Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

खरसावां में मां काली पूजा पर ओड़िया नाटक ‘मो कहानीरे तुमोरी नाम’ का शानदार मंचन

खरसावां के कुम्हार साई काली मंदिर में मां काली की पूजा के अवसर पर महावीर सध ओपेरा द्वारा बालेश्वर से आए पंच सखा ओपेरा के कलाकारों ने ओड़िया नाटक मो कहानीरे तुमोरी नाम का मंचन किया गया। ओडिशा के बालेश्वर से आए कलाकारों ने पारिवारिक रिश्तों के उताव चढ़ाव की दर्शाया है नाटक से पहले कलाकारों ने अपने गीत व संगीत , रिकॉर्ड डांस के माध्यम से समां बांध दिया। 



रात भर दर्शकों ने नाटक अंत तक काफी संख्या में देखा। इस अवसर पर महावीर संघ के निर्देश कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी ने कहा कि नाटक हमारे संस्कृति का परिचालय है इस नाटक के माध्यम से हम अपने संस्कृति भाषा सुरक्षित रखने में सफल हैं। जीवन एक कला है जीने के कला ही जीवन का सारांश और जीवन का रस है। उन्होंने कहा कि ओड़िया नाटक एक भाषा संस्कृति को बचाने का एक रास्ता है। उन्होंने कहा कि हमें विधि विधान व मान्यताओं के आधार पर जीना चाहिए। साथ ही मान्यताओं के आधार पर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेना चाहिए। वही अपने अधिकार को लेकर हमें हमेशा सचेत व सहज रहना चाहिए। इस दौरान महावीर सध ओपेरा के निर्देश कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, सुशांत षाड़ंगी, सुजीत हाजरा, सुशील षाड़ंगी, सरोज मिश्रा, अशिद षाड़ंगी, जितेन घड़ाई,हावु षाड़ंगी,मोटु षाड़ंगी, राम गोविंद मिश्रा, पुरेंद्र राउत, विश्वजीत दास, किदरा दास, मानु कर, मनोज बारीक, रवि बैराल, मनोरंजन मिश्रा, शुभम षाड़ंगी, दिनेश षाड़ंगी, प्रशांत षाड़ंगी, एवं भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking