Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 11 अगस्त 2025

गम्हारिया, जमशेदपुर : विद्यालय के विकास में आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया का सराहनीय योगदान

 

गम्हारिया स्थित आरएचआई मैग्नेसिटा इंडिया लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सी यस आर) कार्यक्रम के तहत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय, विद्युत कॉलोनी में व्यापक विकास कार्य कर विद्यालय को नई पहचान दी है।



कंपनी की ओर से विद्यालय में दो नए कक्ष, दो नए शौचालय, एक बोरिंग सहित पेंटिंग, मरम्मत और अन्य बुनियादी ढांचा सुधार कार्य किए गए। इससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर और स्वच्छ वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।


इन सभी विकास कार्यों को कंपनी के प्रतिनिधि श्री अजय कुमार राय ने विद्यालय को औपचारिक रूप से समर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान कंपनी के श्री दुष्यंत कुमार ज़रगर एवं श्री राजेश ने पूरे प्रोजेक्ट में अपने विशेष योगदान के लिए सराहना प्राप्त की। विद्यालय के डिज़ाइन और निर्माण कार्य का जिम्मा एस्पेशियो इंटीरियर और सिविल कंपनी श्री उदय कुमार सेन के निर्देशन में पूरा किया गया, जिन्होंने गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया।

कंपनी प्रबंधन ने झारखंड सरकार का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और यह आश्वासन दिया कि भविष्य में भी सामाजिक कल्याण और विकास की गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही, आई टी आई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस , चाईबासा परियोजना की अनुमति मिलने पर उसका कार्य भी पूरा कर लिया गया है, जो आने वाले समय में स्थानीय समुदाय के लिए एक नई सुविधा साबित होगी।

विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए कंपनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।







रविवार, 10 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:-चाकुलिया:-अंतिम सोमवार को अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना किया.......

बहरागोड़ा  संवाददाता:-BAPI


 बहरागोड़ा,चाकुलिया:-(पूर्वी सिंहभूम)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर विधायक समीर कुमार महंती ने विभिन्न क्षेत्रों से आए कांवड़ियों के जत्थों को बहरागोड़ा के प्राचीन शिव मंदिर चित्रेश्वर के लिए रवाना किया। इस मौके पर झामुमो के कई नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें साहेब राम मंडी, श्याम मंडी, राम बास्के, मुखिया आलोबती बास्के, गौतम दास, मिथुन कर, बापी राय, अरभेंदु नायक, मनोज महतो, तापस दास और संजय गोप शामिल थे। कांवड़िए क्षेत्र के अलग-अलग गांवों — जरडीहा, दखिनाशोल, धोबाशोल, भातकुंडा, रंगामटिया, सारपुरा, बालुकबिंदा, जोड़सा काशियाबेरा, भंडारू, बिहारीपुर और जोड़ाम गांव— से आए थे। सभी श्रद्धालु बोल बम के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक यात्रा पर निकले। विधायक ने सभी कांवड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रावण मास भक्ति, आस्था और शिव आराधना का महीना है। उन्होंने कांवड़ियों की यात्रा मंगलमय और सुरक्षित होने की कामना की।

आदित्यपुर वार्ड 2 में बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा हेतु भव्य कलश यात्रा संपन्न

आदित्यपुर धीरजगंज, सतबहिनी। वार्ड नंबर 2 स्थित पुराने हरि कीर्तन मंदिर, नीचे टोला के समीप आज भगवान बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दोमहानी नदी से पवित्र जल भरकर नंगे पांव वापसी के साथ संपन्न हुई। कलश यात्रा .....

