बहरागोड़ा:-बरसोल थाना क्षेत्र अन्तर्गत पाचाअंडो गांव मे
रावण दहन के अवसर पर हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल बडे़ पैमाने पर संचालित किये जाने से होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए
लोगों वेस्ट बंगाल से आने वाली लोग व आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।सूत्र की हवाले से मिली जानकारी की
हब्बा-डब्बा जैसे जुआ का खेल का संचालन
वेस्ट बंगाल की भामाल गांव के व्यक्ति वो जुआ माफिया सात पाचाअंडो निवासी आलोक नायक द्वारा संचालित कराया जा रहा है। सबसे बडी़ बात यह है कि पाचाअंडो में मकर के उपलक्ष में रावण दहन होता है वो दो दिन मेला का आयोजन होता है दो दिन नियमित रुप से यह जुआ का खेल खुलेआम संचालित किया जा रहा है। जुआ खेलने आसपास व दूर-दराज गांवों के ग्रामीणों के अलावे भारी तादाद में युवा आ रहे हैं। ये ग्रामीण अपना कृषि व वन उत्पादों को बेच जो पैसा प्राप्त होता है वह हब्बा-डब्बा जुआ के खेल में मोटी जीत प्राप्त करने के लालच में हार चले जा रहे हैं। इससे इनकी आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुंच रहा है। कई लोग पैसे हारकर परिवार के साथ घरेलू हिंसा कर रहे हैं तथा कुछ लोग चोरी व अन्य छोटे अपराध की ओर अग्रसर हो रहे हैं। हब्बा-डब्बा संचालक प्रतिदिन के खेल में पाचाअंडो
जैसे गांव मे 70-90 हजार रूपये तक की कमाई किया जा रहा है। ग्रामीणों ने जुआ के इस खेल को हर हाल में बंद कराने हेतु पुलिस अधिकारियों से अपील किया है।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 30 जनवरी 2026
गुरुवार, 29 जनवरी 2026
बहरागोड़ा:-गुहियापाल ग्राम पंचायत में बाबा सत्यनाथ शिव मंदिर में भव्य कलश यात्रा, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम..........
कलश यात्रा के दौरान पूरा वातावरण “हरि नाम” और भक्ति गूंज उठा। पुरुष, महिलाएँ, युवा एवं बुजुर्ग—सभी श्रद्धालु अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ इस पावन यात्रा में शामिल हुए। ढोल-मंजीरों की ध्वनि और हरि नाम संकीर्तन ने यात्रा को और भी दिव्य बना दिया।
इस पाँच दिवसीय धार्मिक आयोजन में न केवल ग्रामवासी, बल्कि दूर-दराज़ क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली।भक्तों की भारी भीड़ उमड़ा इस बात का प्रमाण है कि बाबा सत्यनाथ के प्रति लोगों की आस्था कितनी गहरी और अटूट है।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के सदस्यों और ग्रामवासियों के आपसी सहयोग से लगभग 5000 श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं अन्न वितरण का भी भव्य आयोजन किया गया, जो ग्राम की सामूहिक एकता और सेवा भावना को दर्शाता है।
बुधवार, 28 जनवरी 2026
हिंद एकता सामाजिक संस्था का भव्य मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन
जमशेदपुर: कदमा स्थित जी.पी. क्लब हाउस में मंगलवार को हिंद एकता सामाजिक संस्था, जमशेदपुर की ओर से एक भव्य मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और सद्भावना को और अधिक मजबूत करना बताया गया।समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने पारंपरिक लिट्टी-चोखा के साथ का आनंद लिया और आयोजन की सफलता के लिए संस्था एवं आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मौके पर घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, पूर्व सांसद सुमन महतो, जिला पर्षद अध्यक्ष बारी मुर्मू ,समाजसेवी ज्योति सिंह, कदमा के विधायक प्रतिनिधि अनुज चौधरी, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशांत सिंह, महासचिव परमजीत सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नट्टू झा, धर्मेंद्र सोनकर, भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, जुगसलाई गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य हरविंदर सिंह बिट्टू, ट्यूलाडूंगरी गुरुद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, झामुमो के वरिष्ठ नेता बबन राय, भाजपा नेता शंकर रेड्डी, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ,झामुमो के युवा नेता सनी सिंह, अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, समाजसेवी चंचल भाटिया, ट्रक टेलर संगठन के अध्यक्ष जसबीर सिंह, समाजसेवी विकास सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, झामुमो नेत्री कमलजीत गिल, आदि कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा टाटा कंपनी के माल ढूलाई के कार्य करने वाले 7 हजार ड्राइवरों के अधिकार की मांग को लेकर आगामी 11 फ़रवरी को चक्का जाम हड़ताल किया जायेगा
जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन के द्वारा टाटा कंपनी के माल ढूलाई के कार्य करने वाले 7 हजार ड्राइवरों के अधिकार की मांग को लेकर आगामी 11 फ़रवरी को चक्का जाम हड़ताल किया जायेगा, और कंपनी के प्रोडक्सन को ठप्प किया जायेगा, इसकी तैयारियों को लेकर यूनियन ने बुधवार को ड्राइवरों के साथ बैठक की, जहां सभी ड्राइवरों ने अपने हक़ के लिए आंदोलन करने की रणनीति बनाई, यूनियन अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने बताया की झारखण्ड सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन ड्राइवरों को नहीं दिया जाता हैँ, कंपनी पार्किंग की स्तिथि नरकीय हो गई हैँ, मेडिकल के नाम पर पार्किंग में ड्राइवरों से अवैध वसूली की जा रही हैँ, वहीँ मजदूरों के वेतन को ताक पर रखकर टेंडर निकाला गया हैँ, इन तमाम मुद्दों के खिलाफ टाटा स्टील पार्किंग, ट्यूब पार्किंग, टिनप्लेट पार्किंग और सीआरएम बारा पार्किंग गेट को जाम कर हड़ताल किया जायेगा.
बाईट ---- जयकिशोर सिंह ( अध्यक्ष)
बहरागोड़ा:-मधुआबेड़ा में सरस्वती के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभाभागियों को पुरस्कृत......
बहरागोड़ा संवाददाता
बहरागोड़ा : प्रखंड के पाथरी पंचायत
के मधुआबेड़ा गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के प्रतिभाभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर, इन आउट, बिस्कुट रेस, सुंई धागा रेस, गणित रेस, मोमबत्ती रेस, शंख ध्वनि प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान रेस, दौड़, चित्रांकन व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर कमेटी के सदस्य शुभजीत धाड़ा,गोविन्द दास जाना, शरत चंद्र मुंडा, पिंकू जाना, आलोक नाथ हेम्ब्रम,अशोक कुमार जाना, देवदत्त बेरा, शांतनु नायेक, दीपक जाना, विश्वजीत सीट, बिजू बेरा, दुर्गा पद मुंडा, दीपक बेरा,रासेश्वर जाना, प्रबीर मण्डल,सुब्रोत बिशाल, देवदत्त विशाल,विकास बिशाल, बिजन षण्ड आदि उपस्थित थे
मंगलवार, 27 जनवरी 2026
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत, जबकी दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हैं । सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच में जुटी
सोमवार, 26 जनवरी 2026
77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जमशेदपुर वन विभाग द्वारा ध्वजारोहन किया गया,
77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जमशेदपुर वन विभाग द्वारा ध्वजारोहन किया गया, जिले के डीएफओ सबा आलम के द्वारा ध्वजारोहन किया गया, मौके पर सिंहभूम आरसीसीएफ स्मिता पंकज उपस्थित रही, सभी ने यहाँ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी, मौके पर आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने कहा की आज के दिन हम सभी संकल्प लेते हैँ की सभी जलाषयों को प्लास्टिक मुक्त एवं प्रदुषण मुक्त जनता की सहभागिता से करेंगे, वहीँ जिले के डीएफओ सबा आलम ने कहा की वर्तमान समय में पशु मानव द्वन्द एक अहम् मुद्दा हैँ और इसे रोकने के दिशा में विभाग सकारात्मक करवाई करेगी.
बाईट ---- स्मिता पंकज ( आरसीसीएफ, सिंहभूम)
बाईट ---- सबा आलम ( डीएफओ, जमशेदपुर)
रविवार, 25 जनवरी 2026
सेंट्रल सिख नौजवान सभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ड्रॉइंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न
सेंट्रल सिख नौजवान सभा, जमशेदपुर के तत्वावधान में आज टेल्को गुरुद्वारा के प्रागंण में पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित ड्रॉइंग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 80 से ज्यादा बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C में विभाजित किया गया था। प्रतिभागियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर आकर्षक एवं रचनात्मक चित्र बनाकर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, हरियाली और पृथ्वी बचाओ जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। निर्णायक मंडल में शहर के हर्षित शर्मा,अमृतांशु सिंह और अमन विभर द्वारा सभी चित्रों का सूक्ष्म अवलोकन किया गया तथा विजेताओं को सराहना पत्र,स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया,साथ ही सभी प्रतिभागियों को सराहना पत्र सह उपहार भेंट कर प्रोत्साहन बढ़ाया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह,महासचिव अमरजीत सिंह,गुरचरण सिंह बिल्ला, सी जी पी सी के सलाहकार सह टिंपलेट यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल,सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रवींद्र कौर,टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान बलविंदर सिंह,पलविंदर कौर, समाजसेवी आरफीन अशरफ,आशा सिंह उपस्थित रही,सभी अतिथियों को आयोजकों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया,सभी अतिथियों ने नौजवान सभा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की,
कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह,आग़ाज़ संस्था के इंद्रजीत सिंह,कार्यक्रम के संयोजक जगजीत सिंह,नौजवान सभा के महासचिव रंजीत सिंह, मनिंदर सिंह,हरप्रीत सिंह,सुरेंद्र सिंह,परमवीर सिंह,जयपाल सिंह आदि का सहयोग रहा
विजेताओं के नाम
ग्रुप A(उम्र 9 तक)
1.हर्षप्रीत कौर
2.वंशित शर्मा
3.लुविका साहू
ग्रुप B(उम्र 10 से 16)
1.खुशी
2.गुरप्रीत कौर
3.रौनक कुमार और मन्नत कौर
ग्रुप C (उम्र 17 से 25)
1. गुरप्रीत सिंह
2. कुमार कौशिक
बहरागोड़ा:-सियालबिंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना.................
बहरागोड़ा संवाददाता
बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सियालबिंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है।जिसमें गाँव स्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखविंदर बेसरा के साथ मारपीट करने और उन्हें बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, सियालबिंदा उच्च विद्यालय परिसर में आरोपियों ने बिना किसी ठोस कारण के प्रधानाध्यापक को स्कूल के नीम के पेड़ में बांध दिया। उनके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित भी किया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था।जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का जाँच किया गया। जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस ने बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 05/26 के तहत BNS की विभिन्न धाराओं और SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया तथा अभियुक्त मानिक बैरा (36 वर्ष),संजय बेरा (32 वर्ष), नन्दलाल बेरा (23 वर्ष) विनोद बेरा (30 वर्ष)तथा नारायण बेरा (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपी ग्राम सियालबिंदा के ही निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि उचित सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर स्थित नाले से रविवार तड़के एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कल्याण नगर स्थित नाले से रविवार तड़के एक युवक का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान आदित्यपुर निवासी राहुल के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार युवक मूल रूप से आदित्यपुर का रहने वाला था और दो दिन पूर्व कल्याण नगर स्थित अपने चाचा-चाची के घर आया था. बीते दो दिनों से वह लापता था. रविवार सुबह उसका शव नाले से बरामद हुआ. युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया है. घटना के बाद इलाके में तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...
-
बहरागोड़ाः के दोपहर को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सोमवार को दोपहर मे एन एच 49 पर कमल होटल के नजदीक कंटेनर की चपेट में आने से डो...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा सात दिवसीय कैंप के चौथे दिन छात्राओं ने घाघीढीह पंचायत क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल...















