Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 29 नवंबर 2025

सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा वृद्धाश्रम में विशेष विधिक जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर आयोजित

सरायकेला-खरसावां। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सरायकेला-खरसावां द्वारा जिले में विधिक जागरूकता और लोक अदालतों की श्रृंखलाबद्ध गतिविधियाँ संचालित की गईं। माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश–cum–अध्यक्ष श्री रामाशंकर सिंह तथा DLSA सचिव श्री तौसिफ मेराज के मार्गदर्शन में आयोजित इन कार्यक्रमों ने न्याय सेवा को और अधिक सुलभ एवं जनोन्मुखी बनाया।

प्राधिकरण की ओर से वृद्धाश्रम में विशेष विधिक जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी अधिकार, माता–पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण–पोषण अधिनियम, पेंशन योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े प्रावधानों की जानकारी दी गई। शिविर में खंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम समेत जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर वृद्धजनों को कंबल, ऊनी वस्त्र, फल, मिठाइयाँ सहित कई आवश्यक सामग्रियाँ वितरित की गईं। DLSA द्वारा विधिक पुस्तिकाएँ और जागरूकता सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।




इसी क्रम में आयोजित विशेष लोक अदालत (बिजली मामलों) में 63 मामलों का त्वरित निपटारा किया गया तथा लगभग ₹3,62,000 की राजस्व वसूली सुनिश्चित हुई। वहीं मासिक लोक अदालत में 24 मामलों का समाधान किया गया, जिससे पक्षकारों को शीघ्र न्याय मिला।

मामलों के कुशल संचालन के लिए सिविल कोर्ट सरायकेला और उप-न्यायालय चांडिल में कुल 12 बेंचों का गठन किया गया।

जिले में चलाए गए इन कार्यक्रमों ने विधिक जागरूकता, न्यायिक संवेदना और त्वरित निपटान के प्रति प्राधिकरण की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है।

झारखंड: इलाज के बाद बिगड़ी मासूम की हालत, फार्मा संचालक रातोंरात फरार

पाकुड : महेशपुर अंबेडकर चौक से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित जीवनदीप फार्मा जांच केंद्र पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। धर्मखापड़ा गांव के रिपॉन शेख के पांच वर्षीय बेटे आजमी शेख की तबीयत इलाज के बाद बिगड़ गई। बच्चे के पूरे शरीर में लकवे जैसे लक्षण दिखने लगे। इसके बाद परिजन महेशपुर थाना पहुंचे और जीवनदीप फार्मा के संचालक मेहबूब आलम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जोरदार विरोध किया। घटना के बाद से ही केंद्र का शटर बंद है और संचालक मेहबूब आलम फरार बताए जा रहे हैं।



क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, आजमी शेख को पिछले माह 28 तारीख को तेज बुखार हुआ था। परिजन इलाज के लिए उसे महेशपुर अंबेडकर चौक के पास स्थित जीवनदीप फार्मा लेकर पहुंचे। केंद्र के संचालक मेहबूब आलम खुद को डॉक्टर बताते हुए बच्चे का इलाज करने लगे। परिजनों के अनुसार, दो दिनों तक दिए गए उपचार के बाद आजमी की तबीयत और बिगड़ गई। बच्चे के शरीर में अचानक लकवे जैसे लक्षण दिखने लगे तो हड़बड़ाहट में उसे रामपुरहाट अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के बाद भी बच्चे की स्थिति में सुधार नहीं हुआ। इसी से नाराज होकर परिजन शुक्रवार को महेशपुर थाना पहुंचे और संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

जांच होगी, कार्रवाई भी

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आया है। सिविल सर्जन ने कहा कि जीवनदीप फार्मा की जांच कराई जाएगी। परिजन आवेदन देंगे तो मेडिकल लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महेशपुर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग बिना पंजीकरण वाले निजी जांच और इलाज केंद्रों पर सवाल उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच स्थित आपातकालीन इकाई भवन का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पी०एम०सी०एच०) स्थित आपातकालीन इकाई भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई में उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सा संबंधी सुविधाओं एवं सेवाओं के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।



इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के तीसरे तल का निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य औषधि वाह्य विभाग, दंत चिकित्सा वाह्य विभाग, स्त्री एवं प्रसूति वाह्य विभाग आदि का निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने छठे तल पर पहुंचकर मॉडयूलर ओ०टी०, गहन चिकित्सा इकाई, ऑक्सीजन पाइप लाइन सेवा, परामर्श कक्ष सहित अन्य उपलब्ध करायी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं एवं सेवाओं की अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आपातकालीन इकाई भवन के सबसे ऊपरी तल पर जाकर एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया का निरीक्षण कर प्रगति कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करायें। निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयर एम्बुलेंस लैंडिंग एरिया के चहारदीवारी की ऊँचाई पर्याप्त होनी चाहिये।

ज्ञातव्य है कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना का पुर्नविकास निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 08.02.2021 को किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 27.02.2024 को कम्बाइंड अल्ट्रासाउंड एंड बायोकेमिकल स्क्रीनिंग (सी०यू०बी०), Myosin Light Chain Phosphatase (एम०एल०सी०पी०), नर्सेज एवं गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया गया, साथ ही पावरग्रिड का शिलान्यास किया गया। उद्घाटन के पश्चात् सी०यू०बी० में द्वितीय तल पर बिहार राज्य रक्त अधिकोष का संचालन शुरू किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 03.05.2024 को नवनिर्मित भवन टावर-01-02 का उ‌द्घाटन किया गया। इस नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में बेसमेंट में 120 चार पहिया एवं दो पहिया वाहन का पार्किंग संचालित है। नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में प्रथम तल पर सी०टी० स्कैन /एम०आर०आई० / अल्ट्रासाउन्ड एवं एक्स-रे जाँच की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा इस तल पर ई०एन०टी० आई०पी०डी० भी संचालित है। नवनिर्मित भवन टावर-01-02 में द्वितीय एवं चतुर्थ तल पर औषधि आई०पी०डी०, चर्म तथा रति रोग आई०पी०डी० का संचालन किया जा रहा है। इस भवन के तृतीय तल पर पी०एस०एम०/औषधि / जेराट्रिक्स /शिशु /दन्त/स्त्री एवं प्रसूति रोग / चर्म एवं रति रोग / कार्डियोलॉजी/पी०एम०आर०/ ई०एन०टी०/नेत्र वाह्य विभाग का संचालन किया जा रहा है। शीघ्र ही नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के पाँचवे तल पर स्त्री एवं प्रसूति रोग, आई०पी०डी०, लेबर ओ०टी०, लेबर रूम एवं अकास्मिकी विभाग तथा एन०आई०सी०यू० का संचालन किया जायेगा। इसके छठे तल पर आई०सी०यू० एवं 22 मॉडुलर ओ०टी० का संचालन किया जाना है। सातवें तल पर शिशु औषधि / स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का फैक्लटी रूम संचालित है। आठवें तल पर अधीक्षक कार्यालय संचालित है। नौवें तल पर डिलक्स रूम, एवं सूइट रूम की व्यवस्था है तथा नवनिर्मित भवन टावर-01-02 के दसवे तल पर हेलीपेड की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ० नीलेश रामचन्द्र देवड़े, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा पी०एम०सी०एच० के अधीक्षक डॉ० आई०एस० ठाकुर सहित पी०एम०सी०एच० के चिकित्सकगण एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे

असम में बहुविवाह पर रोक, दूसरी शादी पर 10 साल की जेल का प्रावधान

असम: असम की विधानसभा ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित बहुविवाह निषेध बिल 2025 पारित कर राज्य में एक से अधिक शादी को दंडनीय अपराध घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि यह कदम उत्तराखंड के UCC मॉडल की तर्ज पर उठाया गया है और आने वाले समय में यदि भाजपा सत्ता में लौटती है तो UCC बिल को भी पहले ही सत्र में मंजूरी दिलाई जाएगी। नए कानून के मुताबिक, पहली शादी कानूनी रूप से समाप्त किए बिना दूसरी शादी करने पर अधिकतम 7 साल की सज़ा, जबकि पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने पर 10 साल की जेल का प्रावधान किया गया है।


साथ ही दोषी व्यक्ति को पीड़ित महिला को मुआवज़ा देना अनिवार्य होगा, ताकि उसकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।कानून सिर्फ बहुविवाह करने वाले व्यक्ति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें उन सभी लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जिन्हें इस विवाह की जानकारी थी और फिर भी उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी।

ऐसे लोगों को सहयोगी अपराधी मानते हुए 2 साल की जेल और 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा सकेगा। विवाह कराने वाले काजी, पुजारी, गांव के मुखिया, माता-पिता या किसी भी व्यक्ति को, जो बहुविवाह को बढ़ावा देगा या सुविधा उपलब्ध कराएगा, कानून के तहत जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

विधानसभा में पारित यह बिल राज्य में समान नागरिक संहिता की ओर बढ़ने का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

AUTO PROFILES LTD में असामाजिक तत्वों का उत्पात: मजदूर रोककर उत्पादन बाधित, कंपनी ने जताई कड़ी नाराज़गी

ऑटो प्रोफाइल कंपनी में  बाहरी असामाजिक उपद्रवी करते हैं हंगामा, मजदूरों को रोकने से उद्योग- कामकाज प्रभावित, कंपनी समर्थन में खड़ा हुआ सिया,50 साल पुरानी प्रतिष्ठित कंपनी ने प्रशासन की निष्क्रियता पर जताई नाराज़गी



​औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित  कंपनी AUTO PROFILES LTD, जो पिछले 50 वर्षों से अधिक समय से क्षेत्र की आर्थिक धुरी बनी हुई है और प्रत्यक्ष–अप्रत्यक्ष रूप से 2,000 से अधिक श्रमिकों को रोजगार दे रही है, हाल के दिनों में गंभीर बाहरी असामाजिक तत्वों के हस्तक्षेप और अवैध गतिविधियों से परेशान है।

​कंपनी प्रबंधन की डायरेक्टर , एचआर मौमिता मुखर्जी और श्याम सुंदर ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ बाहरी तत्व गलत इरादों से मजदूर-कर्मचारियों को डराने–धमकाने, असुरक्षा की स्थिति पैदा करने और कंपनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर अचानक भीड़ लगाकर कर्मचारियों को अंदर जाने से रोकने, मजदूरों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।इससे कंपनी के सामान्य उत्पादन और दैनिक कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कंपनी ने कई बार इस संबंध में स्थानीय प्रशासन को सूचना दी है, लेकिन कंपनी के अनुसार अब तक उपद्रवियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिससे मजदूरों और प्रबंधन दोनों में असंतोष बढ़ रहा है। कंपनी ने प्रशासन की निष्क्रियता पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है।

​अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद बढ़ा तनाव

​कंपनी प्रबंधन के अनुसार, 18 नवंबर को दो कर्मचारियों को गंभीर अनुशासनहीनता, सहकर्मियों को जबरन काम से रोकने और उत्पादन बाधित करने जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर आरोप-पत्र जारी किया गया। यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर की गई थी।

​हालांकि मामला अभी चल ही रहा था कि 27 नवंबर को यही दोनों निलंबित कर्मचारी कुछ बाहरी समर्थकों के साथ कंपनी के मुख्य द्वार पर पहुंच गए और श्रमिकों को भीतर जाने से रोकने का प्रयास किया। इससे मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और श्रमिकों को अनावश्यक परेशानी झेलनी पड़ी।

​कंपनी ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ न केवल कानूनी रूप से अवैध हैं, बल्कि उद्योग के समुचित संचालन, श्रमिकों की सुरक्षा और क्षेत्र के आर्थिक वातावरण पर भी प्रतिकूल असर डाल रही हैं। 

कंपनी प्रबंधन - मजदूरों के हित में समर्थन में आया सिया

इधर कंपनी प्रबंधन एवं मजदूरों के हित में सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी ऐसे बाहरी तत्वों के विरुद्ध हस्तक्षेप करते हुए औद्योगिक विकास में इसे बाधक बताया है। सिया अध्यक्ष संतोष सिंह, महासचिव उदय सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार घोष ने एक राजनीतिक दल के कार्यशैली को सरासर गलत बताते हुए इसे उद्योग हित में खतरा बताया। पूरे मामले को लेकर कंपनी प्रबंधन और मजदूर संगठन सिया सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।

बहरागोड़ाः अपहृत लड़की बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार........

बहरागोड़ा संवाददाता 

Baharagora : बहरागोड़ा पुलिस ने अपहरण के मामले का पटाक्षेप करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. अपहृत नाबालिग लड़की को भी सुरक्षित बरामद कर लिया है. इस मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत पर बहरागोड़ा थाना में कांड संख्या 82/2025 (27 नवंबर) के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त वृंदावनपुर निवासी राजू देहुरी (पिता सीमंतो देहुरी) को धर दबोचा. उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.पुलिस ने लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस की इस फौरी कार्रवाई से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है सर्वत्र सराहना हो रही है.

सारंडा में आईईडी ब्लास्ट: 18 वर्षीय युवती की मौत, दो महिलाएँ गंभीर रूप से घायल

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट से कोलभोंगा गांव की फूलों धनवार (18) की मौत हो गई है। वहीं सलामी कुंडलना (28) और बरसी धनवार (35) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबोंगा गांव के पास जंगल में शुक्रवार को हुई, जब महिलाएं सियाल पत्ता तोड़ने गई थीं। मृतक महिला की पहचान कोलबोंगा निवासी फूलों धनवार के रूप में हुई है। विस्फोट इतना जोरदार था कि फूलों धनवार की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल महिलाओं को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जराईकेला थाना पुलिस और स्थानीय सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया तथा इलाके को सील कर दिया। एसपी अमित रेणु ने बताया कि नक्सलियों की यह कायराना हरकत आम ग्रामीणों के लिए खतरा बन रही है। सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सारंडा जंगल लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ रहा है। यहां पिछले कुछ महीनों में कई आईईडी विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के जवान और ग्रामीण प्रभावित हुए। नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में विस्फोटक बिछा रहे हैं, लेकिन निर्दोष लोग चपेट में आ रहे हैं।ग्रामीणों में घटना से रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से जंगल में सुरक्षा बढ़ाने और नक्सल उन्मूलन अभियान तेज करने की मांग की है। पुलिस ने नक्सलियों की तलाश तेज कर दी है।




आदित्यपुर : मेडिनोवा नर्सिंग होम ने बचाई जुड़वा सतमासे बच्चों की जान, 960 ग्राम का नवजात हुआ डिस्चार्ज

मेडिनोवा नर्सिंग होम ने एक बार फिर नवजात चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय दिया है। 30 सितंबर को टीएमएच में एक महिला कविता महतो (रायडीह, सरायकेला) ने 700-700 ग्राम के दो सतमासे जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था, जो कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे। टीएमएच ने दोनों नवजातों को 6 अक्टूबर 2025 को बेहतर उपचार के लिए मेडिनोवा नर्सिंग होम रेफर किया था।

हॉस्पिटल के एनआईसीयू में गहन देखरेख के बाद एक बच्ची को एक माह के भीतर 1 किलो 100 ग्राम वजन होने पर स्वस्थ घोषित कर छुट्टी दे दी गई थी। वहीं, आज दूसरे नवजात (700 ग्राम वजन वाला लड़का) को भी 54 दिनों के बाद सफल उपचार उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया। उसका वजन अब बढ़कर 960 ग्राम हो चुका है और डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह स्वस्थ बताया है।




दोनों बच्चों का इलाज प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क किया गया। पिछले 3 महीनों में मेडिनोवा नर्सिंग होम में विभिन्न अस्पतालों से 200 नवजात रेफर होकर आए, जिनमें से 184 बच्चों को सफलतापूर्वक बचाया गया, जबकि 16 नवजातों को नहीं बचाया जा सका।

मेडिनोवा नर्सिंग होम 2018 से संचालित एनआईसीयू के साथ कोल्हान का सबसे विश्वसनीय आयुष्मान भारत केंद्र बन गया है। नर्सिंग होम में डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पूजा अग्रवाल और डॉ. रश्मि वर्मा के द्वारा लगातार सफल इलाज किए जा रहे हैं। यहां टीएमएच, एमजीएम, मर्सी अस्पताल, सरायकेला व चाईबासा सदर अस्पताल, गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित पूरे कोल्हान से जटिल स्थिति वाले नवजात बेहतर उपचार हेतु लाए जा रहे हैं।

एनआईसीयू उपचार खर्च आमतौर पर काफी महंगा होता है, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत यहां गरीब परिवारों को अत्यधिक राहत मिल रही है।

शुक्रवार, 28 नवंबर 2025

SHORTS 2025: 18 वर्षों से शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल की सफलता के साथ होते आ रही

जमशेदपुर का वार्षिक शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल SHORTS 2025 एक बार फिर लौट आया है। यह इसका 18वाँ वर्ष है। वर्ष 2008 में पहली बार आयोजित हुए SHORTS ने जमशेदपुर में शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल की परंपरा की शुरुआत की थी। 

अपनी सभी पिछली कड़ियों में, फ़ेस्टिवल ने पेशेवर, उभरते हुए और छात्र फ़िल्म निर्माताओं की लघु फ़िल्मों का प्रदर्शन किया है। इन फ़िल्मों की सामग्री और प्रस्तुति अत्यंत रचनात्मक और प्रयोगात्मक रही हैं, जो शॉर्ट फ़िल्मों की वास्तविक शैली को दर्शाती हैं। कई फ़िल्में सामाजिक मुद्दों पर आधारित रही हैं, जिन्हें स्टील सिटी के फ़ेस्टिवल दर्शकों ने खूब सराहा है।

SHORTS का उद्देश्य हमेशा से झारखंड के उभरते फ़िल्म निर्माताओं को मंच प्रदान करना और उनके प्रतिभा को सामने लाना रहा है — और यह उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ है। पिछले 17 वर्षों में जमशेदपुर और राज्य के अन्य हिस्सों से आए कई युवा फ़िल्म निर्माताओं ने SHORTS में अपनी फ़िल्में प्रदर्शित कीं और उनमें से कई आज देश भर में पेशेवर फ़िल्म निर्माता के रूप में कार्यरत हैं।

स्थानीय फ़िल्म निर्माताओं के साथ ही देश और विदेश के फ़िल्मकार भी हर वर्ष इसमें हिस्सा लेते रहे हैं। यही वजह है कि SHORTS आज जमशेदपुर का सबसे प्रतीक्षित और सबसे लंबे समय तक लगातार आयोजित होने वाला शॉर्ट फ़िल्म फ़ेस्टिवल बन गया है।

SHORTS 2025 में कुल 21 शॉर्ट फ़िल्में दो दिनों में प्रदर्शित की जाएंगी। ये फ़िल्में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, जमशेदपुर तथा फ्रांस से सहभागिता के साथ शामिल हो रही हैं। फ़िल्में अंग्रेज़ी, हिंदी, बंगाली तथा साइलेंट फ़ॉर्मेट में हैं। 3 मिनट से 29 मिनट की अवधि वाली ये फ़िल्में मनोरंजन के साथ–साथ गंभीर चिंतन प्रस्तुत करती हैं।

सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (जमशेदपुर), टाटा स्टील और टेक 5 कम्युनिकेशन्स (कोलकाता) — को विश्वास है कि इस 18वीं कड़ी को भी जमशेदपुर के फ़िल्म प्रेमियों का अपार स्नेह और उत्साह मिलेगा, जैसा कि अब तक सभी संस्करणों को मिलता आया है।

SHORTS 2025

📅 दिनांक: 29 व 30 नवंबर 2025

📍 स्थान: सेंटर फ़ॉर एक्सीलेंस (CFE), जमशेदपुर

⏰ समय: शाम 5 बजे से (दोनों दिन)

“जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का नौ सदस्यीय दल राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने अमनौर पहुँचेगा”

 

जमशेदपुर। 29 - 30 नवम्बर  को अमनौर (सारण) बिहार  में आयोजित दो दिवसीय 'अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य  सम्मेलन' के 28 वें अधिवेशन में भाग लेने हेतु 'अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन झारखण्ड इकाई' एवं 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्' के बैनर तले सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅo अजय कुमार ओझा तथा राष्ट्रीय कार्य समिति की सदस्य श्रीमती वीणा पाण्डेय 'भारती ' एवं श्रीमती माधवी उपाध्याय के अलावा डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo भरत भूषण, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', डाॅo उदय प्रताप हयात, शकुन्तला शर्मा, पुनम शर्मा स्नेहिल सहित कुल 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अमनौर के लिए  सडक मार्ग से रवाना हुए । 

अमनौर अधिवेशन  में देश - विदेश से सैकडो भोजपुरी सेवी भाषाविद, साहित्यकार ,कलाकार पधार रहे हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे । इस आयोजन  में साहित्य से लेकर कला - संस्कृति तक का भव्य  संगम देखने को मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि  के रुप में   पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितीन नवीन, सांसद  और प्रसिद्ध गायक मनोज तिवारी, पूर्व  केन्द्रीय  मंत्री राजीव प्रताप रुढी, सांसद  जनार्दन  सिंह  सीग्रीवाल सहित कई अन्य  जनप्रतिनिधि मंच साझा करेंगे । 

वहीं भोजपुरी फिल्म जगत से और संगीत दुनिया के चर्चित  चेहरे अभिनेत्री अक्षरा सिंह, लोक गायिका कल्पना पटवारी, गायिका मनीषा श्रीवास्तव, गायक आलोक पाण्डेय, मास्टर  विकास, उदय नारायण सिंह अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को रोशन करेंगे ।

इस मौके पर अधिवेशन  स्मारिका एवं कई भोजपुरी पुस्तकों के साथ जमशेदपुर  भोजपुरी साहित्य  परिषद  द्वारा प्रकाशित  डाॅo वीणा पाण्डेय  भारती एवं कैलाश नाथ  शर्मा गाजीपुरी रचित काव्य  संग्रह 'संउसे चांद अकासे 'तथा 'चल चलीं गंउवां के ओर 'का लोकार्पण भी होगा ।



Breaking