Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुधवार, 31 दिसंबर 2025
बाघिन मेघना बनी मां, टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में खुशियों की दहाड़
गम्हरिया: अचानक बंद हुई गम्हरिया की स्ट्रेट बार मिल, मजदूरों ने किया गेट जाम
सड़क दुर्घटना में दो महिला गंभीर व दो युवक आंशिक रूप से घायल, बेहतर इलाज के लिए रेफर
मनोहरपुर: मनोहरपुर–उन्धन मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दो युवक आंशिक रूप से जख्मी हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलपोटका निवासी 20 वर्षीय लक्ष्मी महतो एवं 20 वर्षीय बेबी महतो स्कूटी पर सवार थीं, जो गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं स्कूटी चालक 25 वर्षीय सूदन महतो तथा बाइक चालक ग्राम मधुपुर निवासी 22 वर्षीय संजय महतो उर्फ कालिया को आंशिक चोटें आई हैं।
बताया गया कि मनोहरपुर धानापाली मुख्य मार्ग पर उन्धन स्थित निर्मल चौक के समीप एक तीखे मोड़ पर अचानक बाइक और स्कूटी में टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों गंभीर रूप से घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।
मनोहतपुर में अखंड रामायण मानस पाठ का शुभारंभ, श्रद्धालुओं में उत्साह
मनोहतपुर : श्री संत नरसिंह आश्रम समिति के तत्वावधान में संत नरसिंह आश्रम सूर्य मंदिर परिसर में मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अखंड रामायण मानस पाठ का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कलश घट स्थापना, विधिवत पूजा-अर्चना एवं संकल्प के साथ की गई।
अखंड मानस पाठ में शामिल प्रकांड विद्वान आचार्यों द्वारा निरंतर रामकथा का पाठ किया जा रहा है। आयोजन की पूर्णाहुति बुधवार को पूर्वाह्न के बाद संपन्न होगी, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस धार्मिक अनुष्ठान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय पुरोहित समाज के सदस्य तथा धर्मप्रेमीजन उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं।
मनोहरपुर में आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भुबने एफसी जमशेदपुर बना विजेता
मनोहरपुर : 30 दिसंबर (झारखंड) पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के मनीपुर मैदान में स्व. रामचरित्र गोप की स्मृती पर आयोजित आरसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तत्वाधान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह मंगलवार को संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और स्थानीय प्रेस पब्लिक के बीच मैत्री मैच खेला गया।
1-0 गोल से प्रेस पब्लिक जीत हाशिल की। समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत मांझी अतिविशिष्ट अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादेव विशिष्ट अतिथि बीडीओ शक्तिकुंज,थाना प्रभारी एमियल एक्का,एसआई मंयक कुमार,मुखिया पूजा कुजूर,मुखिया अशोक बंदा, मुखिया ओनामी कोड़ा,मुखिया एल्विना कंडुलाना उपस्थित रहे।
पुरुष वर्ग फुटबॉल का फाइनल मुकाबला एसएनएस गोविंदपुर एवं भुबने एफसी जमशेदपुर के बीच खेला गया। निर्धारित समय में दोनों टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद पेनाल्टी शूट कराया गया जिसमें भुबने एफसी जमशेदपुर की टीम 3-1 से विजेता बनी। प्रथम स्थान पर रहे विजेता भुबने एफसी टीम को ट्रॉफी,जर्सी के साथ नगद एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे स्थान पर रहे उपविजेता टीम एसएनएस गोविंदपुर को ट्रॉफी,जर्सी और नगद इनाम सत्तर हज़ार रुपये दिए गए साथ ही तृतीय स्थान पर रहे यूसी तरतरा को एवं चतुर्थ स्थान पर विंग्स स्पोर्टिंग बंडामुंडा रहे। तृतीय विजेता को तीस हज़ार रुपए,ट्रॉफी,जर्सी एव चतुर्थ विजेता को पच्चीस हज़ार रुपये नगद इनाम के रूप में ट्रॉफी व जर्सी प्रदान किए गए। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी मेन ऑफ़ दा मैच,मेन ऑफ़ डा सीरिज़ और बेस्ट गोलकीपर को पुरस्कृत करने हुए नगद इनाम और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का स्वागत गाजे बाजे के साथ मंच पर विराजमान कराया। साथ ही समापन खेल समारोह का विधायक,जिला परिषद उपाध्यक्ष,बीडीओ,थाना प्रभारी, मुखिया,पंचायत प्रतिनिधि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक जगत माझी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा खेल के क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है।
जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने खेल के क्षेत्र में पुरुष वर्ग एवं विशेषकर महिलाओं की भागीदारी को सुखद बताया। वहीं बीडीओ शक्तिकुंज ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। जबकी फुटबॉल टूर्नामेंट समापन समारोह का संचालन अश्वनी बघेल,द्वारिका दास,डॉक्टर दिलीप महतो के द्वारा किया गया। इस मौके पर संतोष महतो,सीताराम गोप,यशवंत कटियार,चंचल रवानी चीकू,सुदर्शन सांडिल,मानुएल बेक,बंधना उरांव, निखिल साह ,विक्रम सिंह, मो.उमर,वशिष्ठ यादव,संतोष पांडे,संजीव गंताइत,राजू सिंह,मोटाई बांकिरा,राजकुमार लोहार,इंदु हेम्ब्रोम,सावन धनवार, संजय समद,अमर महतो आयोजन समिति के सदस्य भीम सांडिल, सागर सांडिल,गोपी कच्छप,जगन्नाथ कच्छप,सूरज हुरद,राकेश दास टुन्नू समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित रहे।
मंगलवार, 30 दिसंबर 2025
राँची कड़ाके की ठंड को देखते हुए रांची नगर निगम ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है. सोमवार को नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे. नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव खुद मौके पर मौजूद रहे और लोगों को कंबल दिए. उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, यही नगर निगम का प्रयास है. ठंड खत्म होने तक यह राहत अभियान लगातार चलता रहेगा. प्रशासक ने बताया कि शहर में कुल 10 जगहों पर आश्रय गृह बनाए गए हैं. यहां जरूरतमंद लोग रात में सुरक्षित रह सकते हैं और ठंड से बचाव की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सड़क पर रहने वाले बेघर लोगों को खोजकर सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चलाया जा रहा है. जरूरत को देखते हुए दो और अस्थायी आश्रय गृह भी तैयार किए गए हैं. इस दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार ने भी जरूरतमंदों को कंबल बांटे. कंबल मिलने से लोगों को काफी राहत मिली और उन्होंने नगर निगम व जिला प्रशासन का आभार जताया.
कड़ाके की ठंड को देखते हुए रांची नगर निगम ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है. सोमवार को नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे.
नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव खुद मौके पर मौजूद रहे और लोगों को कंबल दिए. उन्होंने कहा कि ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति ठिठुरने को मजबूर न हो, यही नगर निगम का प्रयास है. ठंड खत्म होने तक यह राहत अभियान लगातार चलता रहेगा.
प्रशासक ने बताया कि शहर में कुल 10 जगहों पर आश्रय गृह बनाए गए हैं. यहां जरूरतमंद लोग रात में सुरक्षित रह सकते हैं और ठंड से बचाव की व्यवस्था की गई है.इसके अलावा सड़क पर रहने वाले बेघर लोगों को खोजकर सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए रेस्क्यू अभियान भी चलाया जा रहा है. जरूरत को देखते हुए दो और अस्थायी आश्रय गृह भी तैयार किए गए हैं.
इस दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार ने भी जरूरतमंदों को कंबल बांटे. कंबल मिलने से लोगों को काफी राहत मिली और उन्होंने नगर निगम व जिला प्रशासन का आभार जताया.
गलती से ट्रेन में चढ़ा नाबालिग लोहरदगा पहुंचा, आरपीएफ ने किया रेस्क्यू
लोहरदगा : लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता से एक नाबालिग बच्चा सुरक्षित मिला। बच्चा गलती से रांची से ट्रेन संख्या 68037 में सवार होकर लोहरदगा पहुंच गया था। 28 दिसंबर को आरपीएफ पोस्ट लोहरदगा के अधिकारी और स्टाफ नियमित निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर अकेला बैठा बच्चा देखा गया।
पछताछ में बच्चे ने अपना नाम निखिल कुमार साहू, उम्र 6 वर्ष बताया। आरपीएफ ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद बच्चे को कानूनी औपचारिकताओं के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर नितीश कुमार को सौंप दिया गया। अब बच्चा अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है
राँची।ओरमांझी थाना के मलखाने में रखे 200 केजी गांजा को चूहें खा गये।
गांजे के साथ पकड़े गये अभियुक्त को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। चूहें के गांजा खाने के मामले में पुलिस कुछ भी बताने से बचती नजर आ रही हैं।
गांजा साल 2022 में पुलिस द्वारा एनएच 33 पर बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की तलाशी के दौरान पकड़ाया था। गांजा तस्करी मामले में बिहार के वैशाली जिला के वीरपुर गांव का रहने वाला युवक पकड़ा गया था।
चूहों द्वारा 200 किलो गांजा खाने की बात पुलिस ने खुद कोर्ट में कबूल किया हैं।
एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस से भिड़े संतोष चौहान को भेजा गया जेल
धनबाद : रविवार की रात्रि एंटी क्राइम चेकिंग के क्रम मे संतोष चौहान पिता कैलाश चौहान पता गोधर 06 नंबर थाना केंदुआडीह जिला धनबाद को पुलिस के कर्तव्य निष्पादन के दौरान दुर्व्यवहार करने,धमकी देने,नशा में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.बीते रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के आलोक में रात्रि में केंदुआ पुल के समीप एंटी क्राइम चेकिंग लगा हुआ था.इसी क्रम में रात्रि करीब 11 बजे मोटर साइकिल संख्या JH 10 CV9577 के चालक संतोष चौहान को जांच हेतु रोका गया तो वे भागने का प्रयास किया.तत्पश्चात जब रोका गया तो वे पुलिस के साथ उलझ गए.जब पु अ नि शिबू कुजूर द्वारा समझाने का प्रयास किए तो उनपर हमला कर दिए.उक्त आरोप में अभियुक्त संतोष चौहान के विरुद्ध केंदुआडीह थाना कांड संख्या 128/25दर्ज कर जेल भेजा गया है.
उपायुक्त ने की अस्पताल से चोरी हुए नवजात शिशु के पिताजी से मुलाकात
*प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता करने का दिया भरोसा*
*पूरे घटनाक्रम की ली विस्तार पूर्वक जानकारी*
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज संध्या अपने आवासीय कार्यालय में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से चोरी हुए तथा पुलिस प्रशासन की तत्परता व त्वरित कार्रवाई से सकुशल व सुरक्षित वापस मिल गए नवजात शिशु के पिताजी से मुलाकात की।
उपायुक्त ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने नवजात शिशु के पिता श्री सलिकराम मरांडी से पूरे घटनाक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उनकी जरूरतें पूछी। साथ ही परिवार को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिया।
उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी हो होना अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रबंधक से बात की। साथ ही कहा कि एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक वृहद कार्य योजना तैयार की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी कोई भी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने नवजात शिशु के पिता एवं उनके रिश्तेदारों को गर्म कपड़े एवं कंबल भी प्रदान किए।मौके पर उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, श्री रमेश टुडू, नवजात शिशु के पिता श्री सलिकराम मरांडी, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया, सुरक्षा नोडल पदाधिकारी सह वरीय प्रबंधक डॉ शेखर सुमन, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम, श्रीमती मीना हेंब्रम व श्री मरांडी के अन्य रिश्तेदार मौजूद थे।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...













































