Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 14 दिसंबर 2025

आदित्यपुर थाना रोड बना जाम का केंद्र, सड़क पर सब्जी दुकानों से बढ़ी आमजन की परेशानी

आदित्यपुर थाना रोड स्थानीय निवासी एवं राहगीरों के लिए एक जंजाल बन चुका है। सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर ही सब्जी की दुकान लगाने से स्थानीय निवासी एवं वार्ड 20 स्थित सरकारी कार्यालय में कार्य करने के लिए पहुंचने वाले कर्मी को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


*समस्या का कारण*

सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क पर ही सब्जी की दुकान लगाने से सड़क पर यातायात की समस्या उत्पन्न हो रही है। थाना का मुख्य द्वार भी इसकी जाल से बच नहीं सका है। शेरे पंजाब से आदित्यपुर थाना तक पहुंचने के लिए 2 मिनट की जगह 15 से 20 मिनट का समय तय करना पड़ता है। इस समस्या के कारण स्थानीय निवासियों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है।

*पूर्व में हुई कार्रवाई*

पूर्व में नगर निगम द्वारा शेरे पंजाब से आदित्यपुर थाना तक अतिक्रमण मुक्त किया गया था। जिसमें नगर निगम की उपनगर आयुक्त पारुल सिंह को दुकानदारों ने आग्रह किया था कि थाना तक सब्जी की दुकान नहीं लगेगी। मगर थाना की लापरवाही और यातायात पुलिस अनदेखी यथास्थिति बरकरार है।

*आदित्यपुर थाना प्रभारी का बयान*

इस संदर्भ में आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि समस्या को लेकर दो बार पत्राचार भी किए हैं और फाइन भी काट रहे हैं। हालांकि इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि यह मेरे विभाग का काम नहीं हैं।

अहम सवाल उठता है कि पूर्व में दुकान नहीं लगाये जा रहें थे तो पुनः दुकान कैसे लग गए हैं। क्यों स्थानीय थाना ने इस पर रोक लगवाई।

*नागरिकों की मांग*

नागरिकों का कहना है कि आदित्यपुर थाना रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाए और सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को हटाया जाए। इससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को राहत मिलेगी और यातायात की समस्या भी दूर होगी। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

*समस्या का समाधान*

इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासन को निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:

- सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को हटाना होगा।

- थाना रोड पर यातायात की व्यवस्था को सुधारना होगा।

- स्थानीय निवासियों और राहगीरों को जागरूक करना होगा कि वे सड़क पर दुकान न लगाएं।

- प्रशासन को इस समस्या की निगरानी करनी होगी और आवश्यक कार्रवाई करनी होगी।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking