खरसावाँ शहीद पार्क परिसर में आगामी 01 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर खरसावाँ विधानसभा के माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई, उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुनायत की उपस्थिति में शहीद स्मारक समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक विस्तृत समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान विगत वर्ष में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम के अनुभव के आधार पर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सुचारु एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शहीद स्मारक समिति के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए। प्राप्त सुझावों के आलोक में बिंदुवार कार्ययोजना तैयार करते हुए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समिति की ओर से बताया गया कि इस वर्ष शहीद स्मारक समिति द्वारा लगभग 400 स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह ने शहीद पार्क, संपर्क पथ, हाट-बाजार क्षेत्र, वाहन पार्किंग स्थल, मुख्य मार्ग, आरसीडी गेस्ट हाउस, हेलीपैड एवं उनसे जुड़े सभी मार्गों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही वेदी स्थल सहित पार्क, सड़कों एवं पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना तथा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने शहीद पार्क को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर जूता-चप्पल स्टैंड की स्थापना, बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था, निर्धारित दूरी पर वाहनों की पार्किंग तथा शहीद पार्क सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एवं पारदर्शी सूचना/दिशा-निर्देश बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने समिति सदस्यों द्वारा प्राप्त सुझावों के आलोक में शहीद दिवस के दिन मांस एवं मछली की दुकानों को बंद रखने, वृद्धजनों को वेदी स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में प्राथमिकता देने तथा 01 जनवरी को खरसावाँ में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजार को आगामी तिथि के लिए स्थानांतरित करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही हाट-बाजार के स्थानांतरण की सूचना स्थानीय भाषा में व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजनों तक पहुँचाने को कहा।
उन्होंने निर्देश दिया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी केरसे मुंडा चौक (चांदनी चौक) से आरसीडी गेस्ट हाउस तक किसी भी राजनीतिक दल के तोरण, बैनर अथवा पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। शहीद पार्क परिसर में जूता-चप्पल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा काला कोट, काला बैग एवं गमछा के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि शहीद स्थल सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर चिकित्सा दल एवं एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया कि शहीद पार्क की ओर आने वाले सभी मार्गों पर झूलते विद्युत तारों को दुरुस्त किया जाए तथा खराब ट्रांसफॉर्मरों की समय रहते मरम्मत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा पार्किंग, साज-सज्जा, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे सहित सभी आवश्यक तैयारियाँ हर हाल में 30 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर ली जाएँ।
पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लोनाय ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियाँ 26 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर ली जाएँगी। कार्यक्रम स्थल सहित अन्य आवश्यक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। बैरिकेडिंग एवं प्रेस ब्रीफिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कार्यक्रम से तीन दिन पूर्व से ही बाइक दस्ता सक्रिय रहेगा। उन्होंने कहा कि समिति सदस्य, स्वयंसेवक, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय एवं सहयोगात्मक भावना के साथ श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध एवं सुगम रूप से श्रद्धांजलि अर्पित कराने में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई ने कहा कि शहीद दिवस जिले की गौरवशाली परंपरा से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसे शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए शहीद स्मारक समिति, जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच सशक्त समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को सम्मान देने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। विगत वर्षों में शहीद हुए लोगों के आश्रितों को चिन्हित कर उन्हें सहयोग प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा ठोस पहल की जा रही है तथा शीघ्र ही राज्य स्तर से इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे।
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शहीद पार्क, प्रवेश एवं निकास द्वार, वाहन पार्किंग स्थल, हेलीपैड, आरसीडी गेस्ट हाउस सहित अन्य व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहीद पार्क के भीतर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए पृथक-पृथक कतार व्यवस्था, पार्क एवं मुख्य मार्ग के प्रवेश–निकास द्वारों, मुख्य सड़क एवं पार्किंग स्थलों की साफ-सफाई तथा समतलीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर श्री रवि प्रकाश, सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं शहीद स्मारक समिति के सदस्य उपस्थित थे।