आदित्यपुर : 1 मई अंतराष्ट्रीय मजदुर दिवस पर " मजदुर एकता विशाल महारैली " का आयोजन किया गया , जो पुरें आदित्यपुर गम्हरिया औधोगिक क्षेत्र का भ्रमण कर महारैली का आरम्भ सुबह RIT थाना क्षेत्र के मिरूडीह स्थित सिदो कान्हो की प्रतिमा स्थल से आरम्भ हुवी जो RIT मोंड से आदित्यपुर गम्हरिया मुख्य मार्ग होते हुए गम्हरिया थाना मोंड़़ के उपरबेड़ा मैदान मे स्थित मजदुर नेता स्व रतिलाल महतो के प्रतिमा स्थल पर मालायर्पण कर समाप्त हुवी ।
जिला अध्यक्ष सुनील गोराई ने बताया की 1 मई अन्तराष्टीय मजदुर दिवस पर औधोगिक प्रतिठानों मे छुट्टी की घोषणा है, परन्तु जिले के कुछ उधोग द्वारा मजदुरों के दिवस पर भी जबरन कार्य कराए जाने की सुचना पुर्व के वर्षो मे आयी थी, इस वर्ष वैसे औधोगिंक कम्पनी प्रबंधन से निवेदन है की मजदुर दिवस के दिन छुट्टी की घोषणा हो एव वेतन भुगतान भी करें, किसी कारणवश मजदूर दिवस के दिन कंपनी खुली होने की सूचना पाई जाती है तो वें कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ आन्दोलन करेंगे ।
• " मजदुर एकता विशाल महारैली "मे पुरे जिले से 500 से अधिक मजदुर बाइक रैली में भाग लिये जिसमे विशेष तोर पर आदित्यपुर गम्हरिया औधोगिक क्षेत्र के अधिक से अधिक मजदुरों को रैली मे विशेष आमत्रिंत किये गये थे । मौके पर जिला अध्यक्ष सुनील गोराई, जिला महासचिव सनत सिह सरदार ,सुरज लोहार, कृष्णा महतो, गणेश टुडु, सुनील हेम्बम, समीर टुडु उपस्थित रहे ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें