Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा में रावण दहन एवं बच्चों की राम-सीता झांकी का भव्य आयोजन

जमशेदपुर, कदमा –प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा के सौजन्य से विजयादशमी के पावन अवसर पर संध्या 7:30 बजे रावण दहन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया


इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राम, सीता एवं हनुमान की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने दर्शकों को रामायण के दिव्य प्रसंगों की अनुभूति कराई।




आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों में समाजसेवी गगन रस्तोगी जी अध्यक्ष श्री श्याम बाटली परिवार एवं संजय सतपती जी ,सौभाग्य राष्ट्र के एडिटर का सम्मान अंगवस्त्र और ईश्वरीय सौगात देकर किया गया।

संध्या का मुख्य आकर्षण ब्रह्माकुमारी कदमा शाखा की प्रभारी संजू बहन द्वारा दिया गया आध्यात्मिक संदेश रहा, जिसमें विजयादशमी का सच्चा महत्व बताते हुए कहा गया कि यह पर्व केवल रावण के बाहरी पुतले के दहन का नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर बसे विकारों रूपी रावण को समाप्त कर सच्चे राम-राज्य की स्थापना करने का संदेश देता है।


ब्रह्माकुमारी परिवार ने नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विकारमुक्त जीवन अपनाने और ईश्वरीय मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025

सरायकेला: विसर्जन के बाद आदित्यपुर स्वर्णरेखा नदी का हाल बेहाल, पूजा सामग्री से बढ़ा प्रदूषण

सरायकेला : विजयादशमी के बाद आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान एवं स्वर्णरेखा नदी के विसर्जन घाटों का हाल चिंताजनक रहा। प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ पूजा सामग्री भी बड़ी मात्रा में नदी में फेंक दी गई, जिससे नदी का जल प्रदूषित हो गया है।


नदी तट पर फूल-मालाओं, कपड़ों, प्लास्टिक और अन्य सामग्रियों का अंबार लग गया है। सफाईकर्मी और सामाजिक संगठन सफाई में जुटे हैं, लेकिन कचरे की मात्रा इतनी अधिक है कि घाटों को पूरी तरह साफ करना चुनौती बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने कचरा डालने के लिए अलग स्थान निर्धारित किया था, बावजूद इसके विसर्जन करने वाले लोग सीधे नदी और घाट पर सामग्री छोड़कर चले गए। इससे न सिर्फ नदी का पानी दूषित हुआ है, बल्कि आसपास का वातावरण भी प्रदूषण की चपेट में आ गया है।

पर्यावरण प्रेमियों ने लोगों से आस्था के साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विशेष सफाई अभियान चलाकर घाटों की स्थिति सामान्य की जाएगी।

जमशेदपुर में ‘वॉक फॉर गजराज’ की शुरुआत, युवाओं ने दिया वन्यजीव संरक्षण का संदेश

जमशेदपुर में दलमा वन प्राणी अश्रीनि और टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के संयुक्त तत्वाधान में वॉक फॉर गजराज की शुरुआत कि गई, जो सोनारी वन भवन से डीएफओ सबा आलम ने फ्लैग ऑफ कर की वॉकठन को रवाना किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा लोग शामिल हुए, 5 किलोमीटर वॉकठन का उद्देश्य जंगल में रहने वाले जानवरों को बचाना और पर्यावरण को संरक्षण करना है l



जमशेदपुर में मॉर्निंग वॉक के दौरान फुटबॉलर से चैन लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिखाई बंदूक

जमशेदपुर कदमा थाना क्षेत्र के लिंक रोड में मॉर्निंग वॉक कर रहे फुटबॉल खिलाड़ी रामदेव सिंह से चैन कि छिनतई हुई, बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने बंदूक की नोक पर घटना को अनजाम दिया, वहीं इस घटना के बाद मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है l फिलहाल पुलिस अपराधी के धर पकड़ के लिए प्रयाश कर रहीl 




खरसावां: आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में खादी को अपनाएं – आमदा खादी पार्क से सोनाराम बोदरा की अपील

खरसावां के आमदा खादी पार्क परिसर पर स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्देश्य जिला परिषद अध्यक्ष सह खरसावा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने खादी भंडार से खादी वस्त्र को खरीदारी की और सर्वप्रथम सौभाग्य भारत न्यूज़ सरायकेला खरसावां के संवाददाता सुशील कुमार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर खादी वस्त्र से बनाया हुआ कपड़ा देकर सम्मानित किया। 



साथ में भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी लोगों को खादी वस्त्र से बनाया गया अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम  बोदरा ने कहा कि वोकल फॉर लोकल एक नई शुरुआत उन्होंने भारत वासीयों से अपील किया कि आइए हम सब सेवा पखवाड़ा में स्वदेशी अपनाए और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें। श्री बोदरा ने सभी से आग्रह है कि प्रधानमंत्री जी के साथ चलकर देश को आत्मनिर्भर भारत बनाना है साथ ही की स्वदेशी वस्तुओं को ही अपनायें। आमदा के खादी भंडार में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो। अमित कैशरी, विश्वजीत प्रधान, प्रधान माटी सोय,होपना सोरेन, प्रशांत महतो, लादूराम हेंब्रम, विषकठ प्रधान, परेश प्रधान, जयचंद महतो, निरंजन तांती, सहित काफी संख्या में समाजसेवी लोग उपस्थित थे। 




जमशेदपुर की टीम बनी विजेता, समीर ब्रदर्स उपविजेता – भोया फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत भोया में गांधी जयंती के अवसर पर नव युवक संघ की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. वहीं कमेटी की ओर से विधायक दशरथ गागराई का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया.


फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जमशेदपुर एवं समीर ब्रदर्स के बीच खेला गया. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में जमशेदपुर की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 71 हजार व उपविजेता रहे समीर ब्रदर्स की टीम को 51 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि तीसरे स्थान से लेकर छठे स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा महिला वर्ग में विजेता रहे एन एस एस जमशेदपुर की टीम को 14 हजार व उपविजेता रही ड्रैगन एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वहीं 40 प्लस में विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेल हमारे मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है. खिलाड़ियों को खेल ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए. समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से निखारने की जरूरत है. आज ग्रामीण इलाकों के कई खिलाड़ी अपने खेल के बदौलत देश विदेश में नाम रौशन कर रहे हैं और बुलंदियों को छू रहे हैं. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा,राहुल गोप जयसिंह बोदरा,दुम्बी हाईबुरू, धनेश्वर ईचागुटू, नागेंद्र पान,अरूण गोप, अनमोल ईचागुटू,आर्यन ईचागुटू, हेमंत ईचागुटु, प्रताप ईचागुटू समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.




राजनगर के राजड़ गांव में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी ने किया दुर्गा पूजा व आंगनबाड़ी कार्यक्रम का आयोजन

राजनगर प्रखंड के ग्राम राजड़ में श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा विजयदशमी के बाद यानी एकादशी में धूमधाम से दुर्गा पूजा एवं आंगनबाड़ी का आयोजन किया गया। स्थापित 1942 को किया गया है।तालाब से लेकर मंदिर तक जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किये ।सभी श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि एवं रोग निवारण के लिए मन्नत मांगी।जो भक्त सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं मां उसे हर मनोकामनाएं पूरा करती है ।

भक्तों द्वारा माता को प्रसन्न करने के लिए अनेक प्रकार का करतब दिखाएं कोई भक्तों कांटों की सेज बनाकर सोए , नागफली कांटों पर , आग पर भी करतब दिखाये ,लेकिन दुर्गा मां कृपा से शरीर पर जख्म तो नहीं हुआ। दुर्गा मंदिर परिसर के सामने अंगुनमाड़ा के लिए अग्निकुंड बनाया गया , जिसकी लंबाई 10 फीट ,चौड़ाई 2 फीट ,गहराई 2 फीट था। पूजा अर्चना करने के बाद श्रद्धालु नंगे पांव दहकते अंगारों पर चले , लेकिन किसी के पांव में छाले तक नहीं हुआ। राजनगर प्रखंड के आसपास एवं दूरदराज से हजारों दर्शकगण देखने के लिए पहुंचे थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष - प्रमोद कुमार प्रधान , सचिव- उत्तम प्रधान , कोषाध्यक्ष - बलराम प्रधान ,सदस्यगण - बैजनाथ प्रधान , अर्जुन प्रधान, विजय प्रधान, मंटू सरदार ,कृष्णा प्रधान ,बीरबल प्रधान , बैद्यनाथ प्रधान, निमाई प्रधान , बलराम प्रधान,निहाल प्रधान एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रह।

जमशेदपुर: वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह की पुस्तक ‘समय के साथ’ का लोकार्पण, विकासपरक पत्रकारिता पर संगोष्ठी”

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा, न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रज भूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, राजेंद्र विद्यालय के उपाध्यक्ष एस.के. सिंह और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह की पुस्तक ‘समय के साथ’ का शुक्रवार को लोकार्पण किया। इस मौके पर हिंदी पत्रकारिता में विकासपरक रिपोर्टिंग का स्थान विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन मिलानी हॉल में किया गया। 

संगोष्ठी में विधायक सरयू राय ने कहा कि 12 या 14 पन्नों के अखबारों में कोई न कोई पन्ना ऐसा होता है, जिसमें विकासपरक खबरें होती हैं। समस्या और समाधान से संबंधित खबरों को भी उन्होंने विकासपरक रिपोर्टिंग का ही हिस्सा माना और बताया कि अगर हमें सूचना न मिले तो समस्या का समाधान कैसे हो, विकास कैसे हो। 

सरयू राय ने कहा कि अखबार में हर पाठक वर्ग के लिए कुछ न कुछ होता है। अखबार या पत्रिका के हर पन्ने में विकासपरक रिपोर्टिंग खोजना ठीक नहीं। लेकिन, आप जब अखबार को गौर से पढ़ेंगे तो आपको विकासपरक रिपोर्टिंग दिख जाएगी। यह खुशी की बात है कि जमशेदपुर के अखबारों में विकासपरक खबरों को तवज्जो दी जा रही है। 

सरयू राय ने कहा कि पहले के दौर की चीजें अलग थीं। अब के दौर की चीजें अलग हैं। पहले समाचार संकलन का तरीका अलग था, पाठकों का खबरों को लेकर टेस्ट अलग था, तकनीकी अलग थी। अब सारी चीजें बदल गई हैं। जाहिर है, जब चीजें बदली हैं तो इसका असर विकासपरक रिपोर्टिंग पर भी पड़ा है। पहले की तुलना में यह ज्यादा निखर कर सामने आई है। 

उन्होंने कहा कि कोई भी अखबार निरपेक्ष होकर कहीं की भी विकास की दिशा तय नहीं कर सकता। हां, अखबार विकास की दिशा की समीक्षा कर सकता है, मीमांसा कर सकता है। उन्होंने अपने दौर की पत्रकारिता को याद करते हुए कहा कि उनसे बजट आदि पर लिखने के लिए टास्क दिया जाता था कि बजट कैसे बनता है, उसके तकनीकी पहलू क्या हैं, कैसे आम पाठक बजट में रुचि ले। 

प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्रा ने कहा कि भारत में हिंदी के अखबार सबसे ज्यादा विकासपरक खबरें चला रहे हैं। मोटे तौर पर भारतीय मीडिया में डेवलेपमेंटल न्यूज का शेयर लगभग 65 प्रतिशत है। जाहिर है, इतनी ज्यादा विकासपरक दुनिया के किसी देश में नहीं छपतीं।

न्यू इस्पात मेल के संपादक चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि विकासपरक पत्रकारिता आज के वक्त की जरूरत है। लेकिन हमें देखना होगा कि यह उपक्रम काफी खर्चीला है। 



चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय ने कहा कि छोटे गांव-तहसीलों से विकासपरक खबरें आती हैं लेकिन बड़े शहरों में इसका कई बार अभाव दिखता है। अब वक्त आ गया है कि सभी पत्रकारों को विकासपरक खबरों के लिए एकजुट होकर एक राय बनानी होगी। 



जनता दूल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने आनंद सिंह को उनकी नई पुस्तक के लिए बधाई दी और इस बात का जम कर समर्थन किया कि विकासपरक पत्रकारिता हर मीडिया में होनी चाहिए। मंच संचालन चंद्रदीप पांडेय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अशोक गोयल ने किया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई 'प्रोजेक्ट उल्लास' के तहत आगामी दो दिवसीय शिविर के सफल आयोजन को लेकर बैठक

मिर्गी मरीजों के उपचार हेतु पटमदा सीएचसी में 9 और 10 अक्टूबर को शिविर प्रस्तावित, तैयारियों को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश


जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम की पहल प्रोजेक्ट उल्लास के अंतर्गत आगामी 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को एपिलेप्सी (मिर्गी) कैम्प का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), पटमदा में किया जाना है। इस विशेष स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शिविर में एम्स, नई दिल्ली से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शामिल होगी और मरीजों को उन्नत परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।  

उपायुक्त ने कहा कि प्रोजेक्ट उल्लास का उद्देश्य है कि एपिलेप्सी (मिर्गी) के मरीजों को चिन्हित कर समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि कैम्प के सफल संचालन हेतु सभी लॉजिस्टिक व्यवस्था समय पर सुनिश्चित हो। साथ ही, व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक मरीजों को कैम्प से जोड़ने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि पंजीकरण एवं चिकित्सकीय परामर्श की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, साथ ही मरीजों के लिए दवा वितरण, परामर्श एवं फॉलो-अप की समुचित व्यवस्था भी की जाए। एपिलेप्सी कैम्प के आयोजन से जिले के मरीजों को विशेष लाभ मिलेगा। कैम्प के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सक न केवल इलाज करेंगे बल्कि जागरूकता एवं परामर्श भी देंगे, जिससे लोग समय रहते उचित उपचार प्राप्त कर सकें। बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पांडा समेत अन्य स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेl



 

स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन संपन्न, 8 अक्टूबर से गोपाल मैदान में लगेगा मेला

जमशेदपुर : भारतीय विपणन विकास केन्द्र (CBMD) एवं स्वदेशी विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेला 2025 का भूमि पूजन शुक्रवार, 3 अक्टूबर को गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में संपन्न हुआ।


भूमि पूजन पूर्वाह्न 10:30 बजे विधिवत रूप से किया गया। आयोजन समिति की ओर से सह संयोजक अमित मिश्रा ने बताया कि आगामी 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देशभर से स्वदेशी उत्पाद, हस्तशिल्प, घरेलू सामान, आयुर्वेदिक उत्पाद, वस्त्र, खानपान आदि की प्रदर्शनी और बिक्री होगी।

मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं स्वदेशी उद्यमों को बढ़ावा देना और जनता को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। आयोजकों ने आमजन से स्वदेशी मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Breaking