हजारीबाग के केरेडारी का गर्री कला, छोटा-सा, शांत-सा इलाका। लेकिन इन दिनों यहां की मिट्टी भी एक अजीब-सी बेचैनी महसूस कर रही है। कहते हैं, स्कूल और मदरसे बच्चों का भविष्य संवारते हैं, पर यहां, मदरसा एहसानुल उलूम पर जो आरोप लगे हैं, वे भरोसे को घायल कर रहे हैं। स्थानीय लोग अवाक हैं, कहते हैं कि दैनिक उपस्थिति में जहां सिर्फ 6 बच्चे दिखाई देते हैं, वहीं स्टाफ में 6 शिक्षक पदस्थापित हैं। इनमें से 5 शिक्षक सरकार से मानदेय पाते हैं। ग्रामीणों का इल्जाम है कि मदरसे में बाहरी छात्रों के नाम पर नामांकन खड़ा किया जाता है, ग्रामीणों का दावा है, प्रिंसिपल अब्दुल सुभान के नेतृत्व में यह ‘कागजी पढ़ाई’ और मनमानी का खेल वर्षों से चल रहा है। शिकायत करने पर भी नतीजा सिफर रहता है। असली झटका तो तब लगता है जब ग्रामीण बताते हैं कि “हर साल 10वीं के करीब 200 बच्चों की मार्कशीट तैयार होती है।” ऐसा कैसे? क्यों? किसके लिये? और किनके नाम पर?
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 8 दिसंबर 2025
UP: रसूख से रचा जाल अब कानून के कठघरे में…
UP : सपा नेता आजम खां के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट रखने के मामले में सात साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना सुनाया। यह सजा शुक्रवार को एमपी–एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शोभित बंसल ने सुनाया। अब्दुल्ला आजम पर रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक कुल 34 मामले दर्ज हैं। इससे पहले दो पैन कार्ड, दो जन्म प्रमाण पत्र, नामांकन में जन्म तिथि बदलने के मामलों में भी सात-सात साल की सजा सुनाई जा चुकी है। राजनीतिक घराने का वारिस अब कानून की कसौटी पर लगातार हल्का साबित होता जा रहा है। अब्दुल्ला की ओर से 19 गवाह पेश हुये, वहीं, अभियोजन पक्ष के पांच गवाहों की गवाही ने उन्हें सलाखों तक पहुंचा दिया।
2017 का चुनाव और बदलती तारीखों का खेल
स्वार विधानसभा से चुनाव लड़ते वक्त नामांकन पत्र में उम्र बढ़ाने-घटाने का खेल हुआ। विरोधी प्रत्याशी नवाब काजिम अली खां अदालत पहुंचे। डेढ़ साल की लंबी लड़ाई के बाद हाईकोर्ट ने उनका निर्वाचन रद्द कर दिया, कानून ने रसूख को मात दे दी। इस कहानी के धागे सिर्फ अब्दुल्ला तक सीमित नहीं हैं, पिता आजम खां और मां डॉ. तंजीन फातिमा भी संबंधित मामलों में दोषी ठहराये जा चुके हैं।
देवघऱ: नड्डा बोले, लूट और अपराध का गढ़ बन गया है झारखंड…
देवघऱ : देवघर में दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को ठाड़ी दुलमपुर स्थित नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार, झामुमो और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मजाक उड़ाकर आदिवासी अस्मिता का अपमान किया है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड को अब झामुमो से मुक्त कराने की जरूरत है, क्योंकि झामुमो ने राज्य को बदनाम किया और लूट–अपराध को बढ़ावा दिया।
NCRB के आंकड़ों का हवाला देते हुये नड्डा ने कहा कि ऑनर किलिंग में झारखंड देश में पहले स्थान पर और हत्या के मामलों में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के संरक्षण में “माफिया राज कायम” है और दुष्कर्म, डायन हत्या, दहेज हत्या जैसे अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। नड्डा ने यह भी कहा कि बालू, कोयला और खनिज संसाधनों की खुलेआम लूट जारी है। उन्होंने सरकार की घोषणाओं पर सवाल खड़े किये, “क्या 450 रुपये में गैस सिलिंडर मिला? क्या 10 लाख युवाओं को नौकरी मिली? हेल्थ कार्ड? किसानों को 3200 रु MSP?”
नड्डा ने कहा कि आदिवासियों के हितों की बात करने वाली सरकार ने ही प्रायोजित तरीके से सूर्या हांसदा का फेक एनकाउंटर करवाया। उन्होंने यह भी कहा कि सिदो-कान्हो के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या, हूल दिवस पर श्रद्धांजलि देने गये लोगों पर लाठीचार्ज, सरकार के इशारे पर किये गये कृत्य हैं। नड्डा ने कहा कि झारखंड में अवैध घुसपैठियों का दबदबा बढ़ रहा है और यही राज्य की जनसांख्यिकी में बदलाव की बड़ी वजह है। उन्होंने दावा किया कि 1951 में झारखंड में आदिवासी आबादी 45% थी, अब घटकर 28% रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार वोट बैंक की राजनीति करती है और हाई कोर्ट के निर्देशों के बावजूद कार्यवाही नहीं करती। सार्वजनिक योजनाओं का हवाला देते हुये नड्डा ने कहा कि एक समय महिलायें शौच के लिये सूर्योदय और सूरज डूबने का इंतजार करती थीं, प्रधानमंत्री मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर उन्हें सम्मान का अधिकार दिया। केंद्र सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला, देश के 40% लोगों को आयुष्मान भारत से 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिला।
राँची: राजधानी रांची में घर में घुसकर महिला की बेरहम ह’त्या…
राँची : राजधानी रांची के सिंह मोड़ के विजेता इंक्लेव में खामोश खड़े उस फ्लैट के भीतर एक ऐसी कहानी लिखी गई, जिसे सुनकर दिल कांप उठे। सिंहमोड़ स्थित विजेता इंक्लेव में रहने वाली विश्वासी हन्ना तिरू (60 वर्ष) का शव शनिवार सुबह उनके फ्लैट से मिला। गला ब्लेड से काटा हुआ और कमरे में खून बिखरा था। वहीं, खुली अलमीरा से गायब गहने व नकदी सब कुछ बता रहे थे कि रात वहां कितनी डरावनी रही होगी। पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची, छानबीन की, सबूत जुटाये और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
सूत्रों के अनुसार, आज शाम उनके भतीजे अनिल रोज की तरह खाना लेकर पहुंचे। दरवाजा आधा खुला था, अंदर कदम रखते ही उनकी नजर खून से सने फर्श पर पड़ी। वहीं पास ब्लेड पड़ा था। अनिल ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। अलमीरा टूटी नहीं थी, लेकिन खुली थी। गहने और कैश गायब थे। पहली नजर में मामला लूट के इरादे से की गई हत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस के शक की सुई एक और तरफ भी घूमी है। बुज़ुर्ग विश्वासी के पास चार पहिया वाहन था। कहीं जाना होता तो उनका चालक ले जाया करता था। लेकिन, करीब एक महीने से चालक और कार दोनों गायब हैं, चालक का मोबाइल भी स्विच ऑफ है, विश्वासी आखिरी बार कार से कर्रा गई थीं, उसके बाद से वाहन नहीं लौटा है। पुलिस अब चालक की खोज में जुटी है।
कौन थीं विश्वासी?
मेकॉन में कार्यरत रहे स्टीफन तिरू की पत्नी विश्वासी हन्ना तिरू पति के निधन (2024) के बाद अकेले रह रही थीं। दिव्यांग होने के कारण वॉकर के सहारे चलती थीं। आसपास के परिजन खाना–पीना देकर उनका ख्याल रखते थे। 30 नवंबर को उनकी एक रिश्तेदार, जो कुछ दिन साथ रहीं थीं, खूंटी लौट गईं। उसके बाद विश्वासी बिल्कुल अकेली थीं।विजेता इंक्लेव में रहने वालों के लिये यह सुरक्षा, भरोसे और इंसानियत पर उठते सवाल हैं। एक दिव्यांग बुज़ुर्ग महिला, अकेली और उनके घर में घुसकर ऐसी बेरहमी से हत्या की वारदात के बाद से मोहल्ला दहल गया है। पुलिस CCTV खंगाल रही है।
गोवा: ब्लास्ट हुआ और घबराकर बेसमेंट में घुस गए लोग... 20 की वहीं धुएं में घुट गईं सांसें, गोवा नाइट क्लब हादसे में 25 की मौत
गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइट क्लब में आधी रात ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. कुछ सेकंड में आग ऐसी भड़की कि लोगों को बाहर निकलने तक का वक्त नहीं मिला. भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 की जान दम घुटने से गई, जबकि तीन लोग जिंदा जल गए. विधायक माइकल लोबो ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताया है और क्लबों के सेफ्टी ऑडिट की मांग की है.
गोवा के अरपोरा गांव स्थित Birch by Romeo Lane क्लब में यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ, जब किचन एरिया में ब्लास्ट हुआ. चंद सेकंड में आग ने पूरे किचन को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते बेसमेंट तक धुएं का गुबार भर गया.
क्लब का बेसमेंट उस वक्त कर्मचारियों से भरा हुआ था. ज्यादातर लोग वहीं काम कर रहे थे. जैसे ही आग लगी, अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोग बाहर की तरफ भागने की बजाय बेसमेंट की ओर भागे, जहां धुएं की चादर पहले से फैल चुकी थी.
हादसे में मरने वालों में 20 लोगों की मौत दम घुटने से हुई, जबकि तीन लोगों के शव बुरी तरह झुलसे हुए मिले. बाद में दो की और मौत हो गई. कुल 25 की जान गई है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस घटना को राज्य के लिए ‘बहुत दर्दनाक दिन’ बताया और मामले की जांच के आदेश दिए.
स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा कि इस तरह की लापरवाही दोबारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने राज्य के सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है. लोबो के मुताबिक, कुछ मृतक पर्यटक थे, जबकि ज्यादातर स्थानीय लोग थे, जो क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे.
गोवा पुलिस के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 4 पर्यटक और 14 क्लब के कर्मचारी शामिल हैं. हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पूरे मामले की जांच पुलिस और फायर विभाग द्वारा की जा रही है. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने (धुएं के कारण) से हुई है.
पुलिस कंट्रोल रूम को रात 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं. कई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया और बांबोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया.
सरायकेला:विद्या ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जलवा, रक्षा कुमारी और स्मिता दास ने जीते स्वर्ण पदक
सरायकेला:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की फेडरेशन कराटे प्रतियोगिता में विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व झारखंड का मान बढ़ाया। विभिन्न आयु और भार वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम ने कुल 2 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए।विद्यालय की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रक्षा कुमारी ने 13 वर्ष आयु वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं सीनियर वर्ग में स्मिता दास ने अपने कौशल का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।झारखंड राज्य फेडरेशन की ओर से स्मिता दास को 3000 रुपये और रक्षा कुमारी को 2000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। साथ ही दोनों को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल कर सम्मानित किया गया।बता दें कि यह राष्ट्रीय स्तरीय कराटे फेडरेशन गेम्स 6 और 7 दिसंबर को सनवैली पब्लिक स्कूल, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुई थी, जिसमें विद्या ज्योति स्कूल के 9 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया था।
श्री गणेशाय सेवा सदन, कोलावीरा की वार्षिक बैठक आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से आयोजित की गई।
कोलावीरा: श्री गणेशाय सेवा सदन, कोलावीरा वार्षिक बैठक संपन्न आज दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधिवत रूप से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चंदन महतो द्वारा की गई।
बैठक में आगामी मकर संक्रांति (15 जनवरी 2026) के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी।
सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या के साथ-साथ कॉमेडी ग्रुप का भी विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र से महिला लापता, पति ने दर्ज करवाई गुमशुदगी
आदित्यपुर थाना में जयप्रकाश उद्यान निवासी विजय कुमार ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। विजय कुमार ने बताया कि शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को लगभग 11:40 बजे मुन्नी देवी घर से निकलीं और वापस नहीं लौटीं। उन्होंने एक पत्र छोड़कर लिखा है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद होंगी और इसमें उनके पति, बच्चों और पिता का कोई दोष नहीं होगा।
*मुन्नी देवी की पहचान:
- चेहरा: गोरा
- लंबाई: लगभग 5 फीट
- बाल: कमर तक
- पहनावा: लाल कलर का सलवार सूट
- हाथ में: सिंपल चूड़ी
- भाषा: मझपुरी/संगही
पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मुन्नी देवी की तलाश शुरू कर दी है। अगर किसी को कोई जानकारी मिले, तो आदित्यपुर थाना से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है।
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नालियों का सर्वेक्षण, जल्द शुरू होगा मरम्मत कार्य
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 17 में नगर निगम संविदा कर्मचारी दीपक कुमार और स्थानीय पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने टूटी हुई, आधी अधूरी और बिना ढक्कन वाली नालियों का सर्वेक्षण किया। इस दौरान वार्ड की सभी नालियों की सूची तैयार की गई है, जिसे दीपक कुमार को सौंप दिया गया है।
सरायकेला-खरसावां: पांच महीने से जलमिनार खराब, डाढ़ी का पानी पीने को मजबूर सीमागोड़ा के ग्रामीण
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत के फदलोगोड़ा स्थित सीमागोड़ा बस्ती के लोगों की गंभीर समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। बस्ती में पिछले पांच महीनों से जलमिनार खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीण डाढ़ी का असुरक्षित पानी पीने को मजबूर हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जलमिनार खराब होने की जानकारी कई बार आंसनबनी पंचायत की मुखिया बिदु मुर्मू को दी गई, लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं की गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ घरों में व्यक्तिगत खर्चे पर चापा नल तो लगा है, लेकिन उससे भी नियमित रूप से पानी मिलना सुनिश्चित नहीं है।
लोगों का कहना है कि रोज-रोज दूर जाकर पानी ढोना बेहद मुश्किल हो चुका है। महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द जलमिनार की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि उन्हें साफ पेयजल की सुविधा मिल सके।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...





































