कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को नववर्ष 2026 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने भी सभी अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए राज्य में शांति, सुरक्षा एवं सुशासन बनाए रखने में उनकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने नई ऊर्जा और संकल्प के साथ राज्य की जनता की सेवा करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों में — एडीजी, झारखंड पुलिस वायरलेस विंग — श्री प्रशांत सिंह, आईजी — श्री ए. वी. होमकर, डीआईजी, झारखंड आर्म्ड पुलिस — श्री कार्तिक एस, डीआईजी, एस.सी.आर.बी — श्री वाई. एस. रमेश, एसपी, पलामू — श्रीमती रिश्मा रमेशम, एसपी, हजारीबाग — श्री अंजनी अंजन, एसपी, देवघर — श्री सौरभ कुमार, एसपी, रामगढ़ — श्री अजय कुमार, तथा एसपी (ग्रामीण), पूर्वी सिंहभूम — श्री ऋषभ गर्ग शामिल थे।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रविवार, 4 जनवरी 2026
UP: अवैध संबंध के शक में रची गई मौत की स्क्रिप्ट
UP : कहते हैं शक, जब दिल में घर कर जाये तो रिश्ते भी कत्ल की वजह बन जाते हैं। नोएडा में सामने आई यह कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जहां साढ़ू-साढ़ू का रिश्ता, अवैध संबंध का शक और शराब की एक रात मिलकर एक खौफनाक अंजाम तक पहुंच गये। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, स्थानीय मुखबिरों और टेक्निकल सेल के सहारे तेजी से कार्रवाई करते हुये राम वचन मांझी एवं साजन मांझी उर्फ सज्जन को अरेस्ट कर लिया। इन दोनों की गिरफ्तारी असगरपुर से रायपुर जाने वाले पुश्ता रोड से कई गई। पूछताछ में राम वचन ने पुलिस को बताया कि मारा गया अजय मुखिया उसका साढ़ू था और दोनों रायपुर पुश्ता इलाके में साथ रहते थे। राम वचन को शक था कि अजय उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता है। इसी शक ने विवाद को जन्म दिया। विवाद ने बदले की आग सुलगा दी और आखिरकार, हत्या की साजिश रच दी गई करीब 20–25 दिन पहले हुये बड़े झगड़े के बाद राम वचन ने दूसरे साढ़ू साजन मांझी के साथ मिलकर अजय को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। बीते साल 28 दिसंबर को साजन ने अजय को शराब पीने के बहाने रायपुर बुलाया। इसके बाद दोनों उसे लेकर असगरपुर, सेक्टर-128 नोएडा पहुंचे। वहां पहले अजय को जमकर शराब पिलाई गई। नशे में बेसुध होते ही उसे ई-रिक्शा में बैठाकर असगरपुर पुश्ता की सुनसान जगह ले जाया गया।
साजन ने अजय के हाथ पकड़े, राम वचन ने गला और मुंह दबाया और वहीं उसकी सांसें थम गईं। हत्या के बाद पहले शव को मिट्टी में दबाया, फिर अगले दिन सबूत मिटाने के लिए अपने परिचित अशोक पुत्र आनंदी मांझी को भी शामिल कर लिया। तीनों ने मिलकर शव को प्लास्टिक के बोरे में बांधा और ई-रिक्शा से ले जाकर घोड़ा फार्म/जिंदल फार्म के पास पुश्ता रोड किनारे गहरे नाले में फेंक दिया। वहीं, खुद को बचाने के लिये आरोपी अजय की तलाश का नाटक करते रहे, लेकिन तकनीक और पुलिस की पैनी नजर के आगे उनकी चालाकी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और संदेही गुनहगार पकड़े गये।
अमेरिका ने इस देश के राष्ट्रपति को बनाया बंधक, बस ड्राइवर से
अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी काराकास पर शनिवार की सुबह जबरदस्त एयरस्ट्राइक कर दी। सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में भीषण विस्फोट, धुयें के गुबार और आसमान में उठती आग की लपटें साफ दिखाई दीं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सनसनीखेज दावा किया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी बलों ने पकड़ लिया है। दोनों को देश से बाहर भेज दिया गया है। हालांकि उन्हें कहां रखा गया है, यह अब भी रहस्य बना हुआ है। अब अमेरिका ने दावा किया है कि नशीली दवाओं के ठिकानों पर दर्जनों हमले किये गये। डेल्टा फोर्स ने मादुरो को पकड़ने के लिये सीधा ऑपरेशन चलाया ट्रंप प्रशासन मादुरो को राष्ट्रपति नहीं, “नार्को-क्रिमिनल” मानता है। मादुरो और उनकी पत्नी हिरासत में हैं।
अमेरिका के इस कदम से दुनियाभर में चिंता और बेचैनी फैल गई है। निकोलस मादुरो कभी काराकास की सड़कों पर बस चलाते थे। यहीं से उनकी जिंदगी ने राजनीति की पटरी पकड़ी। बस ड्राइवरों की यूनियन के नेता बने, आंदोलनों में कूदे और वामपंथी नेता के तौर पर पहचान बनाई। राजनीति में एंट्री के वक्त बड़े नेता उनकी बस ड्राइवर पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाते थे, लेकिन मादुरो ने इसे ही अपनी ताकत बना लिया, “मैं आम आदमी हूं” की छवि गढ़ी। 1992 में जब ह्यूगो शावेज की तख्तापलट की कोशिश नाकाम हुई और वे जेल पहुंचे, तो मादुरो ने सड़क से संसद तक आंदोलन खड़ा कर दिया। शावेज की रिहाई के बाद मादुरो उनके सबसे भरोसेमंद साथी बने। दोनों ने मिलकर फिफ्थ रिपब्लिक मूवमेंट खड़ा किया और फिर सत्ता की नींव रखी।
राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका से टकराव: सितंबर 2013 में मादुरो राष्ट्रपति बने और तभी से अमेरिका उनकी आंखों का कांटा बन गया। अमेरिकी राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया, बिजली ग्रिड फेल करने का आरोप लगा। 2014 के छात्र आंदोलनों में विदेशी साजिश का दावा किया गया। कई विदेशी मीडिया चैनलों पर पाबंदी लगा दी गई। 2015 में अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई में आर्थिक प्रतिबंधों की झड़ी लगा दी। साल 2018 में मादुरो की चुनावी जीत को अमेरिका ने धोखाधड़ी बताया। सैन्य परेड के दौरान ड्रोन अटैक हुये, मादुरो बाल-बाल बचे। तख्तापलट की चर्चायें तेज हुईं। साल 2019 अमेरिकी समर्थित हुआन गाइदो ने खुद को राष्ट्रपति घोषित किया। ट्रंप प्रशासन ने गाइदो को मान्यता दी। मादुरो ने अमेरिकी राजनयिकों को 24 घंटे में देश छोड़ने को कहा। साल 2020 में दो अमेरिकी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई। उनपर तख्तापलट की साजिश का आरोप लगा। 20 साल की सजा हुई। ट्रंप के जाने के बाद भी प्रतिबंध बने रहे, हालांकि 2023 में चुनावी सुधारों के वादे पर कुछ ढील दी गई। जनवरी 2025 में सत्ता में लौटते ही ट्रंप ने मादुरो पर ड्रग तस्करी, नार्को-आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय अपराध नेटवर्क चलाने जैसे गंभीर आरोप लगाये। इसके बाद वेनेजुएला की नावों पर हमले किये गये, इसमें 100 से ज्यादा मौतें हुई। CIA को खुली छूट दी गई। युद्धपोत और हजारों सैनिक तैनात कर दिये गये। तेल टैंकरों की घेराबंदी कर वेनेजुएला की कमर तोड़ने की रणनीति अपनाई गई।
राँची: इस डैम किनारे CM ने ली चाय की चुस्की, क्या बोले
राँची : नववर्ष के अवसर पर CM हेमंत सोरेन ने रांची शहर का भ्रमण किया और सबसे पहले धुर्वा डैम पहुंचे। ठंडी हवा, हरियाली की चादर और पानी पर पड़ती धूप की चमक के बीच मुख्यमंत्री ने रांची के प्राकृतिक सौंदर्य का चाय की चुस्की के साथ आनंद भी लिया। मुख्यमंत्री ने धुर्वा डैम और आसपास के पिकनिक स्पॉट्स का निरीक्षण करते हुये भौगोलिक स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और पर्यटन विकास की संभावनाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिये कि धुर्वा डैम क्षेत्र को व्यवस्थित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये ठोस कार्ययोजना तैयार की जाये।
CM हेमंत सोरेन का मानना है कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं, रांची के पर्यटन नक्शे पर यह इलाका नई पहचान पायेगा। भ्रमण के दौरान CM ने स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से मुलाकात की। लोगों की बातें सुनीं, सुझाव लिये और भरोसा दिलाया कि सरकार जनसहभागिता के साथ विकास को आगे बढ़ायेगी। CM हेमंत सोरेन ने कहा कि धुर्वा डैम केवल रांची का अहम जल स्रोत नहीं है, यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सरकार इन्हें चरणबद्ध तरीके से विकसित करेगी। इसके बाद CM धुर्वा स्थित झारखंड ज्यूडिशियल अकादमी पहुंचे। यहां उन्होंने अधोसंरचना, प्रशिक्षण व्यवस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मौके पर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार, कई आला प्रशासनिक अधिकारी एवं रांची जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बहुत जल्द, कहां से कहां तक
लंबी दूरी की रातें अब थकाऊ नहीं, सुकूनभरी होंगी। देश को पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का चलना तय हुआ है। यह ट्रेन असम से बंगाल तक चलेगी। सफर तेज, आरामदेह और किफायती होगी। रेलवे ने ऐलान कर दिया है कि यह हाईटेक ट्रेन इसी महीने असम और पश्चिम बंगाल के बीच पटरी पर उतरेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीने के अंत में इसका उद्घाटन कर सकते हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि ट्रेन 15–20 दिनों में, संभवतः 18 जनवरी के आसपास शुरू हो सकती है। इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत है थर्ड AC और फर्स्ट AC के किराये का अंतर बहुत कम है।
संभावित किराया (खाने सहित) सहित 3-AC ₹2,300, 2-AC ₹3,000 1-AC ₹3,600 होंगे। रेल मंत्री ने साफ कहा कि “किराया मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किया गया है, फ्लाइट से कहीं सस्ता।” गुवाहाटी–कोलकाता हवाई यात्रा का किराया लगभग ₹6,000 से ₹8,000 तक है। 16 कोच वाली ट्रेन में कुल क्षमता 823 यात्री की हैं। 611 बर्थ 3 AC, 188 बर्थ 2 AC एवं 24 बर्थ 1 AC में होंगे। यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। संचालन स्पीड 120–130 किमी/घंटा के हिसाब से चलेगी।
राँची: झारखंड की जेलों में कक्षपाल बनने का बेहतरीन मौका
राँची : झारखंड की जेलों में कक्षपाल (जेल प्रहरी) बनने का सपना एक बार फिर रास्ता पा गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड कक्षपाल प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के लिये आवेदन प्रक्रिया का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आयोग के मुताबिक, 9 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। 10 फरवरी की मध्यरात्रि तक परीक्षा शुल्क भुगतान, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड किये जा सकते हैं। 11 से 13 फरवरी की मध्यरात्रि तक आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा। इससे पहले आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी और असमंजस था। अब एक बार फिर पूरी प्रक्रिया नये सिरे से शुरू की जा रही है। इस बार आयोग ने भर्ती विज्ञापन में खेलकूद कोटा का प्रावधान भी जोड़ दिया है।
खेल आरक्षण का लाभ 11 सितंबर 2007 को जारी संकल्प के आधार पर मिलेगा। मतलब,भारतीय ओलंपिक संघ या उससे संबद्ध फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान एवं झारखंड ओलंपिक संघ या संबद्ध संघ की चैंपियनशिप में प्रथम स्थान एवं राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित करने वाले खिलाड़ी को खेल कोटा के तहत आरक्षण मिलेगा। 1,733 पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें नियमित पद 1,698 एवं बैकलॉग पद 35 होंगे। नियमित पदों में पुरुष के लिये 1,634 एवं महिला की 64 सीटें होगी।
चाईबासा: जोगीदारु जंगल में युवती की नृशंस हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार
चाईबासा: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीदारु जंगल के समीप खेत में 30 दिसंबर 2025 को बरामद अज्ञात युवती के अर्द्धनग्न शव मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी प्रधान पुरती उर्फ पल्टू (उम्र लगभग 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त शव खेत में मिलने के बाद खेत मालिक जय किशन होनहागा के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 210/2025, दिनांक 31 दिसंबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/238 के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शव की पहचान सुनिश्चित करने के लिए C.I.G. के माध्यम से तथा स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराई गई थी।
बिहार: CM नीतीश कुमार पोस्ट कर ये लिख गये
बिहार : नये साल के तीसरे दिन CM नीतीश कुमार ने जनता से दिल की बात कही। सोशल मीडिया के जरिये याद दिलाया कि 24 नवंबर 2005 को जब से उनकी सरकार बनी, तब से एक ही मंत्र रहा, न्याय के साथ विकास। उन्होंने लिखा कि सरकार ने पूरे बिहार को अपना परिवार माना है और समाज के हर वर्ग के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा है। अब लक्ष्य साफ है कि हर नागरिक सम्मान के साथ, बिना कठिनाई, जीवन जी सके। CM नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की कतार में खड़ा करने के लिये सात निश्चय-3 को लागू किया गया है।
इनमें सातवां निश्चय है “सबका सम्मान–जीवन आसान।” मुख्यमंत्री ने खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों की चिंता साझा की। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बुजुर्गों को इलाज के लिये भटकना न पड़े, इसके लिये सरकार घर तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने जा रही है। घर पर ही नर्सिंग सहायता, घर पर पैथोलॉजी जांच, ब्लड प्रेशर व ईसीजी जांच, फिजियोथेरेपी सुविधा एवं आपात स्थिति में जरूरी चिकित्सकीय सहायता मिलेंगी। CM नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना को जमीन पर उतारने के लिये स्वास्थ्य विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की “वरिष्ठ नागरिकों का जीवन और कैसे आसान बनाया जाये, इसके लिये आपके सुझाव हमारे लिये बेहद अहम हैं।
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के शिलापट्ट को तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मानगो थाना में दर्ज कराया मुकदमा
आज पोस्ट अफिस रोड से नजरिया स्कूल होते हुए गुरुद्वारा रोड को जोड़ने वाली सड़क जिसका निर्माण माननीय पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा कराया गया था और जिसका उद्घाटन माननीय पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के कर कमलो द्वारा किया गया था, शिलापट्ट पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता का नाम एवं योजना का नाम अंकित कर नजरिया स्कूल की दीवार पर लगाया गया था. जिसे अज्ञात असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया है.सरकारी सम्पति शिलापट्ट को चाहे जिस वजह से ही भी तोडा हो वैसे लोगों का पता कर कानूनी कारवाई करने करने के लिए आज मानगो थाना में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मानगो नगर निगम अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह गुड्डु के नेतृत्व पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता का शिलापट्ट तोड़े जाने के विरोध में थाना पहुंचकर अज्ञात असमाजिक तत्वों के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसमे मुख्य रूप से बलजीत सिंह, बलदेव सिंह, बंटी गिरी, कल्लू सिंह, अनिल सिंह, नौसाद,जयदेव शर्मा, जोगिंदर, शिशु गोप, गोपाल यादव, बमबम पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष मानगो राकेश दास, सरफराज़ खान ,सन्नी औरंग समेत सैकड़ो कार्यकर्ता थे
गोकुल नगर निवासी जीत महतो की संदिग्ध मौत पर सुधा गुप्ता ने परिजनों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्रवाई का दिया आश्वासन
मानगो के गोकुल नगर निवासी जीत महतो की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद श्रीमती सुधा गुप्ता उनके आवास पर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार वालों से मिली, उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद एवं न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो उसपर कड़ी कार्यवाई हो, उन्होंने बताया कि सरकारी स्तर से भी जो मदद होगी उसे किया जाएगा!
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...

























