Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 1 मई 2025

सरायकेला:-घोड़ालांग गाँव में राधा-कृष्ण मंदिर के निर्माण को लेकर किया भूमि पूजन,श्रद्धालुओं में खुशी....

सरायकेला संवाददाता:- सुशील कुमार


सरायकेला प्रखंड अंतर्गत घोड़ालांग गांव में कल राधा कृष्ण मंदिर निर्माण को लेकर पंडित दीनदयाल मिश्रा , पं चित्रसेन मिश्रा , पं मंगल कुमार मिश्रा ने विधिवत भूमि पूजन कराया। वैदिक मंत्रोच्चार से गांव में माहौल भक्तिमय हो गया है। भूमि पूजन देखने के लिए काफी संख्या में गांव के लोग पहुंचे हुए थे। भूमि पूजन घोड़ालांग गाँव के घासीराम महतो एव उनके धर्म पत्नी पूर्णिमा महतो ने की।भूमि पूजन के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।अनुभवी राजमिस्त्री के हाथों मंदिर बनाया जाएगा ।बताते चलें कि यह मंदिर श्रीमद्भागवत महापुराण यज्ञ की दिव्य यज्ञ स्थल में ही बनाई जा रही है।जिसमें श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधा उपलब्ध होगी।निर्माण समिति मंदिर को बेहतर लुक देने की तैयारी है। मौके पर भद्रनाथ महतो, जगदीश महतो, गुरुप्रसाद महतो, हीरालाल दास, घासीराम महतो, पंचानन महतो, नंदलाल उरांव, कृष्ण चंद्र उरांव, भृगु महतो, सनत उरांव, हेमंत महतो, रायबु गोप, विमल सरदार, अरविंद सरदार समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें