Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

युवा कौशल दिवस पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में सॉफ्ट स्किल्स विभाग ने विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य इंडस्ट्री संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास की दिशा में प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथिगण ने दीप प्रज्वलन और साईं वंदना से किया। इसके पश्चात नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,"युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं। युवा अपने कौशल से उद्योग जगत में न सिर्फ अपनी जगह बना सकते हैं बल्कि देश को भी प्रगति की ओर लेकर जाते हैं" और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस संगोष्ठी में उद्योग क्षेत्र की तीन जानी मानी हस्तियां - पीयूष एकेडमी और हो लोकल बाज़ार के संस्थापक, पीयूष राज कात्यायन, हेड, स्टैच्यूटरी कंप्लायंस मैनेजमेंट एंड सोसायटीज़, निशीथ सिंहा और टेक लीड, गूगल डेवलपर ग्रुप – रांची, शौविक डे शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही वेंचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक एवं सीएमओ, निखिल शर्मा की भी सक्रिय भागीदारी रही।




नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न उत्साहपूर्वक भाग लिया गोष्ठी में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मक और प्रस्तुति क्षमता का प्रदर्शन किया। पीयूष राज कात्यायन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा," कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध किया कि यदि शिक्षा संस्थान और उद्योग जगत मिलकर काम करें तो युवाओं को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने योग्य बनाया जा सकता है"।


कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि,  विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

बहरागोड़ा:-जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा स्थित साल जंगल में एक जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.विभाग की ओर से ग्रामीणों को कहा गया कि मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए हाथी के सामने न जाएं, जंगल में सूखी लकड़ी पत्ते बीनने न जाएं, हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें.ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुई है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक उक्त हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं किया है.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा सर्विस सड़क निर्माण करने के लिए जय माता दी कंस्ट्रक्शन ने दिन और रात मिलकर काम को सुचारू से अंजाम दे रहे हैँ दीपावली तक कुल 7 किलोमीटर काम खत्म होने की उम्मीद......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सर्विस सड़क पिछले 10 जनवरी 2025 को सांसद विद्युत बरण महतो और विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया था। यह काम 16 करोड़ की है। तथा इसको जय माता दी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है।बताया गया की सर्विस सड़क के दोनों साइड 3.5 तथा 3.5 कुल 7 किलोमीटर सड़क 10 महीने की अंदर कार्य समापन किया जाना है।उसी दिन से सड़क बनाने वाली कंपनी ने दिन-रात काम करके सर्विस सड़क को बेहतर बनाने में लगी हुई है.कंपनी ने सड़क की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।बहरागोड़ा का यह सर्विस सड़क निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है जो झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सड़क निर्माण कंपनियां अक्सर दिन और रात दोनों समय काम करती हैं ताकि सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके। यह सड़क के लिए कंपनी ने सड़क की सतह के लिए डामर या कंक्रीट का उपयोग कर रहा है।सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए चिह्नों और सुरक्षा उपकरणों को स्थापित भी किया है।सड़क निर्माण कंपनियां इन सभी चरणों को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए दिन और रात काम करती हैं। वे यह सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करते हैं कि सड़क की गुणवत्ता उच्च हो और सड़क यात्रियों के लिए सुरक्षित हो। इसके अतिरिक्त, सड़क निर्माण कंपनियां अक्सर स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सड़क निर्माण परियोजना उनके लिए कम से कम व्यवधान पैदा करे। वे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं।इसलिए यह कहना सुरक्षित है कि सड़क बनाने वाली कंपनियां दिन और रात काम करके सर्विस सड़क को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सड़क यात्रियों के लिए सुरक्षित और कुशल हो. दीपावली तक सड़क का काम पूर्णता खत्म होने की उम्मीद: बताया गया की दीपावली तक यह सड़क का काम पुण्य हो जाएगा। उसके बाद सभी लोगों के लिए सर्विस सड़क का चारों साइड खोल दिया जायेगा.यह सड़क बनाने के लिए कंपनी ने 8 जेसीबी, 4 दलाई मशीन,6 डीजी सेट,2 दर्जन से ज्यादा लेबर तथा और भी बहत सारे उपकरणों के साथ काम हो रहा है।

Bahragora: बारिश में सड़क की स्थिति, मरम्मत की गुहार.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : गुहियापाल पंचायत अंतर्गत शांकसाई टोला के ग्रामीणों ने बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) केशव भारती को एक ज्ञापन सौंपकर जर्जर सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई है. यह ज्ञापन कांग्रेस प्रदेश कमिटी डेलीगेट तापस महापात्र के नेतृत्व में सौंपा गया. ग्रामीणों ने बताया कि शांकसाई टोला की मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है. अब स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि राह चलना भी चुनौती बन गया है.ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी भयावह हो जाती है. कीचड़ और जलजमाव से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और किसी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी दूभर हो जाता है.ग्रामीणों ने मांग की है कि बीडीओ स्वयं स्थल पर आकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण करें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं. ग्रामीणों को अब सरकारी भरोसे पर नहीं, ठोस कार्रवाई की दरकार है.इस ज्ञापन पर बिरबल राणा,राहुल राणा,दिलीप कुमार राणा, दीपक राणा, अमृत किस्कू, दिलीप किस्कू, आकाश टुडू, सीमा मंडी, पूजा टुडू, विष्णु राणा सहित और कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

उपायुक्त के निदेशानुसार खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू परिवहन में संलिप्त 2 हाइवा जब्त...

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार, आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को जिला खनन विभाग की टीम द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा बाजार (चौका–कांड्रा रोड) में देर शाम औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस दौरान बालू खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 हाइवा वाहनों को जब्त किया गया। उक्त मामले में कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।



जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं खनिज के अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है।

*=============================*

जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैद्य बालू की धंधा के खिलाफ खोला मौर्चा, बार बार पत्र लिखने के बावजूद नही रूका अवैध बालू कारोबार पर रोक

 

seraikella

सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के उपस्थिति में जिला परिषद मधुश्री महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवैद्य बालू की धंधा के खिलाफ मौर्चा, खोल दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि झारखण्ड आंदोलनकारी परिवार की बहू हूँ, मैं हमेशा सच्चाई पर चलने का कौशिश करती हूँ, लेकिन सच्चाई में आजकल अनेक तरह का बाधा, बात आलोचना कुछ लोग करते रहते हैं। मैं जब से पद पर आई हूँ, सरकार की विभिन्न योजनाओं को सभी जिला वासियों को लाभ के लिए हमेशा तत्पर रहती हूँ।

मैं हमेशा करप्शन के विरोध में प्रशासन से लेकर रोड तक खड़ी रहती हूँ। मेरे क्षेत्र में अवैद्य बालू की धंधा प्रतिदिन रात को होते रहता हैं। मेरे द्वारा रात 12 बजे से 02 बजे प्रशासन के साथ तिरूलडीह आदि कई क्षेत्र में छापामारी किया गया है। इस क्षेत्र में माफियाओं द्वारा अवैद्य बालु हाईवा में बुलाई की रोकथाम के लिए मैंने कई बार संबंधित पदाधिकारी को लिखित रूप से एवं प्रायः मोबाईल फोन से सूचना देने का कार्य करते आ रहे हैं, जिससे कि सरकार की राजस्व चोरी पर रोक लगाया जा सके। मैं एक सरकार के अंग के साथ एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कभी भी गलत मंशा से कोई कार्य नही करती हूँ। मैं आवासीय कार्यालय के पत्रांक-13/2025 एवं 14/2025 दिनांक-18.03.2025 को मैं स्वयं माननीय कोल्हान आयुक्त, डीआईजी एवं उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को सरकार की आदेशों के अनुरूप अवैद्य बालु कारोबार में रोकथाम के लिए पत्र दिये हैं। उपायुक्त द्वारा आदेश पत्र संख्या-1140, दिनांक-25.04.2025 को संवेदनशील एरिया सिरूम चौक, मिलन चौक और ईचागढ़ थाना के समीप दण्डाधिकारी एवं वरीय दण्डाधिकारी रात के 07 बजे से सुबह के 07 बजे तक प्रतिनियुक्त किया गया है। क्षेत्र के कोई ब्ट कैमरा एवं आम जनता के सामने हजारों प्रमाण है कि रात को तिरूलडीह में कितना हाईवा चलता है। इसका भी प्रतिदिन जाँच किया जाए।

 विगत 12 जुलाई को मैं अपना आवास पर थे। लगभग रात के 12.35 बजे कुकडू प्रखण्ड के ग्रामीणों द्वारा सिरूम चौक पर दो ओवरलोड बालु हाईवा को रोककर मुझे इसकी सुचना दी गई। मैं तत्काल स्थल पर पहुँचकर सबसे पहले स्थानीय कुकडू के अंचल अधिकारी को लगभग रात के 01.25 बजे फोन किया, लेकिन वे फोन रिसीभ नही किये। मैं फिर हमारे खनन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को फोन किये, लगभग 05.30 बजे अंचल अधिकारी घटना स्थल पहुँचे। साथ ही थाना के एएसआई और माइनिंग इस्पेक्टर पहुँच कर कानुनी कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ी को धाना ले गये। इस क्रम में दोनों गाड़ी के केवल 01-01 ड्राईवर थे, और उनलोगों से पुछताछ करने पर अपना एक का नाम-कैलाश गोप, पिता-जगन्नाथ गोप, दुसरा हलधर गोप, पिता-जगन्नाथ गोप, गाँव-जिलिंग, थाना-बागमुंडी के रहने वाला बताया गया है। सारी घटना का लाईव विडियो मेरे मोबाईल पर हैं। साथ ही विशेष सुत्र द्वारा मुझे पता चला कि हाईया मालिक द्वारा सुबह 07 बजे उसी हाईवा को तिरूलडीह सरकारी बालु घाट से उठाकर सुबह 07 बजे सिरूम चौक को दावा करते हुए मेरे लोगों को गलत सूचना देकर केस कर फसाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। सच्चाई यह है कि जब रात 12-01 बजे गाड़ी संख्या 1. जेएच 1सीई 4317 (टाटा हाइवा) 2. जेएच 0 1 सीडब्लू 4330 (टाटा हाइवा ) सिरूम चौक पर ग्रामीणों के साथ मेरे लाईव फुटेज में खड़ा है, और वही गाड़ी को सुबह 07 बजे तिरूलडीह से सरकारी बालु घाट से स्टॉक बालु दिखाया जा रहा है। उसी गाड़ी के दुसरा ड्राईवर के द्वारा केस कराया जा रहा है। यह गंभीर विषय है। मैं प्रशासन से आग्रह करती हूँ कि सारी प्रक्रिया का सही तरीके से उच्च स्तरीय जाँच किया जाए, और जो सही हो नियमानुसार कानुन के तहत कार्रवाई किया जाए।






गुरुवार, 17 जुलाई 2025

खरसावां, बैंक ऑफ़ इंडिया आमदा ब्रांच को और से जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक शुरू हेंब्रम के नामांकित लाभुक नंदू राम हेंब्रम पुत्र को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा

 खरसावां, बैंक ऑफ़ इंडिया आमदा ब्रांच के और से जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतक शुरू हेंब्रम के नामांकित लाभुक नंदू राम हेंब्रम पुत्र को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया। शुरू हेंब्रम पश्चिम सिंहभूम जिला के भीया के निवासी थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद बैंक द्वारा यह सहायता राशि प्रदान की गई इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया के डीजेड एम सुनील कुमार ने लाभक को चेक सौंपते हुए बैंक के विभिन्न बीमा योजनाओं को जानकारी दी और कहा कि बैंक सदैव अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का प्रयास करता रहेगा।



 शाखा प्रबंधक रविंद्र कुमार ने भी सुढ लाइफ प्लान के अंतर्गत कोई बीमा योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर वरुण चौधरी, सूरज, सदानंद कुमार, सतीश कुमार, विशाल, शिवम कुमार, कंचन कुमारी, कुजूर, रंजीत सिंह , सीमा कुमारी समेत काफी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे। बैंक अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे बीमा योजनाओं का लाभ ले ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके। 

सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।







नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सुप्रीम कोर्ट एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया का शैक्षणिक भ्रमण हुआ सफलतापूर्वक संपन्न!

 

11 जुलाई 2025 से 17 जुलाई 2025 तक नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यू ऑफ लॉ द्वारा एक साथ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 39 छात्र छात्राओं एवं 3 प्राध्यापकों ने भाग लिया। इस शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य भारत की न्यायपालिका एवं विधिक संस्थाओं की गहराई से समझ प्राप्त करना था।

दिल्ली पहुंचने के पश्चात विद्यार्थियों ने सर्वोच्च न्यायालय का भ्रमण किया। सुप्रीम कोर्ट की भव्यता और ऐतिहासिक गरिमा ने सभी को गहराई से प्रभावित किया। विद्यार्थियों को अदालती कार्यवाही देखने का अवसर मिला, जिससे उन्हें न्यायिक प्रक्रिया की वास्तविक झलक मिली। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया गया था। जिसमें विधिक पेशे की चुनौतियों, नैतिक जिम्मेदारियों एवं सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर विस्तार से चर्चा की गई।

छात्रों ने हाल ही में स्थापित राष्ट्रीय न्यायिक संग्रहालय एवं अभिलेखागार का भी अवलोकन किया। संग्रहालय में भारत की न्यायपालिका के ऐतिहासिक विकास को दर्शाने वाले कईं दुर्लभ दस्तावेज, न्यायाधीशों की पुरानी वेशभूषा, टाइपराइटर, ऐतिहासिक फैसलों की डिजिटल कॉपी आदि शामिल थें।

भ्रमण के अगले चरण में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के छात्रों ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया का भी अध्ययन किया। छात्रों को BCI के कार्यप्रणाली, संरचना, और अधिवक्ता अधिनियम 1961 के अंतर्गत उसकी भूमिका की विस्तृत जानकारी दी गई। यात्रा के दौरान विविध कार्यशालाएं भी आयोजित की गईं, जिनमें मूट कोर्ट तकनीक, कानूनी शोध और ड्राफ्टिंग जैसे व्यावहारिक विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। 

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के निदेशक एवं प्राध्यापगण ने इस शैक्षणिक भ्रमण की काफी सराहना की और कहा, "ऐसे कार्यक्रम छात्रों के लिए कुछ सीखने और अनुभव करने का एक अच्छा अवसर है"।





नगर पंचायत सरायकेला द्वारा शहर में अवैध रूप से लगाए गए बैनर और होर्डिंग को हटाने के लिए चलाया गया विशेष अभियान।

 

आज दिनांकः-17.07.2025 को प्रशासक श्री शशि शेखर सुमन के निदेषानुसार नगर पंचायत सरायकेला द्वारा शहर में अवैध रूप से लगाए गये। बैनर और होर्डिंग को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान क्षेत्र अन्तर्गत सभी सार्वजनिक क्षेत्र एवं सभी चौक-चौराहों में चलाया जा रहा है।

झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 के अन्तर्गत नगर निकाय क्षेत्र में कोई भी विज्ञापन करने से पहले नगर पंचायत से अनुमति लेना अनिवार्य है। प्रायः ऐसा देखा जा रहा है विज्ञापनकर्त्ता बिना किसी अनुमति के निकाय क्षेत्र में बैनर एवं होर्डिंग का अधिष्ठापन कर देते है, जो कि पूर्ण रूप से गैरकानूनी है।

प्रशासक के निर्देशानुसार यह अभियान लगातार जारी रहेगा। भविष्य में बिना अनुमति विज्ञापन लगाने वाले लोगों पर झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ऐसी सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे तत्काल नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर शुल्क जमा करके विधिवत् अनुमति प्राप्त करें, अन्यथा बिना किसी पूर्व सूचना के सभी अवैध विज्ञापनों को हटा दिए जायेंगे और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।





प्रखंड विकास पदाधिकारी, गम्हरिया द्वारा बहुफसली खेती को प्रोत्साहित करने हेतु किसानों के साथ बैठक आयोजित...


सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए किसानों को मोटा अनाज एवं विविध फसल उत्पादन हेतु किया गया प्रेरित...

गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत गांजिया बराज स्थित किसान भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में किसानों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के ईटागढ़, नुआगढ़, चमारु, बांधडीह, बुरुडीह, यशपुर एवं दुगनी पंचायतों के किसान, किसान मित्र तथा कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कृषि प्रणाली में विविधीकरण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ मक्का, रागी, उड़द, मूंगफली, गन्ना जैसे मोटे अनाज एवं नकदी फसलों की खेती कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश एवं सुझाव निम्नलिखित हैं:

• सरकार द्वारा बहुफसली खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्नत किस्म के बीज किसानों को निःशुल्क अथवा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनका लाभ सभी किसान लें।

• सिंचाई सुविधा सुदृढ़ करने हेतु स्वर्णरेखा परियोजना के अंतर्गत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

• किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण, मृदा परीक्षण, जैविक खेती, पशुपालन एवं समेकित कृषि प्रणाली से जोड़ने हेतु विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

• सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम-किसान मानधन योजना, फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी गई एवं पात्र किसानों को इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रशासनिक स्तर पर किसानों की हर संभव मदद की जाएगी ताकि क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं सतत कृषि प्रणाली को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि बहुफसली खेती न केवल आर्थिक दृष्टि से लाभकारी है, बल्कि यह जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक जोखिमों से निपटने का भी एक प्रभावी उपाय है।

इस अवसर पर स्वर्णरेखा परियोजना के अभियंता श्री रोहित कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधक), प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित रहे।