सरायकेला: नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट सरायकेला के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा चिर-परिचित अंदाज में सफाई मित्रों का सम्मान किया उनसे सम्मान पाकर नगर पंचायत कर्मी गदगद हो गए श्री चौधरी द्वारा सेवादूतों को तिलक चंदन लगाकर व उनपर पुष्प वर्षा करते हुए वंदन किया।
उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे सपनों को साकार व समाज में विकास की गाथा गढ़ने वाले मजदूर/शिल्पकार भाई बहनों को समुचित सम्मान, उचित मजदूरी, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड व अन्य सुविधाएं दिलाने के लिए वे प्रतिबद्ध है पिछले दिनों श्री चौधरी के प्रयासों से न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी हुई जिससे लगभग हर मजदूर को ₹1500 महीना का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
मजदूर दिवस का दिन उन सभी श्रमिकों और मजदूरों को समर्पित है जो कड़ी मेहनत करके समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान देते है। मजदूर दिवस का मुख्य उद्देष्य मजदूरों अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें सम्मान देना है। मजदूर राष्ट्र की रीढ़ है। उनका परिश्रम ही उद्योगों, कृषि, निर्माण और अन्य क्षेत्रों की गति देता है। मौके पर उपस्थित महेश जारिका,नगर प्रबंधक मानस पट्टनायक, प्रहलाद कुमार साहू, श्यामसुन्दर कामिला, धीरेन्द्र सतपथी, रत्नेश्वर पटनायक, रोहित कुमार साहु,लालू प्रसाद महतो, समीर कुमार रजक, बबन कुमार, अर्जुन गोप एवं काफी संख्या में सफाईमित्र मौजूद थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें