बहरागोड़ा: बृहस्पतिवार को प्रखंड क्षेत्र के एन एच 18 किनारे अवस्थितन वन विश्रामगार परिसर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चाकुलिया में बने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व बांग्लादेशी घुसपैठ के विषय के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. वहीं इन विषयों पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ को कई सारे दिशा निर्देश दिए. साथ ही इस विषय पर उन्होंने कहा पूरे झारखंड में इन दिनों जनसांख्यिकी भारी बदलाव हो गया है. जिसका मुख्य कारण बांग्लादेशी घुसपैठ का बड़ा रफ़्तार से वृद्धि होना . यदि समय पर समाज को अगर नहीं जगाएंगे तो जन आंदोलन कैसे होगी. बहुत जल्दी यह चर्चा का विषय बन गया. बहुत ही बड़ा जन आंदोलन होने में इससे देर नहीं है. चाकूलिया जैसे जगह जहाँ पर जन्म प्रमाण बनाया गया वहां पर उस समुदाय का संख्या न के बराबर.लेकिन तीन हजार जन्म प्रमाणपत्र बनना काफी दुःखद विषय है. इसलिए पूरा झारखंड में एक जन आंदोलन करके बांग्लादेशी घूसपैठ एवं धर्म परिवर्तन को भी हाल में रोकना पड़ेगा. जिसके लिए बिना जन आंदोलन के यह संभव नहीं है. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंडी चरण साऊ,सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि,सौमित्र ओझा,
राजकुमार कोर,श्रीबतसो घोष,गौरी शंकर महतो, पिक्लु घोष, चंदन सीट, श्याम दे, कृष्ण पाल राजकुमार कोर आदि उपस्थित थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें