Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 15 दिसंबर 2025

धनबाद: ग्रंथ केवल पुस्तक नहीं, साक्षात ईश्वर का स्वरूप हैं: पूज्य हित ललितवल्लभ नागार्च

धनबाद: ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के दूसरे दिन राधा रानी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

शहर के सरायढेला स्थित स्टीलगेट दुर्गा एवं शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान ‘हर के आँगन में हरि कथा’ के द्वितीय दिवस पर भक्ति की अविरल धारा बही। शनिवार को वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च जी ने व्यासपीठ से श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

मानव देह केवल सेवा के लिए मिली है: कथा के दौरान पूज्य श्री नागार्च जी ने कहा कि हमारे सनातन संस्कृति के धार्मिक ग्रंथ कोई सामान्य पोथी या महज किताब नहीं हैं, बल्कि ये साक्षात भगवान का वांग्मय स्वरूप हैं। इनका दर्शन और श्रवण जीवन को पावन करता है। उन्होंने जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को यह शरीर केवल भोग के लिए नहीं, बल्कि सेवा और परोपकार के लिए मिला है। सेवा ही ईश्वर प्राप्ति का मार्ग है।

राधा रानी के भजनों पर झूमे भक्त: कथा के दौरान जैसे ही व्यासपीठ से "मन जइयो मत भूल राधा रानी के चरण.... सुख रानी राधा रानी के चरण, राधा प्यारी के चरण, श्यामा प्यारी के चरण..." भजन गूंजा, पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया। उपस्थित भक्त अपने स्थान पर खड़े होकर भाव-विभोर होकर झूमने लगे। वातावरण में केवल राधारानी और श्रीकृष्ण के जयकारे गूंजते रहे।ज्ञात हो कि इस सात दिवसीय अनुष्ठान में बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित होकर पुण्य के भागी बन रहे हैं।

जामुड़िया: सुवेंदु अधिकारी के दौरे से पहले जामुड़िया में बवाल, बालू ट्रक की टक्कर से भाजपा कर्मी की मौत, सड़क जाम

जामुड़िया: पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के 16 तारीख को आसनसोल और जामुड़िया प्रस्तावित दौरे से पहले ही राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि राज्य में उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।



ताज़ा मामला जामुड़िया के चिचुरिया ग्राम पंचायत अंतर्गत चिचुरिया डंगालपाड़ा इलाके का है, जहां बालू से लदी एक ट्रक की चपेट में आने से भाजपा कर्मी पगला गोप की मौत हो गई। यह हादसा बीती रात करीब 10 बजे हुआ।

मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के बाद जब पुलिस शव को कब्जे में लेने पहुंची, तो मुआवजे की मांग को लेकर विरोध शुरू हो गया। कुछ ही देर में स्थिति बिगड़ गई और पूरा इलाका अशांत हो उठा।

आरोप है कि इस दौरान गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालात इतने बिगड़े कि पुलिस पर ईंटों और डंडों से हमला किया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं, कुछ पुलिस वाहनों में आग लगाए जाने की भी खबर है। हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज से सिउड़ी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 को जाम कर दिया और सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर भाजपा का एक प्रतिनिधि दल भी मौके पर पहुंचा और घटना की कड़ी निंदा की।

प्रदर्शन के दौरान मृतक की पत्नी, भाजपा के राज्य नेता कृष्णदु मुखर्जी और भाजपा जिला अध्यक्ष देबतानु भटाचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

फिलहाल इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात को नियंत्रण में रखने के प्रयास जारी हैं।

धनबाद: चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड संख्या 14 से माले ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, विधायक रहे मौजूद

धनबाद: चिरकुण्डा नगर परिषद क्षेत्र में आगामी नगर निगम चुनाव को देखते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ता विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में तैयारी करना शुरू कर दिया है। उसी के परिपेक्ष में शनिवार को कुमारधुबी पुराना हॉस्पिटल के सामने मैदान में एकजुट होकर जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। जनसंपर्क अभियान शुरुआत के पहले सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक को बड़ा माला पहना एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद सभी ने दिवंगत माणिक गोराई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही इस दौरान 14 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद मनोज यादव ने पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें विधायक अरुप चटर्जी ने पार्टी का झंडा देकर शामिल किया।



