Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

खरसावां में गोपबंधु दास जी की प्रतिमा स्थल का 12 साल बाद जीर्णोद्धार

खरसावां में स्थित गोप बंधु दास जी के प्रतिमा स्थल को 12 वर्ष बाद पुनः जीर्णोद्धार उड़िया समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी के द्वारा किया गया। उनके द्वारा प्रतिमा स्थल के चबूतरा के ऊपर के चारों तरफ टाइल्स लगाया गया एवं चारों तरफ के ग्रिल को रंग से रंगाई पुताई किया गया। जो कि अभी प्रतिमा स्थल खूबसूरत दिखाई पड़ रहा है। 



12 वर्ष पहले प्रतिमा स्थल में टाइल्स लगाया गया था जॉकी टाइल्स टूट गया था। एवं प्रतिमा स्थल के चारों तरफ ग्रिल में रंग छूट गया था। जो की सभी काम पूरा किया गया। आदर्श सेवा संघ एवं उत्कल सम्मेलनों जिला समिति की ओर से एक सम्मानित कार्यक्रम किया गया जिसमें समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी जो को समितियों को के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुमन चंद्र मोहंती ने कहा कि इससे पहले गोप बंधु दास जी का प्रतिमा स्थल के चबूतरा के ऊपर हिस्सा टाइल्स एवं मार्वल पत्थर एवं ग्रिल लगाया गया था। जो की बहुत पुराने हो गया था इसको देखते हुए समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी के द्वारा नया टाइल्स एवं ग्रिल में रंग रंगाई पुताई किया गया सुमंत मोहंती ने जिला कमेटी की ओर से गुरु प्रसाद षाड़ंगी की बधाई दिया । उन्होंने कहा कि गुरु प्रसाद षाड़ंगी के द्वारा खरसावा क्षेत्र में बहुत ही कम समय में पुराने विभिन्न मंदिरों को जीर्णोद्धार किया गया है। सम्मानित समाजसेवी गुरु प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि मैं तो कुछ नहीं हूं सब भगवान के आशीर्वाद के जरिए विभिन्न मंदिर पुनः जीर्णोद्धार, नया स्वरूप देकर खड़ा किया गया। श्री षाड़ंगी ने कहा कि जिला आदर्श सेवा संघ एवं उत्कल सम्मेलनों पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा जो मुझे सम्मानित किया गया मैं सभी को आभार व्यक्त करता हूं। इस सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमंत चंद्र मोहंती, विरेजा पति, सुशील षाड़ंगी, सुजीत हाजरा, हावु षाड़ंगी, जितेंद्र धडाई, बबलू मंदक, सुजीत षाड़ंगी, मनोरंजन मिश्रा, अशिद षाड़ंगी, आदि उपस्थित थे।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking