Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 19 जुलाई 2025

बडा पत्थर से कुचलकर हत्या करने के आरोप में सौतेले भाई मनोज इमरान एवं मदन हेंब्रम की गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां : जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत केंद्रपोसी गांव में पारिवारिक विवाद 50 वर्षीय लक्ष्मण हेंब्रम की हत्या हुई थी इस मामले में उसके सौतेले भाई मनोज इमरान एवं मदन हेंब्रम की गिरफ्तार कल जेल भेज दिया गया है। एसपी मुकेश लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

बताया कि वादिनी रीना, सोय पति रामसिंह सोय ग्रांम पाटाहेंसल, थाना सरायकेला, जिला सरायकेला – खरसावाँ के लिखित आवेदन के आधार पर प्रथामिकी अभियुक्त 1. मनोज हेम्ब्रम 2. मदन हेम्ब्रम दोनो पिता – स्व कृष्णा हेम्ब्रम सा०- केन्दपोसी, थाना सरायकेला, जिला सरायकेला – खरसावाँ के विरुद्ध दिनांक – 16/07/25 को समय करीब 10.00 बजे दिन में अपने सौतेला भाई लक्ष्मण हेम्ब्रम को ग्राम – रंगपुर (सालडीह) नया पुलिया के पास धान के खेत में किचड में सिर (मुन्डी) को दबाकर एवं बडा पत्थर से कुचलकर हत्या करने के आरोप में दर्ज किया गया है।

कांड के अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, सरायकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय सरायकेला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा छापामारी के क्रम में मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त 1. मनोज हेम्ब्रम 2. मदन हेम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया है, तथा गिरफ्तार अभियुक्त मदन हेम्ब्रम के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर उसके निशानदेही पर नीचे अंकित समानों की बरामदगी की गई, एवं गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजी जा रही है।

अपराधिक इतिहास शून्य

बरामद प्रदर्श

1. कांड में प्रयोग किया गया स्कूटी सं0-JH05BJ-3174 को बरामद किया गया है।

2. अभियुक्त मदन हेम्ब्रम का स्कीन टच मोबाइल बरामद किया गया।

3. घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहना गया खून लगा हुआ टी शर्ट विधिवत जप्त किया गया।

4. घटना में प्रयोग किया गया एक बडा पत्थर को घटनास्थल से जप्त किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम / पता

1. मनोज हेम्ब्रम उर्फ चोंगो उर्फ मंगल हेम्ब्रम पिता स्व कृष्णा हेम्ब्रम सा०- केन्दपोसी, थाना सरायकेला, जिला – सरायकेला-खरसावाँ।

2. मदन हेम्ब्रम उर्फ चोके पिता स्व कृष्णा हेम्ब्रम सा०- केन्दपोसी, थाना सरायकेला, जिला सरायकेला –

खरसावाँ।

छापामारी दल के सदस्य

1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला

2. पुलिस निरीक्षक नितिन कुमार सिंह, सरायकेला अंचल

3.पु०अ०नि० विनय कुमार थाना प्रभारी, सरायकेला

4. पु०अ०नि० रामरेखा पासवान

5. पु०अ०नि० अमिश कुमार

6. पु०अ०नि० गार्टी सुन्डी

7. ह० राजेश उराँव

8. आरक्षी -264 अरुण कुमार महतो

9. चालक आरक्षी – 1129 शेमेन्द्र कुमार, एवं तकनीकी शाखा सरायकेला।

Bahragora:-अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वृद्धा की मौत..........

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा प्रखंड के बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-49 पर स्थित झांझीया चौक के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 60 वर्षीय वृद्ध महिला सावित्री संड, निवासी छोटा परुलिया गांव, की मौके पर ही मृत्यु हो गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सावित्री संड अपने गांव से जगन्नाथपुर चौक की ओर जा रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही बरसोल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एनएचएआई की एंबुलेंस से घायल महिला को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.वहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, वाहन की पहचान और चालक की तलाश के लिए जांच प्रारंभ कर दी गई है.घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. मृतका के परिजन न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना स्थल पर गति नियंत्रक लगाने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

चाकुलियाः पश्चिम बंगाल के रेलवे ट्रैक में हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर हाथियों की हुई मौत......

संवाददाता 

पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम और बांसतोला रेलवे के बीच गुरूवार की रात जंगल के रास्ते रेलवे ट्रैक पार कर रहें सात हाथियों के झुंड में से तीन साथियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.
इस दौरान हाथियों के ट्रेन दुर्घटना में मौत होने से हावड़ा – जमशेदपुर रेल लाइन पर ट्रेन का परिचायक प्रभावित हो गया है और कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन लेट से चल रही है.मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना पाकर बंगाल के वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंचकर हाथियों के शव को ट्रैक से हटाने में जुटे हुए हैं. वहीं सुबह के आठ बजे तक झुंड के अन्य चार हाथी दुर्घटना स्थल पर रेलवे ट्रैक पर जमें हुए थे. ग्रामीण और वन विभाग की टीम काफी मशक्कत करने के बाद उक्त हाथियों को ट्रेक से सटे जंगल में भगा दिया गया.

फर्जी कागजात बनाकर कंपनी से निकाले 9 करोड़ रुपये, तीन निदेशकों पर मामला दर्ज

 जमशेदपुर की एक निर्माण कंपनी में बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। जमशेदपुर समय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश कुमार सिंह ने साकची थाने में कंपनी के अन्य निदेशकों अनूप रंजन, राम प्रकाश पांडेय और राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

आरोप है कि इन तीनों निदेशकों ने अप्रैल 2017 से नवंबर 2024 के बीच फर्जी कागजात बनाकर कंपनी से 9 करोड़ 6 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाल ली और इसका कोई हिसाब नहीं दिया।

आरोपियों ने कथित तौर पर बिना किसी प्रस्ताव के ब्याज और ब्याज का ब्याज निकालकर गबन किया। कंपनी की बैलेंस शीट में इस लेन-देन का कोई उल्लेख नहीं है, जिससे पता चलता है कि राशि कपटपूर्ण तरीके से निकाली गई थी। जब राजेश कुमार सिंह ने इसका विरोध किया, तो उन्हें और उनकी पत्नी को निदेशक पद से हटाने का ईमेल भेजा गया। राजेश कुमार सिंह ने कोलकाता एनसीएलटी में केस किया, जिसने कंपनी की संरचना में बदलाव पर रोक लगा दी। आरोपियों पर दस्तावेज गायब करने का भी आरोप है, जिसमें गबन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात और दो लाख रुपये नकद शामिल हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

गुडाबांदा:-76 में से 24 आंगनबाड़ी केंद्र अब भी किराए के मकान में ही चल रहे........

गुडाबांदा संवाददाता:-बापि,बिसाल


गुडाबांदा - 15 साल बाद भी गुड़ाबांदा प्रखंड में नहीं सुधरी आंगनबाड़ी केंद्रों की हालत एक तरफ सरकार हर बच्चे को पोषण और शिक्षा का अधिकार जैसी योजनाओं को लेकर करोड़ों खर्च कर रही है,वहीं दूसरी ओर गुड़ाबांदा प्रखंड की हकीकत शर्मनाक तस्वीर बयां करती है। प्रखंड गठन को 15 साल बीत चुके हैं, लेकिन यहां के 76 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 24 अब भी किराए के मकानों में या उधारी के भवनों में चल रहे हैं। शेष 52 केंद्र ऐसे सरकारी भवनों या स्कूल परिसरों में संचालित हो रहे हैं, जिनकी हालत खस्ताहाल है भोजन व्यवस्था भी लचर, मेनू तक नहीं टंगा : आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए दिए जाने वाले पोषण आहार की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। कहीं रोजाना भोजन नहीं बनता, तो कहीं गुणवत्ता पर सवाल हैं। कई केंद्रों में पोषण मेनू तक नहीं टांगा गया है। ऐसे में बच्चों को मिलने वाला भोजन भी महज औपचारिकता बनकर रह गया है। रिपोर्ट भेजी गई है प्रभारी सीडीपीओ सह अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा ने बताया कि नए भवनों की जरूरत की सच्ची जिला कार्यालय को भेज दी गई है और जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए भी अनुरोध किया गया है। लेकिन अब तक यहां किसी स्थायी सीडीपीओ की नियुक्ति नहीं हुई है, जिससे योजनाओं स के क्रियान्वयन पर असर पड़ रहा