इस दौरान विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की आज से चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में पैदल मार्च कर लोगों की समस्या को सुनेंगे तथा उसे समाधान करने की दिशा में कार्य करेंगे। चिरकुण्डा के विकास में भाकपा माले का लगातार प्रयास कर रही है। चाहे वह चिरकुण्डा की सड़क, नाला हो या रिभर फ्रंट बनाना, खेल मैदान, बिजली दुरुस्त, KMCEL की बकाया पैसे की भुगतान, KFS को जियारड़ा को हस्तांत्रित करना, हो सब काम भाकपा माले ही करेगा। चिरकुण्डा नगर परिषद में अगर विकास में बाधक हुआ है उसका मुख्य कारण जमीन की है। चाहे जिसकी भी चिरकुण्डा सरकार बनेगी उन्हें इससे पहले निपटना होगा।


दो गुट में बटे दिखे कार्यकर्ता : चिरकुण्डा नगर परिषद में अपना परचम फहराने को लेकर भाकपा माले इस बार पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन उसके पहले उन्हें अपने घर को ही ठीक करना होगा। जनसम्पर्क अभियान शुरू होने के पहले हो दो गुट में कार्यकर्ता विधायक के समक्ष पहुंचे, जो की चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना है की विधायक जी इससे कैसे निपटते है और चिरकुंडा फतेह करने की क्या रणनीति तैयार करती है।

चांडिल: नारायण आईटीआई में रक्तदान शिविर आयोजित, 47 यूनिट रक्त संग्रह

नारायण ट्रस्ट एवं राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नारायण प्राइवेट आई टी आई लुपुंगडीह चांडिल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी एवं नारायण ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ जटाशंकर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों को डॉ जटाशंकर पांडे द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। शिविर में कुल 47 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। 



मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके एक बूंद रक्त किसी जरुरतमंद को नव जीवन मिल सकता है। डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता देवाशीष राय, आशीष कुंडू, नीमडीह पश्चिमी मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार रजक, मुखिया प्रतिनिधि भोलानाथ सिंह, अधिवक्ता निखिल पांडे, प्राचार्य जयदीप पांडे, राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ पी पटेल, अनामिका कुमारी, ब्रह्मानंद ब्लड सेंटर उषा मुर्मू, लिली मुर्मू, फुलमनी लोहार, नीतीश कुमार, गीता कुमार, श्रावण कुमार आदि उपस्थित थे।














जमशेदपुर: सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल

जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कलिया बेडा मुख्य मार्ग पर कार और टेम्पू में भीषण टक्कर होने से,टेम्पू सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं सभी घायल हैंसल तुमुंग केसरसोरा गाँव के रहने वाले हैं सभी घायलों को इलाज के लिए खासम्हल सदर हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डाक्टरो ने बेहतर इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में रेफर कर दिया।



बिहार के बेटे के हाथ भाजपा की कमान, मिला युवा नेतृत्व

बिहार : भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की कमान एक बार फिर बिहार के कंधों पर रख दी है। पार्टी ने दिग्गज नेता नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। अब तक यह दायित्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा संभाल रहे थे। लोकसभा चुनाव के बाद से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर मंथन चल रहा था और बिहार चुनाव में जीत के ठीक एक महीने बाद फैसला हो गया। भाजपा की कोर कमेटी ने संगठन की नब्ज समझने वाले नितिन नबीन पर भरोसा जताया है। वर्तमान में वे नीतीश सरकार में पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।संगठन और सरकार दोनों मोर्चों पर सक्रिय नितिन नबीन अब राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका में हैं।



विरासत, संघर्ष और जीत की कहानी

नितिन नबीन, जेपी आंदोलन से राजनीति में आये दिवंगत नबीन सिन्हा के बेटे हैं। पटना में 23 मई 1980 को जन्मे नितिन की 12 वीं तक पढ़ाई दिल्ली में हुई। वर्ष 2005 में पटना पश्चिम से विधायक रहे उनके पिता नबीन सिन्हा का दिल्ली में निधन हो गया। तब नितिन नबीन की उम्र महज 26 साल थी। भाजपा चाहती थी कि वे पिता की राजनीतिक विरासत संभालें, पर नितिन पहले तैयार नहीं थे। मां मीरा सिन्हा के समझाने पर उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया। उपचुनाव में पहली जीत मिली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। तब से जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह आज तक कायम है। 2008 में भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह प्रभारी बने। 2010–2013 में भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री और फिर 2013 में IVLP कार्यक्रम के तहत 15 दिन की अमेरिका यात्रा पर गये। 2016–2019 में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) बने। 2019 में सिक्किम लोकसभा व विधानसभा चुनाव प्रभारी बने। 2021–2024 में छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी एवं 2024 में छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव प्रभारी बने। जुलाई 2024 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी रहे।नितिन नबीन के कंधों पर अब भाजपा के संगठन को नई धार देने की जिम्मेदारी है।

चिलकु:आकर्षिणी वार्षिक पूजा व मेला को लेकर की गई बैठक में कई बिंदुओं पर किया गया विचार विमर्श

सरायकेला - खरसावां जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता आकर्षिणी दरवार में आगामी 14 जनवरी 2026 से होने वाली वार्षिक पूजा व मेला से संबंथित विषय को लेकर कल एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंचायत चिलकु के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी ने की। 

बैठक में दरवार को स्वच्छ रखने,खराब लाइट को मरम्मत करने, रंगाई पुताई करने, अतिथियों को निमंत्रण पत्र देने समेत कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।




आकर्षिणी दरवार में सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार का विधिवत उद्धघाटन मुखिया सविता मुंडारी ने किया

सरायकेला खरसावां जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता अकर्षिणी दरवार में श्रद्धालुओं के लिए " पेय जल " हेतु स्थानीय पंचायत चिलकु के मुखिया श्रीमती सविता मुंडारी द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार का कल नारियल फोड़कर विधिवत उद्दघाटन किया गया। 

ज्ञात हो कि उक्त जल मीनार 15 वीं वित्त आयोग के मद से निर्माण कराया गया जिसका प्राक्कलीत राशि 235000/- रु. है। 

उपस्थित रहे लोग: मौके पर माता आकर्षिणी पूजा व मेला संचालन समिति के अध्यक्ष नारायण सरदार, सचिव रामजी प्रसाद सिंहदेव, शिमला के ग्राम प्रधान प्रवीर प्रताप सिंहदेव, डा जगदीश प्रसाद महतो, मोहनलाल हेम्ब्रम, गोविंद सरदार, हेमसागर प्रधान, दिनेश सरदार, गोपाल लोहार, सतेंद्र कालिंदी, रविंद्र नाथ राय, कृष्णा महतो समेत अन्य उपस्थित हुए थे।









सड़क के अभाव में डोली में उठाकर अस्पताल ले जाई गई गर्भवती महिला की मौत, घाघरा की घटना ने व्यवस्था पर उठाए सवाल

गुमला: घाघरा प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती दीरगांव पंचायत अंतर्गत झलकापाट गांव से रविवार को मानवता और सरकारी व्यवस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। सड़क सुविधा के अभाव में प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती महिला सुकरी कुमारी (उम्र लगभग 30 वर्ष), पति जगन्नाथ कोरबा, को परिजनों ने बहंगी (डोली) में लादकर करीब एक किलोमीटर पैदल काड़ासिल्ली गांव तक पहुंचाया। 



इसके बाद ममता वाहन की सहायता से महिला को घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बंगाल मे बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के नाम पर चल रही सियासी बवाल के बिच अब हनुमान की पहली पुण्यतिथि के लगे पोस्टर

आसनसोल: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे 6 दिसंबर को बेलडांगा के रेजिनगर मे बाबरी मस्जिद की नीव तृणमूल के निष्कासित विधायक हुमायु कबीर ने रखी थी, जिसके अगले दिन 7 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड पैरेड मैदान मे गीतापाठ का आयोजन हुआ, वहीं 11 दिसंबर को कोलकाता के बिधाननगर मे 26 मार्च 2026 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे स्थित राम मंदिर की तरह कोलकाता मे भी राम मंदिर बनाने के पोस्टर लगाए गए, जिसको लेकर पुरे पश्चिम बंगाल मे सियासी बवाल का माहौल बन गया, इसी बिच 14 दिसंबर को आसनसोल के आपकार गार्डन मे कुछ बैनर और पोस्टर लगे मिले, जिन बैनर और पोस्टरों मे लिखा है की 16 दिसंबर को हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि मनाई जाएगी, इसके अलावा बैनर और पोस्टर मे भगवान हनुमान की एक फोटो भी लगी हुई हैl


इसके अलावा उसी दिन दोपहर 12 बजे एक भंडारे का आयोजन किए जाने की घोषणा की गई है, इस बैनर मे एक मोबाईल नंबर भी दी गई है, जो नंबर हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि आयोजन करने वाले की बताई जा रही है, जिनकी पहचान प्रदीपतो बैनर्जी उर्फ़ पपाई के रूप मे हुई है, इलाके मे लगी इस बैनर और पोस्टर को लेकर मुर्शिदाबाद और कोलकाता के बाद अब आसनसोल का भी सियासत गर्म हो गया है, साथ ही आसनसोल की आम जनता मे भी कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है, इसी बिच मामले मे हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि का आयोजन करने वाले आयोजककर्ता ने अपना पक्ष देते हुए कहा की एक वर्ष पहले उनके इलाके मे एक हनुमान की विधुत करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उस हनुमान की इलाके मे ही एक समाधी बना दी और उस समाधी के ऊपर पूजा याचना शुरू कर दी, समाधी के इर्ध -गिर्द भगवान हनुमान जी की फोटो भी लगी है, उन्होंने कहा उस हनुमान की मौत के एक वर्ष पुरे होने पर उन्होने इलाके मे हनुमान जी की पहली पुण्यतिथि का आयोजन किया है, जिस पुण्यतिथि पर उन्होंने एक भंडारे का आयोजन भी किया है, जिसका दिन उन्होने 16 दिसंबर रखा है.

दिल्ली: अनमोल बिश्नोई पर गृह मंत्रालय का सख्त फैसला, हिरासत पर लगी एक साल की रोक

केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने कुख्यात गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है।

इस आदेश के तहत अगले एक साल तक किसी भी राज्य की पुलिस या जांच एजेंसी उसे अपनी हिरासत में नहीं ले सकेगी। यह फैसला सुरक्षा कारणों और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

BNSS की धारा 303 के तहत लिया गया निर्णय

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 303 के अंतर्गत जारी किया है।



मंत्रालय ने साफ किया है कि अगर किसी राज्य की पुलिस या किसी जांच एजेंसी को अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करनी है, तो उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल जाकर ही पूछताछ करनी होगी। उसे किसी अन्य जेल या स्थान पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

अनमोल बिश्नोई इस समय गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपी है। वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में शामिल है।

इसके अलावा अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी (Firing) की घटना में भी उसका नाम सामने आया है। इन मामलों के चलते वह लगातार सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में है।

भाई लॉरेंस बिश्नोई के लिए भी पहले जारी हो चुका है ऐसा ही आदेश

गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने अनमोल के भाई और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए भी इसी तरह का आदेश जारी किया था।

लॉरेंस बिश्नोई पिछले एक साल से ज्यादा समय से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसकी हिरासत को लेकर भी कड़े निर्देश लागू हैं।

इसी बीच अनमोल बिश्नोई के मामले में एक और अहम फैसला लिया गया है. विशेष NIA जज ने उसकी सुनवाई को सामान्य अदालत से हटाकर NIA मुख्यालय में स्थानांतरित कर दिया है. उसके वकील ने अदालत में यह दलील दी थी कि अनमोल की जान को खतरा है, इसलिए विशेष सुरक्षा जरूरी है।

बताया गया कि शुक्रवार को अनमोल बिश्नोई की पेशी Video Conferencing के जरिए कराई गई। गृह मंत्रालय और जांच एजेंसियां अब पूरे मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Breaking