में कुल 111 महिलाओं ने भाग लिया, जो श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत प्रतीक रहा। पूजा कमेटी के सदस्य उमाकांत ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें पूजा-पाठ, हवन, भोग वितरण और अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे। आज की कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्तिभाव से पूजन में भाग लिया। इस अवसर पर सोदानंद कालिंदी, मंगल सोरेन, बबलू यादव, उत्तम पत्रों, बबलू सरदार, संजीव धीवार, रविनाथ सरदार, शंकर राय, मनोज सरदार, पवन लोहार, अजान महतो, मिट्ठू महतो, राजू सरदार, गोविंद धीवार, शिवा धीवर, भारत माझी, हिमांशु नायक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Bahragora: बहरागोड़ा के NH-49 पर भीषण हादसा....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना के पास रविवार सवेरे एनएच-49 पर दो बड़े वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।हादसे में एक ड्राइवर, हनुमान प्रसाद (45), का पैर कट गया। बहरागोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गाड़ी से निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, सर्विस रोड निर्माण के नाम पर कई महीनों से सड़क बंद है, जिसके चलते मुख्य मार्ग को वन-वे बना दिया गया है। इससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि एनएचएआई की गलत डिजाइनिंग के कारण सर्विस रोड और मेन रोड को अलग रखने के बजाय मिला दिया गया, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

शनिवार, 9 अगस्त 2025

100kv ट्रांसफर का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री विशु हेमब्रम ने किया

 


आज गम्हरिया प्रखण्ड अंतर्गत जयकान पंचयात के सोभापुर गाँव मे 100kv ट्रांसफर का उद्घाटन झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य श्री विशु हेमब्रम ने किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से वुद्धिजीवी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल मुर्मू, राजनगर प्रखण्ड उपाध्यक्ष शेखर महाकुड़, प्रखण्ड सह सचिव दिलीप महतो, चातुर हेमब्रम एवं ग्रामवासी ग्राम प्रधान डॉक्टर धीरेन्द्र नाथ महतो, रबी महतो, राजेश महतो, नीमय महतो, राजू महतो, नेहाल महतो, मुकेश महतो, रामचरण महतो, निर्मल महतो, अनिल महतो, बंटी महतो, अजीत महतो, मनोज महतो, अजय महतो, रामेश्वर महतो, पिंटू महतो, जगदीश महतो, आकाश महतो, मोतीलाल महतो, आदि उपस्थित थे, जानकारी दे यह ट्रांसफर पिछले एक माह से ख़राब थी, लोकल मिस्त्री से बनवाया जाता था लेकिन बार बार ख़राब होती थी गाँव के लोग बहुत परिसानी मे थे इस बीच विशु हेमब्रम से संपर्क किया तो उन्होने त्वरित करवाई करते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सरारकेला खरसावां से संपर्क किया और सांसद जोबा माझी से भी संपर्क कर विधुत विभाग पर दबाव बनाया गया और इस तरह शीग्र उपलब्ध कराया गया आज गाँव वाला बहुत ख़ुश है सांसद को धन्यवाद दिया और जे एम एम के नेताओं को भी धन्यवाद दिया







स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी भवन में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता सम्पन्न

जमशेदपुर। प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विद्यालयी छात्र - छात्राओं के लिये देशभक्ति समूह गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता के अन्तर्गत शनिवार, 9 अगस्त 2025 को समुह गीत प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। गीत प्रतियोगिता में नगर के 23 विद्यालयों से कुल 246 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रस्तुतियाँ उच्च स्तरीय रही । 




कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि  सेवा भारती के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह के संग संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी , उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद, महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार  जालान, कार्यकारिणी के प्रसन्न वदन मेहता द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सर्वश्री/श्रीमती नूपुर गोस्वामी,  राजेन्द्र साह 'राज' एवं नीलाम्बर चौधरी शामिल रहे ।  कार्यक्रम को सफल बनाने में  डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo यमुना तिवारी व्यथित, डाॅ० अजय कुमार ओझा, अरुणा भूषण शास्त्री, दिव्येन्दु त्रिपाठी, अजय कुमार प्रजापति, पूनम महानंद,  कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', नीलिमा पाण्डेय , पूनम  सहाय, नीता सागर चौधरी, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल,डॉ राकेश पाण्डेय, अरुणा झा, सुजय कुमार, विनोद बेगाना तथा हरभजन सिंह रहबर प्रमुख रहे । मौके पर बडी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही । प्रतियोगिता के आरंभ  में प्रतिभागी विद्यालयों  के उपस्थित  शिक्षक - शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया ।









बहरागोड़ा:-स्वामी निगमानंद आश्रम में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया.............

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया स्थित स्वामी निगमानंद आश्रम में शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुबह बनिपाठ, आरती और पूजा-पाठ के बाद शिव चैतन्य महाराज ने स्वामी निगमानंद के जीवन और शिक्षाओं पर प्रवचन दिया।शिव चैतन्य महाराज ने बताया कि स्वामी निगमानंद भारत के महान सन्यासी और सद्गुरु थे, जिन्हें उनके शिष्यों द्वारा आदरपूर्वक “श्री श्री ठाकुर” कहा जाता है। उन्होंने तंत्र, ज्ञान, योग और प्रेम (भक्ति) जैसी चारों साधनाओं में सिद्धि प्राप्त की थी, साथ ही कठिन समाधियों, जैसे निर्विकल्प समाधि, का अनुभव भी किया था। भारत की इस पवित्र भूमि को स्वामी रामकृष्ण परमहंस, स्वामी योगानंद परमहंस और रमण महर्षि जैसे महात्माओं ने गौरवान्वित किया है, और स्वामी निगमानंद भी उसी श्रृंखला के एक महान संत थे। एक सामान्य गृहस्थ से सिद्ध योगी बनने की उनकी जीवन यात्रा प्रेरणादायक रही है।दोपहर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में मुखिया राम मुर्मू, विभागीय सदस्य शिवराम आचार्य,हिमाद्री भोल पीयूष प्रधान,शिव शंकर साधु, प्रदीप दत्ता,आनंद भोल,सपन बंध आदि लोग उपस्थित रहे।

बहरागोड़ा:-भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया जा रहा...........

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांध रहीं हैं और भाई उन्हें उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन दे रहे हैं। बहरागोड़ा में रक्षाबंधन का पर्व उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है।इस खास मौके पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं, जबकि भाई उन्हें उपहार देकर जीवनभर रक्षा का वचन देते हैं। बाज़ारों में राखियों, मिठाइयों और उपहारों की खरीदारी जोरों पर है। स्कूलों, दफ्तरों और घरों में खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी रक्षाबंधन की शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई है।

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में महिला मोर्चा ने पुलिसकर्मियों संग मनाया राखी पर्व........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा में शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा ने पुलिसकर्मियों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल ने किया।कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता काजल महाकुड़, जिला आईटी सेल प्रमुख अर्चना दास, प्रहल्लाद घोष सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। माहौल उत्साह और अपनापन से भरा रहा। महिला मोर्चा की बहनों ने थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव और सभी पुलिस जवानों को राखी बांधकर आभार जताया। साथ ही उनकी लंबी उम्र, बुद्धिमत्ता और शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। यह आयोजन न केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक बना, बल्कि समाज में सुरक्षा और सौहार्द का संदेश भी फैलाया।

बहरागोड़ा: सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्ची की हुई दर्दनाक मौत....

बहरागोड़ा संवाददाता 



बहरागोड़ा: शनिवार के सुबह को बरसोल थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर पारुलिया पंचायत भवन के समीप एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ.जिसमें खेड़ुवा गांव निवासी बिरेन खिलाड़ी (45) तथा पत्नी अनुपमा खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि उनकी दस वर्षीय इकलौती बेटी अन्नपूर्णा खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार परिवार ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाइक से हल्दी पोखर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक (WB 33 F 3612) ने पीछे से टक्कर मार दी.वहीं दुर्घटना के बाद खेड़ुवा पंचायत की मुखिया सुलेखा सिंह ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया.साथ ही पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. मृतक अन्नपूर्णा कक्षा एक मे पढऩे वाली छात्रा थी, पढ़ाई में वह मेधावी और सभी की चहेती थी. उधर मौके पहुंची पुलिस ने वाहन को जप्त करके करके आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.