चाकूलिया :-चाकुलिया नया बाजार स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में गत कल विद्युत महतो के सुपुत्र कुणाल महतो पहुंचे। उन्होंने विधिवत माता रानी का दर्शन एवं पूजन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से हर वर्ष इस आयोजन को भव्य रूप दिया जाता है। दुर्गा पूजा के माध्यम से न सिर्फ धार्मिक आस्था प्रकट होती है, बल्कि यह समाज में एकता और सहयोग की मिसाल भी पेश करता है।