठ मंदिर यह है। मां के यहां हर दिन पूजा अर्चना किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन महाष्टमी रात करीब 2:00 बजे मां का प्रसाद मां के यहां दिया जाता है उसके बाद हजारों संख्या में भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें