आदित्यपुर 2 स्थित श्री श्री काली पूजा कमेटी एवं विद्यार्थी संघ द्वारा आयोजित वीर कुमार सिंह मैदान में महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत एवं उदयभान सिंह उपस्थित हुए। मां काली का पूजा पंडाल भव्य और आकर्षक बनाया गया हैं । पूजा पंडाल की लाइटें लोगों को आकर्षण का केंद्र बनीं।
मुख्य अतिथि चंद्रगुप्त सिंह ने अपने संबोधन में मां काली की महिमा का वर्णन किया और कहा कि मां काली की आराधना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि मां काली की कृपा से ही लोगों को शक्ति और साहस मिलता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित होकर मां काली की आरती में शामिल हुए। कमेटी के सदस्यों ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभय सिंह, अंकित शर्मा, दिव्यांशु झा , प्रियांशु झा, मिलन श्रीवास्तव, रजत, विवेक, मन्नू जय नंदन, बंटी, रोहन गोविंदा, सूरज कृष्णा, अंकितेश, मोहित, निलेश और अन्य कमेटी सदस्य भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में अभय झा, अरविंद कुमार सिंह, लक्ष्मण राय और कमलेश राय जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी उपस्थित लोगों ने मां काली से कृपा की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें