जमशेदपुर, 13 दिसंबर 2025: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF) 2025 की अवॉर्ड नाइट का भव्य आयोजन आज XLRI ऑडिटोरियम में बड़े धूमधाम से हुआ। इस शानदार समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड सुपरस्टार राहुल राय और झारखंड के प्रख्यात गायक नितेश कच्चप थे, जिन्होंने अपनी शानदार उपस्थिति और प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
सफल आयोजन में टीम का योगदान
इस कार्यक्रम की सफलता में तकनीकी टीम का योगदान महत्वपूर्ण रहा। तकनीकी टीम में शिवांगी सिंह, जॉयश्री गोराई, कशिश जैन, सृष्टि राय, सूर्या साहू, राज प्रमाणिक, डॉ. नवीन प्रधान, एम सी साहू, कोमल कुमारी, सृष्टि सुमन, और श्रुति सोय शामिल रहीं, जिन्होंने अपने अथक प्रयास से पूरे कार्यक्रम का तकनीकी पक्ष संभाला।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बनीं आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं जिसमे स्मारिका मिश्रा और उनके समूह ने क्लासिकल डांस की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। वहीं, राज प्रमाणिक ने भी अपनी टीम "आसमा इंडिया" के साथ अद्भुत परफॉर्मेंस दी,रंजित, शिव, सूरज जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम ने अपनी विविधता और सांस्कृतिक उत्कृष्टता से सभी का मन मोह लिया। आयोजकों ने इस भव्य समारोह को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वालों को धन्यवाद दिया और भविष्य में और भी बड़े तथा प्रेरणादायक आयोजनों का वादा किया।















0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें