Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

Bahragora: बहरागोड़ा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.....

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जामसोला के पास भारत पेट्रोल पंप के नजदीक वाहन चेकिंग के दौरान पांच किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा के मयूरभंज जिले के पाठूरी बूढ़ामारा गांव निवासी पहलाद पुटी और आसना गांव निवासी रामचंद्र गिरी के रूप में की है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (OR11E8078) पर सफेद रंग की बोरी में अवैध गांजा लेकर बहरागोड़ा होते हुए पश्चिम बंगाल के चिचिड़ा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर जामसोला रोड पर वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दोनों को रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में बोरी से पांच किलो गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा, पुलिस ने दो एंड्रॉयड मोबाइल और तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की।दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कांड संख्या 16/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।इस सफल अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार कुजूर, बहरागोड़ा अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक ओम शरण, सुकांत झा, संजू लकड़ा, हवलदार कृष्णा साहू और अन्य जवान शामिल थे। क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सख्त कदमों से क्षेत्र में अपराध और नशे पर अंकुश लगेगा।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वार्षिक खेलकूंद 2025-26 का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वार्षिक खेलकूंद (2025-26) श्रंखला के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बिस्टुपुर विश्वविद्यालय कैंपस के इंडोर स्टेडियम में, इंडोर गेम्स के तहत दिनांक 9 से17 अक्टूबर को बैडमिंटन सिंगल्स और डबल्स का आयोजन किया गया। आज दिनांक 17 अक्टूबर को बैडमिंटन सिंगल और डबल्स फाइनल मैच का आरम्भ स्पोर्ट्स एवम कल्चरल विभाग 


विभाग के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बैडमिंटन सिंगल्स का परिणाम इस प्रकार है-प्रथम स्थान पर रीना कुमारी मुंडा (बी.ए. अर्थशास्त्र), द्वितीय स्थान पर डिंकी कुमारी (बी.ए. अर्थशास्त्र), एवं तृतीय स्थान पर वर्षा कुमारी (बी.कॉम ) रही. 

बैडमिंटन डबल्स का परिणाम इस प्रकार है-

प्रथम स्थान पर रीना कुमारी मुंडा एवं डिंकी कुमारी (बी.ए. अर्थशास्त्र); द्वितीय स्थान पर प्रियांशु सिंह (बी.ए. इतिहास) एवं ज़ेबा आसिफ (बी.ए. राजनीतिशास्त्र); एवं तृतीय स्थान पर कविता कुमारी महतो एवं पूर्णिमा प्रामाणिक (बी.कॉम ) रही.

इस प्रतियोगिता को संपन्न करने में खेल प्रशिक्षिका आर. तेजा, एवं बी.एड. के शारीरिक शिक्षक डॉ. प्रभात कुमार महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

सरायकेला: मनोज चौधरी ने उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को दी बधाई, कहा - यह जिले के लिए गौरव का पल है

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी में जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आपने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से केंद्रीय जनजातीय कार्य.

मंत्रालय द्वारा संचालित "आदि कर्मयोगी अभियान" एवं "धरती आबा जन भागीदारी अभियान" का सफल क्रियान्वयन कर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर हम जिले वासियों को गौरवान्वित किया है उन्होंने उक्त अवसर पर उपायुक्त के व्यवहार, कार्य शैली और उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की

त्योहारों में शांति बनाए रखने को सरायकेला पुलिस अलर्ट, एसपी मुकेश लुनायत ने दिए सख्त निर्देश

सरायकेला: आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सरायकेला जिला पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बैठक में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक और शाखा प्रभारी मौजूद रहे।बैठक के दौरान धनतेरस, दीपावली और छठ पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी

एसपी लुनायत ने सभी थाना प्रभारियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ाने और पुलिस की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।बैठक में सितंबर माह के अपराध मामलों की समीक्षा भी की गई।

एसपी ने त्वरित जांच और मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया। तीन या उससे अधिक मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को एक-एक सुसेवांक देकर सम्मानित भी किया गया।बैठक में कुल 21 बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इसमें अफीम की खेती पर रोक के लिए चल रहे अभियान, i-GOT पोर्टल पर पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण की स्थिति, लंबित IIF-V रिपोर्ट, सड़क सुरक्षा से जुड़े iRAD/eDAR सिस्टम में डेटा प्रविष्टि और वाहन जांच जैसे मुद्दे शामिल रहे।

साथ ही, नशीले पदार्थों और अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करने, PIT NDPS के तहत आदतन अपराधियों की निगरानी बढ़ाने, बलात्कार व पोक्सो मामलों का 60 दिनों में निष्पादन, पासपोर्ट सत्यापन को पांच दिनों के भीतर पूर्ण करने तथा डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों पर 10 मिनट के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

एसपी लुनायत ने साइबर अपराधों की रोकथाम, लंबित वारंट-कुर्की मामलों में तेजी, अवैध खनन पर नियंत्रण और संवेदनशील क्षेत्रों में CCTV कैमरा लगाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि त्योहारों के दौरान वे पूरी तत्परता से ड्यूटी पर रहें ताकि जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।






सरायकेला ने फुटबॉल में जीता जिला स्तरीय खिताब, खरसावां बनी कबड्डी चैम्पियन

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से मेरा युवा भारत, सरायकेला खरसावां द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में सरायकेला की टीम ने राजनगर की टीम को टाई ब्रेकर में 2-1 से पराजित कर जिले में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कबड्डी में खरसावां की टीम ने सरायकेला की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। 




आज इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि छोटेराय किस्कू , जिला युवा अधिकारी श्री क्षितिज कुमार, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार एवं प्लस 2 उच्च विद्यालय खरसावां की प्राचार्य सुश्री मंजू हेंब्रम ने किया। जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां प्रखंड के अंचल अधिकारी श्री कप्तान सिंह उपस्थित थे। आज खेले गए एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में लॉन्ग जंप में खरसावां के बागुन सोय प्रथम एवं किरण पूर्ति द्वितीय जबकि सरायकेला के मानू हेंब्रम तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में खरसावां के रोहित हेंब्रम को प्रथम सरायकेला के अविनाश बोदरा द्वितीय जबकि खरसावां के मंगल सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। बालिकाओं की स्किपिंग प्रतियोगिता में सरायकेला की रूपाली सरदार प्रथम चांडिल की सावित्री माझी द्वितीय जबकि खरसावां की लखीमणि महतो तृतीय स्थान पर रही । 200 मी बालिकाओं की दौड़ में खरसावां की सीता मांझी प्रथम चांडिल की श्रीमती हासदा द्वितीय जबकि खरसावां की भारती उरांव को तृतीय स्थान मिला।


इस कार्यक्रम की सफलता में मेरा युवा भारत सरायकेला खरसावां के मुकेश कुमार, डी एस ए सचिव मोहम्मद दिलदार, पिनाकी रंजन, प्रशिक्षक बलराम महतो, संजय सुंडी, दिकू हेंब्रम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





"आदि कर्मयोगी अभियान” में सरायकेला-खरसावाँ जिले का चयन देश के सर्वश्रेष्ठ जिलों में

सरायकेला-खरसावाँ जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि जिला भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित “आदि कर्मयोगी अभियान” एवं “धरती आबा जनभागीदारी अभियान” के तहत देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में चयनित हुआ है।

यह उपलब्धि जिले में संचालित नवाचारी पहलों, समावेशी जनजातीय विकास के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी के कारण संभव हुई है।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस समारोह में सरायकेला-खरसावाँ जिला सहित झारखण्ड के पाकुड़, जामताड़ा, सिमडेगा एवं लोहरदगा जिले को सम्मानित किया जाएगा।

इस सम्मान से जिले के जनजातीय सशक्तिकरण, भागीदारी आधारित विकास मॉडल और कर्मठ प्रशासनिक प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

इस राष्ट्रीय समारोह में सरायकेला-खरसावाँ के उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह (भा.प्र.से.) उपस्थित रहेंगे।


आदित्यपुर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चालक समेत कई लोग घायल

आदित्यपुर: अभी जायदा शिव के पास एक तेज रफ़्तार कार डिवाइडर से टकराने से अनियंत्रित होकर पलट गया,घटना आज क़रीब 3 बजे की है,चालक और अन्य लोगो घायल लोगो को इलाज के लिए भेजा गया,आमने-सामने के लोगो का मानना है की कार की स्पीड काफ़ी तेज थी जिससे वो डिवाइडर से टक्कर लगने के बाद सम्भाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर कार पलट गया ।



जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन

माननीय कुलपति प्रो० डॉ० अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरे जोरों पर है। 19 नवम्बर 2025 को स्नातकोत्तर एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम (वोकेशनल ) सत्र 2023 -2025 की टॉपर एवं रैंक हॉल्डर छात्राओं को महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा ।




 छात्राएँ दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं। आयोजन के संदर्भ में कई बैठकों के आयोजन हो चुके हैं । सभी शिक्षक गण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को विभिन्न कमिटियों में शामिल किया गया है पूरे उत्साह से आयोजन की तैयारियाँ हो रही हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले – रामदास सोरेन की परंपरागत सीट, जनता उनके पुत्र के साथ; जीत झामुमो की तय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा स्वर्ग रामदास सोरेन का पारंपरिक सीट है यहां की जनता उनके पुत्र के साथ है और जीत जेएमएम की होनी है.






उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

खरसावांः उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह में शुक्रवार को रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा एक से दस तक के विद्यार्थी पूरे उत्साव पूर्वक शामिल हुए। प्रतियोगिता में कुल नौ समूहों ने भाग लिया। प्रतिभागी अपनी रंगोली को अबीर,चमकीला पाउडर, चावल गुडी, ईटा का चूर्ण, फूलों, पत्तियों और अन्य सामानों से रंगोली को सुसज्जित कर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक धरमेंद्र महतो ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को सबों के सामने लाकर, समूह में काम कर पाने की भावना को विकसित करना ही हमारा लक्ष्य है।

विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने कहा की रंगोली हमारे चारों ओर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संदेश भेजती है, जिससे मन आनंदित हो उठता है। साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को अपनी कालात्मक क्षमता को व्यक्त करने का अवसर मिलता है, और वे एक दुसरे पर सहयोग की भावना भी विकसित कर पाते हैं।

इस अवसर पर शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा की इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिल पाता है।

इस दौरान उत्कृष्ट तीन रंगोली बनाने वाले ग्रुप को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा नवम की पायल दास ग्रुप को प्रथम, कक्षा पांच की लक्ष्मी गोडसोरा ग्रुप को द्वितीय और कक्षा दशम की पूनम नायक ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मौके पर शिक्षक तुषार कांति महतो, अनीशा लकड़ा, लवली कुमारी, स्वागता सिंह, लक्ष्मण कुमार साहू, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, संध्या प्रधान, मौसमी दास, मनोज पांडे, नीलमोहन महतो, युधिष्ठिर पान आदि मौजूद थे।






Breaking