Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के बीच 18वां स्वदेशी मेला शुरू, जटाशंकर पांडे बोले – स्वदेशी मेला से जुड़ी हैं लोगों की भावनाएं

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में बुधवार को 18वें स्वदेशी मेला का भव्य उद्घाटन हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रामम तथा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरव तिवारी, नारायण आईटीआई के संस्थापक जटाशंकर पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।


उद्घाटन समारोह में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।

यह मेला 8 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।


पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा-डी.बी. सुंदरा रामम ने कहा कि टाटा स्टील सदैव अपनी क्षमता से आगे बढ़कर समाज सेवा के भाव से कार्य करती रही है। वहीं विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए केंद्र सरकार भी निरंतर प्रयासरत है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता सीबीएमड के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने की।

स्वागत भाषण अशोक गोयल ने दिया,

विषय प्रवेश मनोज सिंह ने किया,

‘स्वदेश संदेश’ बंदे शंकर सिंह ने प्रस्तुत किया,

मंच संचालन अमित मिश्रा ने किया

और धन्यवाद ज्ञापन राजपती देवी ने किया।

मौके पर मीरा मुंडा, अनिल सिंह, शंभनाथ सिंह, विनीता शाह, चंद्रशेखर मिश्रा, जे.के. राजू, पंकज सिंह, अभिषेक बजाज, गुरजीत सिंह, कंचन सिंह, आशा देवी, जटा शंकर पांडेय और मुकेश ठाकुर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।







सरायकेला-खरसावां : कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का आदिवासी संगठनों ने किया तीव्र विरोध

कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का आदिवासी संगठनों ने किया तीव्र विरोध पारंपरिक वेशभूषा और औजारों के साथ अनुमंडल मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन



सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल मुख्यालय में आज विभिन्न आदिवासी संगठनों ने कुड़मी समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।


धरना में बड़ी संख्या में हो, मुंडा, संथाल, उरांव और भूमिज समुदाय के लोग पारंपरिक वेशभूषा, तीर-धनुष, नगाड़ा और डुगडुगी लेकर शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य के ज़रिए आदिवासियों ने अपनी संस्कृति और एकजुटता का परिचय दिया।

कुड़मी समाज आदिवासी नहीं, बल्कि ओबीसी वर्ग से आते हैं। अगर उन्हें एसटी में शामिल किया गया तो हमारे आरक्षण और अधिकारों पर असर पड़ेगा।

यह संविधान और परंपरा के खिलाफ कदम है। केंद्र सरकार को इसे तुरंत वापस लेना चाहिए, नहीं तो राज्यभर में आंदोलन होगा।

धरना स्थल पर झंडे, बैनर और पोस्टर लिए हुए प्रदर्शनकारी।

महिलाएं पारंपरिक परिधान में तीर-धनुष लेकर नृत्य करती हुईं।

पुलिस बल की तैनाती और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद।

धरना के दौरान आदिवासी सेंगेल अभियान, झारखंड आदिवासी महासभा, हो जनजाति समाज महासंघ और अखिल भारतीय आदिवासी परिषद समेत कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आदिवासी समाज की भावनाओं को नज़रअंदाज करने का आरोप लगाया।

धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ चांडिल के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि कुड़मी समाज को एसटी सूची में शामिल किया गया, तो आदिवासी समाज सड़क से संसद तक विरोध करेगा।

हालांकि धरना शांतिपूर्ण रहा, लेकिन प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। चांडिल में आदिवासियों का यह प्रदर्शन राज्यभर में उभरते विरोध की एक झलक माना जा रहा है।

आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट हुआ जनजातीय समाज।






गालूडीह क्षेत्र के गुढ़ाझोर और काशपानी में छापेमारी—5 भट्ठियाँ नष्ट, 1150 किलो जावा महुआ और 57 लीटर चुलाई शराब बरामद

घाटशिला : अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला एवं सहायक आयुक्त उत्पाद, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर आगामी घाटशिला उपचुनाव के मद्देनज़र बुधवार को उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गालूडीह थाना क्षेत्र के गुढ़ाझोर एवं काशपानी इलाके में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया।


निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में कुल 5 अवैध चुलाई शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। मौके से लगभग 1150 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट किया गया तथा 57 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई।


भट्ठी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अवैध कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद मो. गुफरान, जिला पुलिस बल एवं गृह रक्षक दल सक्रिय रूप से शामिल रहे।






बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

घाटशिला उपचुनाव को लेकर डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में बैठक, निष्पक्ष मतदान की तैयारी तेज

आगामी घाटशिला उपचुनाव को लेकर कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।


बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई।

डीआईजी किस्पोट्टा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। सीमा क्षेत्रों में संयुक्त गश्ती, सघन जांच, निगरानी और संवेदनशील केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।

बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, और पड़ोसी जिलों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि झारखंड–ओडिशा सीमा से सटे क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

डीआईजी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस का साझा उद्देश्य है कि घाटशिला उपचुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो।





बहरागोड़ा:-विद्युत शक्ति उप केंद्र 132/33 में आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु 9 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से रात 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले विद्युत शक्ति उप केंद्र 132/33kb में आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 9 अक्टूबर ( गुरुवार ) को सुबह 9:00 बजे से रात 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, धालभूमगढ़ के सहायक अभियंता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्य भविष्य में सुचारु और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस दौरान बहरागोड़ा, गम्हरिया, दांडडीह, पूर्वांचल, पीरू, जीतू, पिता जोड़ी, दारिशौल, घासपदा,कुम्हारडूबी फीड़र प्रभावित रहेंगे।अधिकारियों ने बताया कि कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो। साथ ही, उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे बिजली आपूर्ति की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या और आवश्यक कार्यों की योजना बनाएं।

 अधिक जानकारी के लिए।

राजनगर - श्री श्री मां लक्ष्मी पूजा कमेटी राधानगर के द्वारा तीन दिवसीय मां लक्ष्मी पूजा धूमधाम से हुआ समापन।

राजनगर प्रखंड के अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के गांव राधानगर में श्री श्री मां लक्ष्मी पूजा कमेटी द्वारा तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा धूमधाम से हुआ समापन।धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा भक्ति एवं आस्था के साथ धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ लक्ष्मी देवी का आवाह्न कर पूजा की गई। आसपास दूरदराज के सैकड़ों महिलाएं निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये। परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये। जो सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं उसे कभी भी धन सुख समृद्धि की कमी नहीं होती है।



कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन कर हजारों भक्तों को खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया। 

कार्यक्रमों को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष - शंकर सोय , सचिव - निरू आचार्य , कोषाध्यक्ष - सपन मंडल सदस्य- विभिषण मंडल , गंगाराम हेंब्रम , सनाराम सोय , शम्भू गागराई , दुर्गा गागराई , सालों सोय ,निपेन मंडल , पंकज मंडल , बांका कैर्वत , दीपक पुरती , केदार सोय , बासन सोय , ताला सोय , चंद्रशेखर महतो , मनसा महतो , विमल महतो , नकुल महतो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।






ईचागढ़ पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, छह अपराधी गिरफ्तार – देशी पिस्तौल, गोलियां व मोबाइल बरामद

ईचागढ़ (सरायकेला-खरसावाँ), 8 अक्टूबर: ईचागढ़ थाना क्षेत्र में हुई तीन लाख रुपये की लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी पिस्तौल, जिंदा गोलियां, मोबाइल फोन, लैपटॉप और नगद ₹11,900 बरामद किया है।



घटना 29 सितंबर 2025 की शाम की है, जब वादी फालगुनी गोप, पिता राधेश्याम गोप, ग्राम आगशिया निवासी — जो बैंक ऑफ इंडिया चौका शाखा के बैंक मित्र हैं — बैंक से ₹3,00,000 निकालकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम बासाहातू के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया और उनके सहयोगी दुर्गा उरांव पर हमला कर नगद रुपये लूट लिए।


इस घटना के संबंध में ईचागढ़ थाना कांड संख्या 69/2025, दिनांक 29.09.2025, धारा 309(4)/311 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश पर थाना प्रभारी पु०अ०नि० विक्रमादित्य पाण्डेय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। दल में पु०अ०नि० हीरालाल कुमार, पु०अ०नि० विश्वजीत तिवारी और सशस्त्र बल शामिल थे।

तकनीकी निगरानी और मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस ने निम्नलिखित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया —

1. अमित कुमार महतो (28 वर्ष) पिता बनबिहारी महतो, ग्राम हुण्डी

2. कमलेश महतो (27 वर्ष) पिता जयदेव महतो, ग्राम रुगड़ी, टोला उलीडीह, थाना ईचागढ़

3. ज्योतिलाल महतो उर्फ ज्योति (26 वर्ष) पिता दुर्गा चरण महतो, ग्राम डुगरीडीह, थाना चौका

4. राजेश नामता (28 वर्ष) पिता नरेश नामता, ग्राम डैम कॉलोनी घोड़ानेगी, थाना चाण्डिल

5. संजय दास (30 वर्ष) पिता गुरुपदो दास, ग्राम आदरडीह, थाना नीमडीह

6. अभिराम कुम्हार (19 वर्ष) पिता रोहिन चन्द्र कुम्हार, ग्राम बोहरीडीह, थाना नीमडीह

बरामदगी:-

1 देशी पिस्तौल

4 जिंदा गोली

8 मोबाइल फोन

1 लैपटॉप

₹11,900 नकद

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास:

