राजनगर : मेरा युवा भारत सरायकेला- खरसांवा के द्वारा प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ग्राम संजाड़ में किया गया आयोजन।
राजनगर प्रखंड के स्वयंसेवक प्रहलाद महतो ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। फुटबॉल खेलने से कई शारीरिक और मानसिक लाभ होते हैं।फुटबॉल खेलने से मांसपेशियों की ताकत और लचीलापन में वृद्धि होती है। आत्मविश्वास और आत्मसम्मान में वृद्धि होती है। तनाव और चिंता कम करने में मदद मिलती है। प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है जिससे बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है।फुटबॉल एक मजेदार और लाभदायक खेल है जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है।
फुटबॉल प्रतियोगिता:-
प्रथम विजेता ए. के. सी.बनकाटी , द्वितीय विजेता आर. ए. एस. ए. संजाड़
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मनु हेंब्रम , द्वितीय डीसी मुर्मू , तृतीय करण सोरेन।
लॉन्ग जंप में प्रथम मंथन हेंब्रम , द्वितीय सोनाराम हेंब्रम , तृतीय राहुल हेंब्रम । सभी विजेताओं को ट्रॉफी शील्ड , कप एवं प प्रशस्ति पत्र दिया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में राजनगर प्रखंड स्वयंसेवक प्रहलाद महतो , स्वामी विवेकानंद एवं स्टार क्लब के अध्यक्ष - हाथी राम महतो , कोषाध्यक्ष -आनंद महतो, सदस्य रविंद्र महतो ,राहुल महतो एवं सभी सदस्यगण आदि।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें