श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के "सेमिनार- वर्कशॉप सेल" ने 11/10/25 को कॉलेज परिसर में "क्वालिटी एनहानस इन एजुकेशन " विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने में योगदान देने वाली नीतियों और दृष्टिकोणों पर चर्चा करना था।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 12 अक्टूबर 2025
श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने "क्वालिटी एनहास इन एजुकेशन" विषय पर एक दिवसीय छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया ।
शनिवार, 11 अक्टूबर 2025
गुड़ाबांदा में झामुमो की बूथ प्रशिक्षण बैठक संपन्न, उपचुनाव को लेकर बनी रणनीति
गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत अन्तर्गत डाहीसाई फुटबॉल मैदान में झामुमो की ओर से बूथ प्रशिक्षण शिविर एवं बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता श्री समेश चंद्र सोरेन ने की।
खरसावां दौरे पर उपायुक्त — तसर उत्पादन बढ़ाने व अधूरे सिल्क पार्क को पूरा करने का निर्देश
शनिवार को जिला के उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने खरसावां व आमदा पहुंच कर तसर उद्योग के गतिविधियों की जानकारी ली. खरसावां के अग्र परियोजना केंद्र, आमदा के खादी पार्क, कुदासिंगी के सामान्य सुलभ केंद्र व आमदा में अधुरे पड़े सिल्क पार्क का निरीक्षण किया.
यहां तसर कोसा से सुत कताई कर रही महिलाओं से बातचीत कर जानकारी ली. महिलाओं ने बताया कि मशीन पुराने होने के कारण सुत कताई में परेशानी होती है. महिलाओं ने सरकार से नया व लेटेस्ट मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. इसमें जिला प्रशासन से भी सहयोग करने का भरोसा दिया. उद्योग विभाग के अधिकारियों ने इसके लिये नये सिरे से अर्जुन के पेड़ लगाने की आवश्यकता पर बताया. डीसी नितिश कुमार सिंह ने आमदा के खादी पार्क का भी निरीक्षण किया. खादी पार्क में सुत कताई से लेकर कपडों की बुनाई के कार्य का जायजा लिया.
साथ ही बिक्री केंद्र व गांधी संग्रहालय का भी अवलोकन किया. उन्होंने खादी पार्क को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिया. इस दौरान बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, खादी पार्क के प्रभारी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
खूंटपानी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित
पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत एक दिवसीय अंतरष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम आज खूंटपानी प्रखंड मे मटकोबेडा पंचायत भवन मे एक दिवसीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन एस्पायर सामाजिक संस्था द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप खूंटपानी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि खूंटपानी जिला परिषद श्रीमती यमुना तियु, प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय पाठक,जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच उपाध्यक्ष सह समाजसेवी श्री बिरसा तियु, बाल अधिकार सुरक्षा मंच उपाध्यक्ष श्री मुरुम तियु, पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी रामचंद्र गोप, पांडराशाली थाना प्रभारी, राज्य बाल संरक्षण आयोग सह रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री विकास दोदराजका, जिला बाल संरक्षण आयोग से पुनिता मेम और संजय सर , उलीराजाबासा पंचायत उप मुखिया श्रीमती सीता बानरा जी मौजूद थे।
आज के कार्यक्रम मे उपस्थित अथितियों का स्वागत पहले तिलक और पुष्प गुच्छा देकर की गयी। जिसके बाद उन्हें बैच पहनाया गया। अथितियों द्वारा सभी को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाये देते हुए शुरुआत की गयी । जिसके पश्चात आज के कार्यक्रम के उद्देश्य को साझा किया गया। कार्यक्रम मे मौजूद बालिकाओं द्वारा प्रेरणा गीत बेटी हु मै बेटी सहारा बनूँगी गाया गया। जिसके बाद सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत की गयी। मौके पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर खुंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा किसी युग में बालिकाओं को बालक की तुलना में अधिकारों से वंचित किया जाता था। आज के युग में सरकार के द्वारा और संविधान के माध्यम से बालक और बालिकाओं को समान रूप से देखा जाता है। प्रमुख ने बालिकाओं को शिक्षा, स्वस्थ बाल विवाह एवं कानूनी अधिकार के बारे में जानकारी दिए और उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश का एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किये।मौके पर काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।
राउरकेला: नक्सली हमले में घायल सीआरपीएफ अधिकारी दिल्ली एम्स रेफर, एयरलिफ्ट कर राउरकेला से दिल्ली भेजे गए दोनों जांबाज
राउरकेला:सारंडा जंगल में नक्सलियों के हमले में घायल हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और एएसआई रामकृष्ण गगराई को बेहतर इलाज के लिए शनिवार अपराह्न राउरकेला से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया। दोनों अधिकारियों को राउरकेला ऑपोलो अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद सीआरपीएफ हेडक्वार्टर की पहल पर विशेष विमान से दिल्ली रवाना किया गया।
पूर्वी सिंहभूम: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दी श्रद्धांजलि
आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पूर्वी सिंहभूम के जिलाध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद जी की अध्यक्षता में, कायस्थ कुल गौरव, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रान्ति के महानायक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती जिला कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर युवा संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार आर्यन ने लोकनायक जी के जीवन को एक आदर्श बताते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज और देश के लिए काम करने का आह्वान किया। जिला महामंत्री श्री अनिल सिन्हा ने जोर देकर कहा कि जयप्रकाश नारायण जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा संभाग) कुमार आर्यन, जिला महामंत्री अनिल सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष सरस कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष सह प्रवक्ता रंजीत श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, कृष्णकांत सिन्हा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।
सभी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके महान आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प लिया।
ईचागढ़: अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर रोक हेतु जिला प्रशासन की कार्रवाई — जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में ईचागढ़ क्षेत्र में औचक निरीक्षण
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 11 अक्टूबर, 2025 को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में, थाना प्रभारी (ईचागढ़) एवं स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में ईचागढ़ थाना अंतर्गत अवैध बालू खनन एवं परिवहन को लेकर औचक निरीक्षण किया गया।
अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में बालू घाटों की ओर जाने वाले मार्गों एवं झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (JSMDC) द्वारा पूर्व में धारित भंडारण स्थलों की ओर जाने वाले रास्तों पर ट्रेंच निर्माण कर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कदम उठाए गए हैं।
*==============================*
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर आज “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल, सरायकेला में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा माताओं को बालिका देखभाल और पोषण संबंधी आवश्यक जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सी. पी. सिंह एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्या ठाकुर एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण एवं विकास हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए (प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आदि का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं के लाभ सभी पात्र परिवारों तक पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। यह कार्यक्रम बालिका कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है तथा यह संदेश देता है कि “सशक्त बेटी ही सशक्त समाज की नींव है।
नीमडीह: कुर्मी महतो को ST सूची में शामिल करने के विरोध में नीमडीह में आदिवासी आक्रोश रैली हजारों आदिवासियों की भागीदारी, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड में शनिवार को संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन के बैनर तले कुर्मी/कुड़मी महतो समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) सूची में शामिल करने के विरोध में एक विशाल आदिवासी आक्रोश रैली निकाली गई।
उन्होंने सरकार से अपील की कि वह आदिवासी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करे, अन्यथा संगठन को आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और बैनर-स्लोगन के माध्यम से अपनी एकजुटता दिखाई। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और इसमें महिलाओं व युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय एक प्रमुख संगठन है, जो आदिवासी समुदायों के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है। संगठन पूर्व में भी कई बार इस मुद्दे पर आंदोलन कर चुका है।
रैली में सुरेंद्र सरदार, गुरुपद बेसरा, शिवचरण मार्डी, मदन सिंह सरदार, घनश्याम मार्डी, शिवराम मार्डी, निखिल रंजन सिंह, मानीक सरदार, शिलु सारना टुडू, लक्ष्मण सिंह, श्यामचांद किस्कू, भोलानाथ सिंह, कांचन सिंह, श्यामल मार्डी, अजय सिंह, भीम सिंह, महादेव सिंह, मधु सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
कपाली पुलिस की बड़ी सफलता: अवैध लोडेड पिस्टल के साथ कुख्यात अपराधी मो० इरशाद गिरफ्तार
दिनांक- 10.10.2025 को कपाली ओ0पी0 में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मो0 इरशाद नाम का अपराधी अवैध हथियार के साथ कपाली क्षेत्र में घुम कर रहा है एवं कोई घटना कारित कर सकता हैं। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु कपाली ओ0पी0 पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर ओ0पी0 अन्तर्गत केन्दडीह, अलमनार स्कूल के सामने वाली गली, डांगोडीह, कपाली में छापेमारी कर अपराधकर्मी मो0 इरशाद, उम्र- 32 वर्ष, पिता- मरहूम नूर मोहम्मद, पता- डांगोडीह, साततल्ला बिल्डींग के सामने, कपाली, थाना- चाण्डिल, जिला- सरायकेला-खरसावॉ को अवैध लोडेड पिस्टल एवं 03 (तीन) राउंड जिंदा गोली के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त मो0 इरशाद के विरूद्ध आयुद्ध अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है
बरामदगी:-
01) सिल्वर कलर का MADE IN USA NO 11 7.65 MM अंकित लोडेड पिस्टल- 01 (एक) ।
02) 7.65 KF अंकित पिस्टल का जिंदा गोली- 03 (तीन) ।
गिऱफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता:-
(I) मो0 इरशाद, उम्र- 32 वर्ष, पिता- मरहूम नूर मोहम्मद, पता- डांगोडीह, साततल्ला बिल्डींग के सामने, कपाली, थाना- चाण्डिल, जिला- सरायकेला-खरसावॉ ।
गिरफ्तार अपराधकर्मी मो0 इरशाद का अपराधिक इतिहासः-
1. चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 57/2022, दिनांक- 01.04.2022, धारा- 302/201/506/34 भा0द0वि0
2. चाण्डिल (कपाली ओ0पी0) थाना काण्ड संख्या- 159/2019, दिनांक- 29.11.2019, धारा- 387/307/34 भा0द0वि0 27 Arms Act.
3. आदित्यपुर थाना काण्ड संख्या- 75/2020, दिनांक- 06.06.2020, धारा- 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act.
4. मानगो (आजादनगर) थाना काण्ड संख्या- 583/2015, दिनांक- 2015, धारा- 25(1-b)(a)/26/35 Arms Act.
छापामारी दल के सदस्यः-
1.धीरंजन कुमार, प्रभारी, कपाली ओ0पी0 ।
2. रंजीत कुमार सिंह, पु0अ0नि0, कपाली
3. बशीर खॉ, स0अ0नि0, कपाली ओ0पी0 ।
4. मनोज कुमार मिश्रा, स0अ0नि0, कपाली ओ0पी0 ।
5. आ0 18 बिपुल कुमार तिवारी, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 ।
6. आ0 27 दस्तगीर आलम, टाईगर मोबाईल, कपाली ओ0पी0 ।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...


























