●ज्योतिलाल महतो उर्फ ज्योति – सोनाहातु थाना कांड सं. 29/2023

●राजेश नामता – तिरुलडीह थाना कांड सं. 19/2024 एवं अन्य

●संजय दास – चाण्डिल थाना कांड सं. 216/2021, जीआर 1290/16, जीआर 458/2017, एवं आरआईटी आदित्यपुर थाना जीआर 1213/2017

पुलिस अधीक्षक ने छापामारी दल के सदस्यों की तत्परता और कुशलता की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि शेष फरार अपराधियों की तलाश जारी है।






बहरागोड़ा:-व्यक्तिगत मर्यादा से ऊपर नहीं राजनीति” — डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने भाजपा जिला अध्यक्ष को दी कड़ी चेतावनी.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा :- झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने एक निजी साक्षात्कार में हाल के राजनीतिक बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति का स्तर इतना नहीं गिरना चाहिए कि किसी के परिवार की मर्यादा पर ही सवाल उठाए जाने लगें। चंडी चरण कुणाल पर राजनीति से जुड़े कितने भी आरोप सकते हैं लेकिन बिना तथ्य जाने उनके स्वर्गीय भाई और पुत्र के रिश्ते के बारे में की गई ओछी टिप्पणी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। डॉ. षड़ंगी ने कहा — “राजनीतिक द्वेष की पराकाष्ठा तब दिखती है जब कोई अपनी सीमाएं लांघकर परिवारों की मर्यादा तक पर टिप्पणी करने लगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंडी चरण साव ने जो बयान मेरे परिवार और विशेष रूप से मेरे पुत्र कुणाल के संबंध में दिया है, वह न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि असत्य और निराधार भी है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पुत्र कुणाल अपने चाचा से उनके लगभग छह महीने तक चले ईलाज के दौरान दिल्ली और मुंबई एक नहीं कई बार मिलने गए थे, और यह तथ्य सार्वजनिक रूप से प्रमाणित है। उनके भाई ने जब अंतिम साँस ली तब भी कुणाल मुंबई में उनके साथ थे। डॉ. षड़ंगी ने कहा कि श्री साव द्वारा दी गई भ्रामक और अनर्गल टिप्पणियाँ न केवल उनके पुत्र बल्कि उनके स्वर्गीय भाई और पूरे परिवार की गरिमा को ठेस पहुँचाती हैं। पूर्व मंत्री ने भाजपा जिला अध्यक्ष को 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक माफी माँगने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो वे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। डॉ. षड़ंगी ने कहा — “राजनीति विचारों की होनी चाहिए, व्यक्तिगत हमलों की नहीं।”

बहरागोड़ा:-श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया..............


बहरागोड़ा संवाददाता 

 बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत वृंदावनपुर गांव में सद्गुरु श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंसा देव का एक दिवसीय पूर्णमासी सत्संग मनाया गया। सत्संग पूरे ग्रामीणों मिलकर शनिवार को मनाया गया। सुबह प्रभाती कीर्तन के साथ अधिवास के बाद पूजा-अर्चना, आरती वंदना समेत भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस संबंध में श्री श्री निगमानंद के भक्तों ने बताया कि सदगुरु स्वामी निगमानंद जी का पूर्णमासी उत्सव मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ अधिवास के साथ किया गया। सुबह गीता चंडी पाठ, ठाकुर जी का आवाहन, सूर्योदय से सूर्यास्त तक अखंड जयगुरु नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। धर्मसभा का आयोजन किया गया। धर्मसभा के अतिथि के रूप में देवशानंद सरस्वती उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा श्री श्री निगमानंद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। दोपहर को महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। शाम को आरती भजन, कीर्तन, पूजा-अर्चना, विदाई संगीत के साथ महोत्सव का समापन किया गया। इस मौके पर आयोजन को सफल बनाने के लिए,देवाशीष प्रधान,मोतीलाल प्रधान, कल्याण प्रधान,तापस प्रधान,नीलकमल प्रधान, आशीष सेन, रोहित सेन समेत वृंदावनपुर गांव के ढेर सारे लोग उपस्थित थे।

आदित्यपुर: लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

श्री चित्रांश महापरिवार कल्याण समिति, एमआईजी कॉलोनी, आदित्यपुर-2 के तत्वाधान में बुधवार की शाम 4 बजे श्री चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और योगदान को याद करते हुए अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक रंजन प्रदीप, अध्यक्ष भैया सूरज भूषण प्रसाद, उपाध्यक्ष गुंजन नन्दन सहाय, महासचिव मधुकर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष धीरज सिन्हा, भैया अरविंद सिन्हा, मनोज सिन्हा एवं ज्ञान रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और एकता के संकल्प को दोहराया गया।






Breaking