प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने राजद नेता राधे यादव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राधे यादव कोल्हान में राजद और सामाजिक न्याय के स्तंभ थेl उनके इस तरह जाने से कोल्हान में सामाजिक न्याय की लड़ाई में शून्यता आ गई हैl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे राधे यादव के सपनों आदर्श विचारों सिद्धांतों को जमशेदपुर पूर्वी की जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगेl उन्होंने कहा कि वे 1990 से राधे यादव के हनुमान के रूप में काम करते रहे हैंl उन्होंने कहा कि वे दिवंगत राधे यादव की राजनीतिक सामाजिक यात्रा को वह रुकने नहीं देंगे, आगे बढ़ाएंगेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राधे यादव मेरे अभिभावक के साथ-साथ राजनीतिक गुरु भी थेl उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंची हैl मैं अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हूंl
ईश्वर हमारे नेता दिवंगत राधे प्रसाद यादव जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों मित्रजनों सहयोगियों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl
अंतिम यात्रा में जमशेदपुर पश्चिम विधायक श्री सरजू राय, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह, अशोक मंडल, शिव शंकर सिंह, सत्य प्रकाश सुधांशु, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, विजय खान, राकेशेश्वर पांडे, विजय यादव, राजकिशोर यादव, अरुण यादव, राजद नेता रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, एसएन यादव, योगेंद्र यादव, शारदा देवी, मंजू शाह, उदित यादव, कमलेश कुमार यादव, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, त्रिभुवन यादव, हरेंद्र यादव, शंभू यादव, विजय यादव, हीरा यादव, सुभाष यादव, बलदेव मेहरा, ललन यादव, विजय ठाकुर, प्रताप यादव, संजय कुमार सिंह, डीएन सिंह, रमेश राय सहित हजारों लोग शामिल थेl