युवा कौशल दिवस पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री संगोष्ठी का हुआ आयोजन

जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में सॉफ्ट स्किल्स विभाग ने विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य इंडस्ट्री संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य युवाओं को उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप कौशल विकास की दिशा में प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत माननीय अतिथिगण ने दीप प्रज्वलन और साईं वंदना से किया। इसके पश्चात नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,"युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं। युवा अपने कौशल से उद्योग जगत में न सिर्फ अपनी जगह बना सकते हैं बल्कि देश को भी प्रगति की ओर लेकर जाते हैं" और इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस संगोष्ठी में उद्योग क्षेत्र की तीन जानी मानी हस्तियां - पीयूष एकेडमी और हो लोकल बाज़ार के संस्थापक, पीयूष राज कात्यायन, हेड, स्टैच्यूटरी कंप्लायंस मैनेजमेंट एंड सोसायटीज़, निशीथ सिंहा और टेक लीड, गूगल डेवलपर ग्रुप – रांची, शौविक डे शामिल हुए और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही वेंचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड के सह संस्थापक एवं सीएमओ, निखिल शर्मा की भी सक्रिय भागीदारी रही।




नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न उत्साहपूर्वक भाग लिया गोष्ठी में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण और पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मक और प्रस्तुति क्षमता का प्रदर्शन किया। पीयूष राज कात्यायन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा," कार्यक्रम की सफलता ने यह सिद्ध किया कि यदि शिक्षा संस्थान और उद्योग जगत मिलकर काम करें तो युवाओं को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा करने योग्य बनाया जा सकता है"।


कुलपति प्रो. डॉ. पी. के. पाणि,  विधि विभाग अधिष्ठाता प्रो. डॉ. आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा और संकाय सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

बहरागोड़ा:-जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के लुगाहारा स्थित साल जंगल में एक जंगली हाथी के आने पर वन विभाग की और से आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया गया है.विभाग की ओर से ग्रामीणों को कहा गया कि मोबाइल से हाथी की फोटो लेने के लिए हाथी के सामने न जाएं, जंगल में सूखी लकड़ी पत्ते बीनने न जाएं, हाथी को परेशान ना करें तथा यातायात के लिए जंगली रास्तों का प्रयोग न करें.ग्रामीणों को गांव की तरफ जंगली हाथी का आगमन होने पर जल्द से जल्द वन विभाग को सूचित करने का दिशा निर्देश भी दिया गया. वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंचकर हाथी के विचरण पर नजर रखे हुई है. जिससे जंगली हाथी को गांव की तरफ आने से रोका जा सके. हालांकि अभी तक उक्त हाथी ने कुछ भी नुकसान नहीं किया है.

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा सर्विस सड़क निर्माण करने के लिए जय माता दी कंस्ट्रक्शन ने दिन और रात मिलकर काम को सुचारू से अंजाम दे रहे हैँ दीपावली तक कुल 7 किलोमीटर काम खत्म होने की उम्मीद......

बहरागोड़ा संवाददाता


बहरागोड़ा : बहरागोड़ा सर्विस सड़क पिछले 10 जनवरी 2025 को सांसद विद्युत बरण महतो और विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया था। यह काम 16 करोड़ की है। तथा इसको जय माता दी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है।बताया गया की सर्विस सड़क के दोनों साइड 3.5 तथा 3.5 कुल 7 किलोमीटर सड़क 10 महीने की अंदर कार्य समापन किया जाना है।उसी दिन से सड़क बनाने वाली कंपनी ने दिन-रात काम करके सर्विस सड़क को बेहतर बनाने में लगी हुई है.कंपनी ने सड़क की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।बहरागोड़ा का यह सर्विस सड़क निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है जो झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सड़क निर्माण कंपनियां अक्सर दिन और रात दोनों समय काम करती हैं ताकि सड़क निर्माण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके। यह सड़क के लिए कंपनी ने सड़क की सतह के लिए डामर या कंक्रीट का उपयोग कर रहा है।सड़क पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए चिह्नों और सुरक्षा उपकरणों को स्थापित भी किया है।सड़क निर्माण कंपनियां इन सभी चरणों को कुशलतापूर्वक और प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए दिन और रात काम करती हैं। वे यह सुनिश्चित करने के लिए नवीनतम तकनीकों और उपकरणों का उपयोग करते हैं कि सड़क की गुणवत्ता उच्च हो और सड़क यात्रियों के लिए सुरक्षित हो। इसके अतिरिक्त, सड़क निर्माण कंपनियां अक्सर स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर काम करती हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सड़क निर्माण परियोजना उनके लिए कम से कम व्यवधान पैदा करे। वे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्रदान करते हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं।इसलिए यह कहना सुरक्षित है कि सड़क बनाने वाली कंपनियां दिन और रात काम करके सर्विस सड़क को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सड़क यात्रियों के लिए सुरक्षित और कुशल हो. दीपावली तक सड़क का काम पूर्णता खत्म होने की उम्मीद: बताया गया की दीपावली तक यह सड़क का काम पुण्य हो जाएगा। उसके बाद सभी लोगों के लिए सर्विस सड़क का चारों साइड खोल दिया जायेगा.यह सड़क बनाने के लिए कंपनी ने 8 जेसीबी, 4 दलाई मशीन,6 डीजी सेट,2 दर्जन से ज्यादा लेबर तथा और भी बहत सारे उपकरणों के साथ काम हो रहा है।

Bahragora: बारिश में सड़क की स्थिति, मरम्मत की गुहार.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा : गुहियापाल पंचायत अंतर्गत शांकसाई टोला के ग्रामीणों ने बहरागोड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) केशव भारती को एक ज्ञापन सौंपकर जर्जर सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई है. यह ज्ञापन कांग्रेस प्रदेश कमिटी डेलीगेट तापस महापात्र के नेतृत्व में सौंपा गया. ग्रामीणों ने बताया कि शांकसाई टोला की मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है. अब स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि राह चलना भी चुनौती बन गया है.ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी भयावह हो जाती है. कीचड़ और जलजमाव से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है और किसी आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना भी दूभर हो जाता है.ग्रामीणों ने मांग की है कि बीडीओ स्वयं स्थल पर आकर सड़क की स्थिति का निरीक्षण करें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं. ग्रामीणों को अब सरकारी भरोसे पर नहीं, ठोस कार्रवाई की दरकार है.इस ज्ञापन पर बिरबल राणा,राहुल राणा,दिलीप कुमार राणा, दीपक राणा, अमृत किस्कू, दिलीप किस्कू, आकाश टुडू, सीमा मंडी, पूजा टुडू, विष्णु राणा सहित और कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

उपायुक्त के निदेशानुसार खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू परिवहन में संलिप्त 2 हाइवा जब्त...

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निर्देशानुसार, आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को जिला खनन विभाग की टीम द्वारा कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा बाजार (चौका–कांड्रा रोड) में देर शाम औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस दौरान बालू खनिज के अवैध परिवहन में संलिप्त 2 हाइवा वाहनों को जब्त किया गया। उक्त मामले में कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।



जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं खनिज के अवैध परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है।

*=============================*

Breaking