चाईबासा: विधायक ने नोवामुंडी कॉलेज में छात्रों को भेंट किया पारंपरिक वाद्य यंत्र "मादल नगाड़ा "
वीओ 1....जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने नोवामुंडी कॉलेज में छात्रों को पारंपरिक वाद्य यंत्र "मादल नगाड़ा" भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने, अच्छे अधिकारी बनने और अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने की अपील की। उन्होंने नशा और बुरे संगति से दूर रहने की सलाह भी दिया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें