Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

धनबाद में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन का 48 घंटे का भूख हड़ताल

धनबाद: धनबाद डिवीजन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन (एआईएलआरएसए) ने अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे का भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट डीआरएम कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं।



मुख्य मांगें: किलोमीटर भत्ते (माइलेज रेट) में बढ़ोतरी

टीए (यात्रा भत्ता) के बराबर किलोमीटर भत्ता

पुरानी पेंशन योजना की बहाली

ट्रिप रेस्ट के नए नियम लागू करने

माइलेज दर में 25% वृद्धि

एआईएलआरएसए का कहना है कि उनकी मांगें न्यायसंगत हैं और रेलवे प्रशासन को इन पर विचार करना चाहिए। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

राँची: मंत्री दीपिका का बड़ा ऐलान- 30% बढ़ेगा मनरेगा कर्मियों का मानदेय

राँची : ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि मनरेगा कर्मियों का मानदेय 30 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा कर्मियों के हित, योजनाओं की प्रगति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।



मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए, ताकि कर्मियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा कर्मियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा का अलग प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए। साथ ही, ग्रेड पे से जुड़े प्रस्ताव को भी जल्दी विभाग के सामने लाने को कहा।

दीदी बाड़ी योजना से महिलाओं को मदद: बैठक में राज्यभर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा हुई। मंत्री ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना मजबूत हुई है और इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। मनरेगा के माध्यम से राज्य में बड़ी संख्या में मैन-डेज का सृजन हुआ है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहारा मिला है।

मटेरियल भुगतान में देरी पर चिंता: मटेरियल भुगतान में देरी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से बिना तैयारी लागू की गई तकनीकी प्रणाली की वजह से यह समस्या आ रही है, लेकिन इसे दूर करने के लिए विभाग केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में है।

जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा में मनरेगा की भूमिका: उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरपूर है और कृषि की बड़ी संभावनाएं भी हैं। मनरेगा के जरिए जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा को भी मजबूती मिल रही है। बैठक में विभागीय अधिकारी और परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

धनबाद: विश्व दिव्यांग दिवस पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित एवं कंबल वितरण

कतरास । बुधवार को दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोनारडीह स्थित टण्डाबाडी प्रधान कार्यालय प्रांगण में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अध्यक्षता अशोक कुमार भुईयां एवं संचालक गोवर्धन रजक ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य मो. हारून रशीद, मुखिया भीम लाल रजक, दिव्यांग समाजसेवी सुरेश प्रसाद यादव एवं झारखंड आंदोलनकारी दिनेश आजाद उपस्थित रहें। 

ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर किया गया।एकदिवसीय कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।वहीं जरूरतमंद दिव्यागों को कंबल वितरण भी किया गया।



हाल ही में खेल के आए तैराकी राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी राजकुमार रवानी, सुनील वर्मा, रमेश महतो एवं कोकील महतो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर संक्षेप विवरण के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना के बारे में बताया गया।

मो. हारुन राशिद ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो समाधान करने में सहयोग करूंगा। 

कार्यक्रम में दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राज कपूर महतो, अध्यक्ष अशोक भुईयां, सचिव गोवर्धन रजक, कोषाध्यक्ष आशा देवी, उप सचिव अजय कुमार पासवान एवं सदस्य रमेश महतो ,राजकुमार, भोला भुईयां, लखन भुईयां, सूरज कुमार, गोविंद नुनिया, देबु दास आनंद प्रसाद, पूजा देवी दीपक महतो, सुरेश यादव, श्याम सुंदर कुमार, निरंजन कुमार, अरुण कुमार विश्वकर्मा, तिलक कुमार, पूर्णिमा देवी, ममता कुमारी एवं अन्य मौजूद रहें।

दिल्ली–लखनऊ हाईवे: हे भगवान! इस गुनाहगार का हाथ तक नहीं कांपा

दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी पुल के नीचे मिला लाल रंग का एक बक्सा पूरे बरेली को हिलाकर रख देने वाला रहस्य बन गया। बक्सा खोला गया तो उसके भीतर आठ साल का एक मासूम मृत अवस्था में मिला और यही बात पुलिस को हैरान कर रही है कि बच्चे को बड़ी सफाई से कंबल में लपेटा गया था, सिर के नीचे छोटा तकिया रखा था और आसपास बच्चों के खाने-पीने के पाउच भरे थे। इज्जतनगर पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच साफ इशारा करती है कि हत्या कहीं और की गई और शव को रात के अंधेरे में पुल के नीचे छोड़ दिया गया। बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।




पुलिस की जांच एक चौंकाने वाली दिशा में बढ़ी है, तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास के शक की। वजह यह कि बच्चे की बांयी आंख बड़ी सफाई से निकाली गई थी, जबकि शरीर पर घातक चोट नहीं थी। अधिकारियों का मानना है कि तकिये से दम घोंटकर हत्या की गई हो सकती है, जिसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही स्पष्ट करेगी। सिटी SP मानुष पारीक ने हाईवे के सभी CCTV फुटेज खंगालने का आदेश दे दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बक्सा किस वाहन से लाया गया। फिलहाल पुलिस बच्चे की पहचान और हत्या के पीछे छिपे मकसद को उजागर करने में जुटी है और पूरा मामला एक रहस्यमय, भयावह पहेली बन चुका है, जिसका हर टुकड़ा नई दिशा में इशारा कर रहा है।

देवघर के सुरक्षाकर्मियों को मिले बॉडी-वॉर्न कैमरे

देव घर : बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की सुरक्षा को और पुख़्ता करने के लिये जिला प्रशासन और देवघर पुलिस लगातार नये कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब मंदिर के निकासी द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बॉडी-वॉर्न लाइव कैमरों से लैस किया गया है। यह कैमरे सुरक्षाकर्मियों की यूनिफॉर्म पर लगे रहते हैं, जिससे मंदिर से बाहर निकलने वाले हर श्रद्धालु की लाइव रिकॉर्डिंग होती रहती है। निकासी द्वार वही स्थान है, जहां से बैद्यनाथ धाम के शिवलिंग सबसे नजदीक होता है। यही वजह है कि कई श्रद्धालु लाइन काटकर इसी रास्ते से दोबारा मंदिर में प्रवेश की कोशिश करते हैं। अक्सर सुरक्षाकर्मियों से बहस, नोकझोंक की स्थिति बन जाती है और इसका सीधा आरोप पुलिस पर लग जाता है। कई बार तो विवाद के वीडियो जिला प्रशासन के लिये भी सिरदर्द बन जाते थे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर अनावश्यक कार्रवाई तक हो जाती थी।



बॉडी-वॉर्न कैमरे लगने के बाद हर घटना की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग होगी, सुरक्षा जवान किसी भी आरोप से खुद को बचा सकेंगे, विवाद होने पर सही और ठोस सबूत उपलब्ध होगा। निकासी द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी लालू कुमार बताते हैं, “कैमरा लगने से हमें काफी राहत मिली है। अब कोई भी श्रद्धालु जबरदस्ती अंदर घुसने की हिम्मत नहीं करता। कैमरा देखकर लोग डरते हैं कि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो जायें। देवघर CCR DSP लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि यह कैमरा वीडियो के साथ-साथ मौके की आवाज भी रिकॉर्ड करता है। पहले कैमरा न होने से जवानों के पास अपना बचाव करने का कोई साधन नहीं रहता था। अब सुरक्षाकर्मी और मजबूत महसूस कर रहे हैं और विवाद से जुड़ी शिकायतें भी काफी कम हो गई हैं।

पंजाब: अनूठा कॉम्पिटिशन, गजब का नियम सुनकर ही थक जायें

पंजाब के मोगा के ‘न्यू थॉट क्लब’ ने एक ऐसा मुकाबला आयोजित किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। शर्त बस इतनी थी, कुछ मत करो। न मोबाइल, न खाना, न सोना, न इधर-उधर घूमना, बस एक जगह चुपचाप 31 घंटे बैठे रहना। आयोजक विक्रमजीत सिंह ने कहा, “मोबाइल ने रिश्तों, सेहत और मन, सब पर असर डाला है। यह प्रतियोगिता लोगों को खुद से दोबारा जोड़ने की कोशिश है।” प्रतिभागियों को फोन लाने की अनुमति नहीं, सोना मना, बाथरूम नहीं जाना, कोई गेम नहीं, झगड़ा नहीं, खाने-पीने की चीजें भी लाना मना। बस शांति और धैर्य, यही हथियार।



55 उतरे मैदान में, 4 पहुंचे फाइनल में कुल 55 प्रतिभागी मैदान में उतरे, लेकिन नियमों की सख्ती और सहनशक्ति की सीमा के कारण 51 बाहर हो गये।फाइनलिस्ट सतवीर सिंह, लवप्रीत सिंह, एक युवा प्रतिभागी एवं एक्स-सर्विसमैन सरबजीत सिंह को आयोजकों ने केवल पानी और केले दिये। उन्होंने किताबें पढ़ीं, गुरबानी का पाठ किया और खुद को शांत रखा। जब मुकाबला 33 घंटे पार कर गया, जजों ने सेहत को ध्यान में रखते हुये सतवीर सिंह और लवप्रीत सिंह को संयुक्त विजेता बना दिया। उन्हें बतौर ईनाम में 1 साइकिल, ₹3,500 नकद, 1 किलो देसी घी एवं तीसरे स्थान पर रहे चानन सिंह को ₹1,500 और 1 किलो देसी घी दिया गया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि यह ‘मन को सुकून देने वाला’ प्रतियोगिता रहा। 2 सेब और पानी में 33 घंटे निकाल देने वाले लवप्रीत सिंह ने कहा अद्भुत अनुभव था।” पूर्व सैनिक सरबजीत सिंह ने कहा “यह पहल युवाओं को मोबाइल की लत से दूर ले जाती है।” सतवीर सिंह ने कहा कि किताबें पढ़ने का समय मिला, मन शांत हुआ। प्रतियोगिता का संदेश साफ है कि कभी-कभी ‘खाली बैठना’ भी जरूरी है। मोगा की यह अनूठी प्रतियोगिता याद दिलाती है कि डिजिटल दुनिया से थोड़ी दूरी और खुद से थोड़ी नजदीकी मानसिक सेहत के लिये बेहद फ़ायदेमंद है।

नागपुर: फर्जी IAS बन ठगती रही नेताओं-कुलपति तक को

एक महिला, कल्पना भागवत, चेहरे पर सादगी, शब्दों में रौब, और पहचान में ‘IAS अधिकारी’ का झूठा ताज। छह महीनों तक वह फर्जी आधार और बनावटी दस्तावेजों के सहारे फाइव-स्टार होटल में ऐसे रही, जैसे कोई सरकारी मिशन पर तैनात उच्चाधिकारी हो। होटल प्रबंधन को उसकी गतिविधियां अजीब लगीं। कहीं कुछ मेल नहीं खा रहा था। बस यहीं से शुरू हुआ वह धागा, जिसे खींचते-खींचते पुलिस ATS और IB तक पहुंची। शक गहराया क्योंकि उसके दस्तावेजों का कोई सिरा किसी असली सरकारी पहचान से मेल ही नहीं खाता था। पुलिस को आशंका है, उसके संपर्क दिल्ली धमाके से जुड़े लोगों से भी हो सकते हैं। यही कारण है कि खुफिया एजेंसियां हर छोटी-बड़ी कड़ी पर नजर गड़ाये बैठी हैं। कल्पना ने नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. शहाबुद्दीन पठान से खुद को IAS बताकर मुलाकात की। प्रभावशाली परिचयों का जाल बुनकर वह उनका विश्वास जीत गई और फिर पैसे ऐंठ लिये। डॉ. पठान ने यह बात पुलिस के सामने स्वीकार भी की है। इसी तरह सांसद के पास कल्पना अधिकारी बनकर गई। मंदिर निर्माण के नाम पर 1 लाख रुपये ले गये। सांसद ने भी अपनी भूल कबूल की, “मैंने उसे अधिकारी समझकर मदद कर दी।” पुलिस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कल्पना का संपर्क केंद्रीय मंत्री के कथित OSD डिम्पी देवेंद्र हरजई और उसके अफगान साथी अशरफ से मिलता पाया गया। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।



भारत: कोहली-ऋतुराज की चमक में चमका भारत

क्रिकेट के मैदान पर आज कोहली और ऋतुराज के बल्लों से रन बरसने लगे। ऋतुराज ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और फिर 77 गेंदों में शतक ठोक दी। वनडे करियर का पहला और दिल को छू लेने वाला शतक। कोहली ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया, 47 गेंदों का अर्धशतक, फिर बल्ले को हवा में लहराते हुये 90 गेंद में शतक पूरे किये। उनके नाम वनडे का 53वां शतक और इंटरनेशनल करियर का 84वां एवं लगातार दूसरा शतक बनाये। यह विराट की जीवटता और भरोसे की महागाथा थी। दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी रही। 36वें ओवर में ऋतुराज (105) आउट हो गये। जॉर्जी ने यानसेन की गेंद पर कैच लपका। 40वें ओवर में कोहली (102) भी चलते बने। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्कोर 289/5 पर आ गया। उसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। 50 ओवर के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 359 रनों का टारगेट दिया। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 69 पर 1 विकेट गंवा चुकी थी।



संचार साथी ऐप पर केंद्र का बड़ा फैसला, बदली चाल

मोबाइल स्क्रीन की दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले ‘संचार साथी’ ऐप पर सरकार ने अनिवार्यता खत्म कर दी है। दूरसंचार मंत्रालय ने एक्स (X) पर अपनी चुप्पी तोड़ी और जनता को भरोसा दिलाया, यह ऐप सुरक्षित भी है, जरूरी भी, लेकिन अब जबरन फोन में नहीं आयेगा। मंत्रालय ने साफ कहा, सभी नागरिकों को साइबर ठगी से बचाना उद्देश्य था, ऐप को लेकर फैली गलतफहमियों के बाद और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये, смартф कंपनियों के लिये प्री-इंस्टॉलेशन अब अनिवार्य नहीं रहेगा। सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि जिन्होंने इंस्टॉल किया है तो हटाना भी आपकी मर्जी। 28 नवंबर को जब आदेश आया था कि 90 दिनों में प्री-इंस्टॉलेशन जरूरी होगा, उसी वक्त Apple ने कड़ा ऐतराज जताया। कंपनी ने कहा, “यह कदम iPhone यूजर्स की निजता को खतरे में डाल सकता है।” Apple ने सरकार को अपनी चिंता भेजने की बात कही थी और इसके बाद ही राजनीतिक पारा चढ़ गया। विपक्ष ने इसे तानाशाही, जासूसी और निजता पर हमला बताया। प्रियंका गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक, हर तरफ एक ही सुर “सरकार फ्रॉड रोकने के नाम पर नजर रखना चाहती है।” लेकिन लोकसभा में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह ऐप जासूसी नहीं, जागरूकता और सुरक्षा के लिए है, नागरिकों पर नजर रखने की कोई मंशा नहीं है। सरकार का दावा है कि 1.4 करोड़ लोगों ने अब तक ऐप डाउनलोड किया है। रोजाना 2000 से अधिक ऑनलाइन फ्रॉड रिपोर्ट की जा रही है। सिर्फ 24 घंटे में ही 6 लाख नये रजिस्ट्रेशन, जो कि सामान्य से 10 गुना ज्यादा, यह दर्शाता है कि जनता ऐप पर भरोसा कर रही है।



सरायकेला: आयुर्वेद और होम्योपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति इससे असाध्य रोगों का इलाज संभव - मनोज चौधरी

सरायकेला : सरायकेला आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया। शिविर का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला (हंसाहुडी दुर्गा मंदिर) में किया गया था।

शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, BMI परीक्षण, आयुर्वेदिक & होम्योपैथिक परामर्श, निःशुल्क दवाई, योग, प्राणायाम & आहार सलाह जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।





उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि वृद्ध लोगों के लिए शिविर का आयोजन आयुष विभाग का सराहनीय कदम उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और होम्योपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो असाध्य रोगों का इलाज करने में सहायक है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।

मोहल्ले के बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में शिविर में भाग लिया और चिकित्सा परामर्श और दवाएं प्राप्त कीं। मौके पर उत्तम कुमार गौरंगो माहतो चितो कवि बहादुर कुमार लीलू महांती डॉ पूनम डॉ मोनालिसा पौडित 

डॉ. एम.डी. सैफी ज़ोहे डॉ. ए.एस. विभूति सुषमा कुमारी, योग प्रशिक्षक सुषमा महतो, योग प्रशिक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल, योग प्रशिक्षक एवं काफी संख्या में क्षेत्र के वृद्धजन उपस्थित थे

Breaking