Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

"नशा मुक्त झारखंड" की अपील — युवा पीढ़ी को बचाने की जरूरत: प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा

जोहार झारखंड - आज के युग में कुछ विद्यार्थी नशा को शौक को आदि बना लिए हैं। नशा करने से अपने आप को आन बान शान समझते हैं, मगर उसका परिणाम घातक साबित हो रहा है। 

आजकल सभी जगह नशा का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, युवा नशा करने से अपने दिशा से भटक जा रहे हैं,नशा के कारण रोड एक्सीडेंट, बलात्कार, मारपीट घर परिवार बर्बाद हो रही है। नशा विद्यार्थियों को गांठ की तरह जकड़ के रखा है बच्चे नशा को छोड़ नहीं पा रहे हैं। नशा के कारण अपनी जिंदगी और भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं युवा पीढ़ी, माता-पिता भी काफी परेशान है अपने बच्चों से, आए दिन कहीं ना कहीं रोड एक्सीडेंट हर रोज हो रही है। नशा करके बच्चे लोग मजा ले रहे हैं और रोड एक्सीडेंट होने के बाद माता-पिता परेशान हो रहे हैं। माता-पिता एक ₹1 जुगाड़ करके अपने भविष्य के लिए पूंजी जमा कर रहे हैं। मगर भटके हुए बच्चे लोग नशा करके माता-पिता का सपनों को चंद मिनट में बर्बाद कर रहे हैं। सदर अस्पताल चाईबासा में भी रोड एक्सीडेंट का केस काफी भर चुका है डॉक्टर लोग भी काफी परेशान है। पश्चिम सिंहभूम जिला में काफी मात्रा में गांजा, ड्रग्स ,नकली शराब, बीड़ी ,सिगरेट , खैनी का प्रचलन अधिक होने के कारण हमारे समाज के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं। आखिर इसका जिम्मेवारी कौन ? चिंता का विषय है हमारे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे हैं,अगर इस समस्या को रोक नहीं जाए तो आने वाला कल को हर एक घर से कोई ना कोई एक्सीडेंट के द्वारा या गलत कदम के द्वारा अपने जिंदगी को बर्बाद होने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। नशा को खत्म करना है युवा पीढ़ी को बचाना है। मैं सभी माननीय सांसद,विधायक, मंत्री, जिला के उपायुक्त महोदय, जिला के पुलिस अधीक्षक, सदर अस्पताल चाईबासा के सिविल सर्जन, सभी समुदाय के समाज सेवी को एक उचित पहल करने का आग्रह करता हूँ। निवेदक:- जिला पश्चिम सिंहभूम खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सह समाज सेवी सिद्धार्थ होनहागा।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking