सरायकेला। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के तीसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत उपस्थित रहे। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।अपने संबोधन में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने पत्रकारिता को समाज का दर्पण बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज के हित में कार्य करती है और विशेष रूप से खोजी पत्रकारिता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि “प्रशासन और मीडिया दोनों ही समाज के लिए कार्य करते हैं, अतः आपसी सहयोग से बेहतर कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकता है।”वहीं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कहा कि पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और अनेक बार ऐसे मुद्दे उजागर करते हैं, जिन तक प्रशासन की पहुंच नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि चुनौतियाँ अधिक होते हुए भी पत्रकार अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करते हैं।


प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने पिछले कार्यकाल से अब तक किए गए सभी कार्यों की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी। साथ ही उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि सरायकेला में प्रेस क्लब को आवंटित भवन में आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। इसके अलावा चांडिल अनुमंडल के पत्रकारों के लिए अलग भवन उपलब्ध कराने की मांग भी रखी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, सरायकेला सर्कल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह, खरसावां ओपी प्रभारी गौरव कुमार, सिनी थाना प्रभारी राजेंद्र, सरायकेला थाना प्रभारी (प्रभार) राहुल कुमार सिंह*, नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी और नगर पंचायत प्रशासक उपस्थित रहे। प्रेस क्लब द्वारा अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, बैग और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सरायकेला छऊ नृत्य का शानदार मंचन किया गया, जिसके सभी कलाकारों को प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद दिलदार अंसारी ने किया।समारोह में महासचिव प्रमोद कुमार सिंह, संयोजक संतोष कुमार, सुमंगल कुंडू (केबू दा), विपिन वार्ष्णेय, संतोष साहू, विश्वरूप पांडा, सुमित कुमार सिंह, नवीन प्रधान, परमेश्वर साहू, बाणेश्वर महतो, शंभु सेन, सुमन मोदक, उमाकांत कर, मधु सिंह, कल्याण पात्रो, सचिन कुमार, आशीष झा, राहुल चंद्रा, छत्रपति महतो, मोहम्मद रमजान, गणेश सरकार, विजय साहू, के. दुर्गा राव, अरुण मांझी, संजय यादव, परमेश्वर गोराई, विद्युत महतो, वेंकटेश, अभय कुमार मिश्रा, बलराम पांडा, शुभाऋष मुखर्जी, सुशील, संजीव कुमार मेहता सहित कई सदस्य मौजूद रहे।


