Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 4 अगस्त 2025

आदिवासी अस्मिता के प्रतीक शिबू सोरेन को पुरेंद्र नारायण सिंह की श्रद्धांजलि

आदिवासी एवं वंचित समुदाय के अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर झारखंड राज्य की परिकल्पना को साकार करने वाले जनआंदोलनो के जीवंत प्रतीक माननीय राज्यसभा सांसद एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु हम सबों के अभिभावक आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से अत्यंत दु:खी एवं नि:शब्द हूंl

झारखंड निर्माता, युगपुरुष, हम सबके मार्गदर्शक, आजीवन गरीबों दलितों पिछड़े और समाज के कमजोर वर्गों के लिए संघर्षरत आदरणीय शिबू सोरेन जी का निधन अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक हैl

आदरणीय शिबू सोरेन जी का पूरा जीवन आदिवासियों और वंचितों को समर्पित थाl उनके निधन से झारखंड और भारतीय राजनीति को गहरी क्षति पहुंची हैl

ईश्वर स्वर्गीय शिबू सोरेन जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और झारखंड के 3.5 करोड़ जनता और पूरे देश में उनके प्रशंसकों, समर्थको और परिजनों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl

पुरेंद्र नारायण सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष, आदित्यपुर नगर परिषद







नीमडीह पुलिस ने की बड़ी कारवाई, अवैध बालू घाट के रास्ते पर चलाया बुलडोजर

 

ईचागढ़ :  सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह पुलिस ने सोमवार को बड़ी कारवाई करते हुए अवैध बालू परिवहन व उत्खनन की सुचना पर छापामारी कर अवैध बालू घाट के रास्ते को ही जेसीबी मशीन लगाकर अवरूद्ध कर दिया। थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम झिमडी के बगल से बहने वाली नदी से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम से  अवैध रूप से बालू का उत्खनन किया जा रहा है। जिसके आलोक में वहाँ पर छापेमारी किया गया तथा नदी के तरफ ट्रेक्टर जाने वाली अस्थाई रास्ता को जेसीबी मशीन के माध्यम से कटवाकर अवरुद्ध किया गया। इस कार्य मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध बालू उत्खनन व परिवहन हर हाल में नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालु घाट का रास्ता को अवरूद्ध कर दिया गया, जिससे नदी के बालू घाटों पर ट्रैक्टर व अन्य वाहनों का परिचालन रूक गया और भविष्य में अवैध बालू कारोबार करने वाले पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।









गम्हरिया व आसपास में दिखे यह युवती तो करें संपर्क, परिजन दे रहे उपहार टुसुमणी सिंह सरदार की तलाश में परेशान हैं परिजन, आम लोगों से की मदद की अपील

 

चांडिल, 04 अगस्त : चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत काठजोड़ गांव की रहने वाली एक शादीशुदा युवती टुसुमणी सिंह सरदार पिछले कुछ दिनों से लापता है। उसकी खोजबीन में परिजन लगातार दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

परिजनों को मिली हालिया जानकारी के अनुसार, टुसुमणी को सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में देखा गया है। बताया गया कि आज सुबह लगभग 8 बजे टुसुमणी ने किसी महिला मजदूर के फोन से अपने मायके पक्ष के लोगों से संपर्क किया और खुद को गम्हरिया थाना के मुख्य गेट के बाहर होने की बात बताई।

परिजन तत्काल गम्हरिया पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं मिली। इसके बाद से ही युवती की खोजबीन तेज कर दी गई है। परिजनों ने आम जनता से मदद की गुहार लगाई है और अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति टुसुमणी सिंह सरदार को देखे या उससे संबंधित कोई जानकारी हो, तो वे 9006898202 अथवा 9546721704 मोबाइल नंबर पर तुरंत संपर्क करें। 

परिजनों ने यह भी घोषणा की है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को उपहार प्रदान किया जाएगा।

बता दें कि टुसुमणी सिंह सरदार की शादी पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के खातड़ा थाना क्षेत्र स्थित वारुहातु गांव में हुई थी। कुछ दिन पहले वह ससुराल से बिना किसी सूचना के लापता हो गई थी, जिसकी सूचना स्थानीय थाना में भी दी गई है।

परिजन बेहद चिंतित हैं और टुसुमणी की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं। यदि किसी को भी टुसुमणी के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो कृपया तत्काल उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें।








दिशोम गुरु श्रद्धेय शिबू सोरेन जी का निधन से झारखंड के एक स्वर्णिम युग समाप्त हुआ- मनोज कुमार चौधरी

 

सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आदिवासी भाई बहनों के सच्चे हितैषी थे वे सदैव उनके लिए अपनी आवाज बुलंद करने वाले, अलग झारखंड निर्माण के आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले झारखंड की महान शख्सियतो में सुमार थे यह एक व्यक्ति का गुजर जाना मात्र नहीं है। यह एक स्तंभ का ढह जाना है। इसलिए उनके निधन की सूचना झारखंड के लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। जिसने भी इसे सुना, देखा वा पढ़ा, भाँचक रह गया। चाहे वह पत्रकार हो, नेता हो या फिर व्यवसायी या फिर अधिकारी-कर्मचारी से लेकर आम लोग, हर कोई अपने इस प्रिय शख्सियत के अवसान से व्यथित हो गया।

आदरणीय शिबू सोरेन जी से मेरी आत्मिय मुलाकात मैथन डैम में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया था वे काफी ही सरल एवं मिलनसार राजनेता थे झारखंड की राजनीति में श्रद्धेय शिबू सोरेन जी एक ऐसी हस्ती वा नाम था, जिसमें मानवता कूट-कूट कर भरी थी।








पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर समाहरणालय सभागार में श्रद्धांजलि सभा, दो मिनट का मौन रखा गया

 

माननीय राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश लूणायत, उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा एवं अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।








बहरागोड़ा :-झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शोक सभा...............

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती तथा अंचल अधिकारी राजाराम मुंडा की अध्यक्षता में प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ,इसमें सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की. बीडीओ केशव भारती ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन झारखंड के संघर्षशील इतिहास के एक जीवंत प्रतीक थे. उनका पूरा जीवन सामाजिक न्याय, आदिवासी अधिकारों और जनसेवा को समर्पित रहा.शोकसभा के दौरान अन्य अधिकारियों और कर्मियों ने भी अपने विचार साझा किए और 'गुरुजी' के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. सभी ने उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए कहा कि झारखंड उन्हें सदैव सम्मान और कृतज्ञता के साथ याद रखेगा. पूरे परिसर में शोक की गहरी भावना व्याप्त रही और लोगों ने गहन संवेदना व्यक्त की पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी के आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित: झारखंड राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी के आवासीय कार्यालय में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस शोक सभा में चीकू गोस्वामी, शंकर हलदार, दीपक बारिक, रिकी षड़ंगी, हुकुम महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बहरागोड़ा:खेत में काम करने दौरान ठनका गिरने से महिला की मौत.....

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक


बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के गोला पड़ाशीया गांव निवासी गुनी मुंडा खेत में धान रोपनी करते वक्त ठनका गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार चोदनाशोल स्थित अपने खेत में सोमवार दोपहर को धान की रोपाई के दौरान आसमानी ठनका गिरने से वहीं वे गिर पड़े.जिसे तत्काल स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहाँ चिकित्सक ने जांच उपरंत मृत घोषित कर दिया.साथ ही अंतर परीक्षण हेतु घाटशिला भेज दिया गया.
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक यूनियन कार्यालय में सोमवार को दिन के 11 बजे आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने किया। जबकि विषय प्रवेश महामंत्री आरके सिंह कराएं । बैठक के दौरान वर्ष 2025 में बोनस , कंपनी में सुरक्षा एवं गुणवत्ता को लेकर चर्चा की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि यूनियन , प्रबंधन से बैलेंस शीट की मांग को लेकर पत्र सौंपेगा। ताकि प्रबंधन के साथ बोनस को लेकर वार्ता शुरू हो सके। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि तमाम डिवीजनों में सुरक्षा एवं गुणवत्ता को लेकर यूनियन के पदाधिकारी मजदूर भाईयों से संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान सुझावों को सूचीबद्ध करेंगे वहीं अध्यक्ष एवं महामंत्री क्षेत्र भ्रमण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेंगे ताकि दोनों महत्वपूर्ण विषयों पर शत प्रतिशत सफलता हासिल की जा सके।

बहरागोड़ा:खेत में काम करने दौरान ठनका गिरने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत.....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष वर्षीय 55 व्यक्ति के ऊपर ठनका गिरने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार एकताल मौजा में खेत में धान की रोपाई के दौरान आसमानी ठनका गिरने से वहीं वे गिर पड़े.जिसे तत्काल स्थानीय लोगों ने वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया.जहाँ चिकित्सक ने जांच उपरंत मृत घोषित कर दिया.मृतक अपने पीछे एक बेटा शिव शंकर घोष, और पत्नी काजल घोष छोड़ गए.उधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा साथ ही मातम पसरा गया.

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को लिट्टी चौक के पास से सोमवार को खदेड़कर धर दबोचा

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को लिट्टी चौक के पास से सोमवार को खदेड़कर धर दबोचा. अपराधी का नाम ऋतिक है और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. बताया जाता है कि दस दिन पूर्व ऋतिक ने झूला मैदान के समीप एक युवक के साथ मारपीट की थी. युवक अभी भी अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस को उस मामले में ऋतिक की तलाश थी. इधर सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान लिट्टी चौक के समीप पुलिस की नजर ऋतिक पर पड़ी जिसे खदेड़कर धर दबोचा और अपने साथ थाने ले गई है. जहां उससे पूछताछ चल रही है.