गम्हारिया स्थित आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी यस आर) कार्यक्रम के तहत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय, विद्युत कॉलोनी में व्यापक विकास कार्य कर विद्यालय को नई पहचान दी है।
कंपनी की ओर से विद्यालय में दो नए कक्ष, दो नए शौचालय, एक बोरिंग सहित पेंटिंग, मरम्मत और अन्य बुनियादी ढांचा सुधार कार्य किए गए। इससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर और स्वच्छ वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इन सभी विकास कार्यों को कंपनी के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार राय ने विद्यालय को औपचारिक रूप से समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के श्री दुष्यंत कुमार ज़रगर एवं श्री राजेश ने पूरे प्रोजेक्ट में अपने विशेष योगदान के लिए सराहना प्राप्त की। विद्यालय के डिज़ाइन और निर्माण कार्य का जिम्मा एस्पेशियो इंटीरियर और सिविल कंपनी श्री उदय कुमार सेन के निर्देशन में पूरा किया गया, जिन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया।
कंपनी प्रबंधन ने झारखंड सरकार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सामाजिक कल्याण और विकास की गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही, आई टी आई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस , चाईबासा परियोजना की अनुमति मिलने पर उसका कार्य भी पूरा कर लिया गया है, जो आने वाले समय में स्थानीय समुदाय के लिए एक नई सुविधा साबित होगी।
विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।