जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता सरायकेला में कक्षा-6 में नामाकंन के प्रवेश पाने के लिए शिक्षा विभाग ने द्वारा खरसावां-कुचाई में आयोजित चार परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण ढ़ग से परीक्षा सर्म्पन हो गई। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा-2026-27 के सत्र के लिए राजकीय प्लास टु उच्च विद्यालय खरसावां, राजकीयकृत प्लास टू उच्च विद्यालय कुचाई, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विधालय कुचाई एवं आदर्श मध्य विद्यालय कुचाई के परीक्षा केन्द्र में कुल 944 परीक्षार्थियो के जगह 724 परीक्षार्थीं शामिल हुए। जबकि 220 परीक्षार्थीं अनुपस्थित रहे। खरसावां एवं कुचाई के राजकीय उच्च विद्यालय के कदाचार मुक्त एवं शांतिपुर्ण ढंग से परीक्षा सर्म्पन कराने के लिए परीक्षा में एक एक स्टैटिक मजिस्टेट बहाल किया गया था।
राजकीय प्लास टु उच्च विद्यालय खरसावां के परीक्षा केन्द्रो में आब्जर्वर के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी एवं केद्राधीक्षक मंजू हेम्ब्रम की देखरेख में कुल 450 परीक्षार्थियो का शामिल होना था। जिसमें से 351 परीक्षार्थीं शामिल हुए। जबकि 99 परीक्षार्थीं अनुपस्थित रहे। वही कुचाई के तीन परीक्षा केदो में 494 परीक्षार्थियो का शामिल होना था। जिसमे 373 परीक्षार्थीं शामिल हुए। जबकि 101 परीक्षार्थीं अनुपस्थित रहे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें